28/12/2023
🙏 *मिशन स्व. बुद्दीप्रकाश सैनी* 🙏
ग्राम- शेषा
जिला सवाई माधोपुर (राज.)
बहुत दुखद घटना 😭😭😭 स्व. बुद्धिप्रकाश सैनी उम्र 25 जो बीपीएल परिवार से था जिसकी बिजली करंट से मौत हो गई है जिनकी मृत्यु दिनाक 26/12/2023. को मृत्यु हो गई ! जो मेहनत मजदूरी करके कच्चे घर में परिवार का जीवन यापन कर रहा था, उसके परिवार में उसकी धर्मपत्नी दिलभर (23) व दो पुत्र दीपांशु (3)और हिमांशु (1साल) का है वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे लेकिन अचानक अब बुद्धिप्रकाश सैनी की मृत्यू हो जाने से परिवार बेसहारा हो गया और विधवा के पीहर पक्ष में सहारा देने वाले माता और पिता पहले से ही गुजर गए थे😭😭😭
अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है, विधवा मां गरीब परिवार का पालन–पोषण करने में असमर्थ हो गई!!
इस परिवार में एकमात्र कमाने वाला प्रकृति ने छीन लिया है इस पीड़ित परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा, इसके परिवार की स्थिति बहुत दयनीय है। इस विकट घड़ी में परिवार को आप सभी भाइयों के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है, आप सभी भाइयों द्वारा इस पीड़ित परिवार की छोटी सी मदद, इस परिवार के लिए वरदान साबित हो सकती हैं।
आप सभी के सहयोग से ये मासूम विधवा मां के परिवार का भविष्य सुरक्षित होगा , इस मिशन में सभी साथी मिलकर 10, 20, 50, 100, 200 या 500......... अधिक यथा शक्ति मदद जरूर करे🙏
मानवता के नाते आप सभी भामाशाह व सहयोगकर्ताओ से निवेदन है कि इस मिशन को सफल बनावे।
आप अपनी सहयोग राशि इस अकाउंट में डाले👉🏻 NAME दिलभर देवीAC.41180100013070
IFSC CODE BARBOBGBXX
DINESH SAINI
पेटीएम नम्बर 7877293051
Phone pay 7877293051
Google pay 7877293051
ACCOUNT NUMBER 👉45788100007102👈
IFSC CODE 👉BARBOKHERDA