Reet 2025

Reet 2025 Join to this group
(1)

DSSSB TGT (Urdu) Post Code 809/24 Result
29/08/2025

DSSSB TGT (Urdu) Post Code 809/24 Result

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 (कुल 53749 पद) : Exam Date : 19 से 21 सितंबर 2025 ...
27/08/2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 (कुल 53749 पद) : Exam Date : 19 से 21 सितंबर 2025 ✅ Rajasthan update

RSSB ग्राम विकास अधिकारी/VDO सीधी भर्ती-2025 (कुल 850 पद) संशोधित Exam Date : 02 नवंबर 2025 ✅

26/08/2025

AI Impact Summit 2026 का आयोजन किस देश में किया गया?
A) अमेरिका
B) चीन
C) भारत
D) रूस

*बड़ी खबर -**सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त रहे बी सुदर्शन रेड्डी होंगे इंडिया गठबंधन के उपर...
20/08/2025

*बड़ी खबर -*

*सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त रहे बी सुदर्शन रेड्डी होंगे इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार!*

पटवारी परीक्षा देने जा रही युवती का भीषण सड़क हादसा, साथी युवक की मौके पर मौत – युवती गंभीर घायल ! बिलोची (जयपुर)। पटवार...
17/08/2025

पटवारी परीक्षा देने जा रही युवती का भीषण सड़क हादसा, साथी युवक की मौके पर मौत – युवती गंभीर घायल ! बिलोची (जयपुर)। पटवारी की परीक्षा देने जा रही मिंटू गुर्जर (पुत्री ढोकल गुर्जर), निवासी धाउपुरा मुंडला (जमवारामगढ़ )का हादसा बिलोची के पास हुआ जब वह मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर) पर सवार होकर परीक्षा केंद्र की ओर जा रही थी। स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर । हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिंटू गुर्जर गंभीर रूप से घायल । उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से कांवटिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

*📢 महत्वपूर्ण अपडेट – बालिका प्रोत्साहन योजना में बड़ा बदलाव**✍️ शिक्षा विभाग ने इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का नाम बदल...
16/08/2025

*📢 महत्वपूर्ण अपडेट – बालिका प्रोत्साहन योजना में बड़ा बदलाव*
*✍️ शिक्षा विभाग ने इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का नाम बदलकर ➡️ ‘पद्माक्षी पुरस्कार’ कर दिया है।*

*💰 पुरस्कार राशि में भारी कटौती*
▪️ 8वीं कक्षा: ₹40,000 से घटाकर ₹25,000
▪️ 10वीं कक्षा: ₹75,000 से घटाकर ₹50,000
▪️ 12वीं कक्षा: ₹1,00,000 से घटाकर ₹75,000

📉 कुल ₹15,000 से ₹25,000 तक की कटौती
📍 जिला और राज्य स्तर पर चयन
📚 8 श्रेणियों में दिया जाता है पुरस्कार
👉 SC, ST, OBC, EWS, दिव्यांग, अल्पसंख्यक, सामान्य, बालिका होनहार

🗓️ 2023-24 में कुल 1238 बालिकाओं को दिया गया पुरस्कार

👧 पुरस्कार दे रहे हैं, यही जमीनत है! – अब बेटियों की मेहनत का मोल कम?

🔖 #पद्माक्षी_पुरस्कार

*📍 शिक्षा जगत | शिक्षा की हर अपडेट सबसे पहले*

15/08/2025

*🚨SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामला*

*⚖️ राजस्थान हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित।*
*🗓 39 दिन लगातार चली सुनवाई — राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी सुनवाई।*

*🕯 आज सभी पक्षों की बहस पूरी हुई।*
*📌 कोर्ट ने सभी को 18 अगस्त तक लिखित बहस देने के आदेश दिए।*

*⏳ फैसला आने में लगभग 1 महीने का समय लग सकता है।*

*📲 अपडेट्स के लिए जुड़े Telegram चैनल से👇🔗

14/08/2025

मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत कब हुई-
1) 1 मार्च 2025
2) 25 मार्च 2025
3) 29 मार्च 2025
4) 1 अप्रेल 2025

📢 दिल्ली PRT एवं TGT अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 🎯💼 DSSSB में जल्द आ सकती है बंपर भर्तीPRT शिक्षक – लगभग 2300-2500 ...
13/08/2025

📢 दिल्ली PRT एवं TGT अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 🎯

💼 DSSSB में जल्द आ सकती है बंपर भर्ती

PRT शिक्षक – लगभग 2300-2500 पद

TGT शिक्षक – लगभग 4400 पद

📅 उम्र सीमा (Age Limit)

PRT (General) – अधिकतम 30 वर्ष

TGT (General Male) – अधिकतम 30 वर्ष

TGT (General Female) – अधिकतम 40 वर्ष (10 वर्ष की आयु छूट सहित)

⚡ 2024 के कुछ बचे हुवे एग्जाम अभ्यर्थियों का परीक्षा कार्यक्रम भी जल्द जारी होने की संभावना
📍 तैयारी में कोई कमी न छोड़ें – यह मौका आपके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है!

12/08/2025

*EducationNews*
💠हरियाणा में सरकारी स्कूल : 14295*

*मरम्मत की जरूरत : 2000 स्कूल*

*⭕अध्यापकों के कुल स्वीकृत पद : 115325*

*🔹कार्यरत अध्यापक -*

*नियमित शिक्षक : 80640*
*गेस्ट टीचर : 11916*
*HKRN : 7110*

*🔹रिक्त पद -*

*जेबीटी : 2557*
*टीजीटी : 4583*
*पीजीटी : 8519*

*🔹कुल रिक्त पद : 15659*

*Join & Share* -

राजस्थान VDO    अब 31 अगस्त  की बजाय 2 नवम्बर 2025 को 1 ही शिफ्ट में आयोजित करवाई जायेगी। ➡️अगर आप परीक्षा में अपीयर नही...
07/08/2025

राजस्थान VDO अब 31 अगस्त की बजाय 2 नवम्बर 2025 को 1 ही शिफ्ट में आयोजित करवाई जायेगी।

➡️अगर आप परीक्षा में अपीयर नहीं होना चाहते तो फॉर्म वापस ले सकते है। फॉर्म वापस लेने की अवधि 5 अगस्त से 7 अगस्त 2025 है।

अगर आप RSSB बोर्ड की 2 परीक्षा में लगातार अनुपस्थित रहते है तो आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा जिसे वापस अनब्लॉक करने के लिए आपको पेनल्टी शुल्क अदा करना पड़ेगा।

धराली गांव , राहत अभी तक नहीं पहुंच पाई ,
07/08/2025

धराली गांव , राहत अभी तक नहीं पहुंच पाई ,

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reet 2025 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reet 2025:

Share

Category