28/07/2025
पुरातन समय तलाक जैसा शब्द कही प्रचलित नहीं था लेकिन आज यह हमारे समाज का अभिन्न अंग बन गया है।
https://youtu.be/6v30lzsHl0g
एक ऐसी सामाजिक बुराई बन गई है जिसको लेकर वीरेंद्र कुमार गोयल ने एक किताब लिखी है जिसका नाम है तलाक एक व्यथा और इसी किताब से प्रेरित होकर उन्होंने इस पर बन्टी कुमार मित्तल के निर्देशन में एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया।
इसी क्रम में फिल्म के पोस्टर का विमोचन हाथोज धाम प्रमुख हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य जी द्वारा किया गया। फिल्म को लेकर बालमुकुंदाचार्य जी ने अपने विचार भी प्रकट किये।
साथ ही माँ लक्ष्मी देवी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रंगीलो लहरियो कार्यक्रम में भी इस फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया।
जहाँ इस फिल्म के लेखक और निर्माता वीरेंद्र कुमार गोयल एवं फिल्म निर्देशक बन्टी कुमार मित्तल ने सभी के समक्ष फिल्म के संबंध में जानकारी साझा की।
फिल्म के पोस्टर लोंच के दौरान मक्खन लाल कांडा जी और श्याम बिहारी जी सिंघल एवं अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे
इंटरव्यू, कवरेज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9314455666
Like, Share & Subscribe