Pushpendra Meena Pushp

Pushpendra Meena Pushp मैंने बहुत जगह यह सोचकर 'सबर' किया है,
होता है, चलता है, दुनिया है, जीना है.. 😜🤘

26/02/2024

हर किसी की जरुरत पर, नंगे पांव पहुंचे हम,
हमारी बारी में, सबके यहां बहुत बारिश हो गई..

01/01/2024

कुछ लोग साल बदलने पर ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे 2024 आते हीं वो जिले का कलक्टर बन जाएंगे।😂

31/12/2023

आज चाय बनाते वक्त उस की याद आई
और फिर अदरक को बहुत कूटा मैंने।❤️☕

31/12/2023

ख़ुद को बदलना सीखो साल तो हर साल बदलता है !!!

20/12/2023

इंसान का इस जीवन का सब से,
कठिन काम इंसानों को पहचानना. !!

02/12/2023

सब कह रहे हैं मैं जीतूँगा..
मैं जीतूँगा.........
मगर लड्डू बनवाने का ऑर्डर कोई नहीं दे रहा है !!!🤫

25/11/2023

झूठ और दिखावा कितने ही तेज़ हो,

मंजिल तक केवल सच ही पहुंचता है...

20/11/2023

World Cup में रिकॉर्ड चाहे जितने टूटे,
लेकिन 142 करोड़ दिल एक साथ टूटे आज।😥

19/11/2023

एक ही तो गर्दन है यार...

उसपे कितने चेहरे उठाए फिरते हो!!

13/11/2023

मैं रिश्तेदारों को Block कर दिया है
Post इधर देखते थे, Comments घर जाके करते थे ।

30/10/2023

अर्ज किया है..
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि, अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!

24/10/2023

राम, तुम्हारे युग का रावण अच्छा था !
दस के दस चेहरे सब बाहर रखता था !!

Address

Jaipur
303908

Telephone

8302759054

Website

https://pushpendrameenapushp.wordpress.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pushpendra Meena Pushp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pushpendra Meena Pushp:

Share