Team Indraj Singh Gurjar Viratnagar

Team Indraj Singh Gurjar Viratnagar ��टीम इंद्राज सिंह गुर्जर विराटनगर ��
��मिशन 2028��

भाई राकेश मीणा को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये।
30/07/2025

भाई राकेश मीणा को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये।

29/07/2025

🦋⃟≛⃝ 𝐒𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧 𝐏𝐢𝐥𝐨𝐭𝄟✮⃝❤ pilot

मेरे  बड़े भाई श्री इन्द्राज गुर्जर जी(पूर्व विधायक, विराटनगर एवं महासचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी)को जन्मदिवस की...
25/07/2025

मेरे बड़े भाई श्री इन्द्राज गुर्जर जी
(पूर्व विधायक, विराटनगर एवं महासचिव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी)
को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

आपका संघर्ष, सेवा और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और जनसेवा के पथ पर निरंतर सफलता प्राप्त हो।
आपका मार्गदर्शन हम सभी को सदैव सही दिशा प्रदान करे।
Indraj Singh Gurjar इंद्राज सिंह गुर्जर

साथियो कल दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग का सम्मेलन होने के कारण मैं दिल्ली में रहूँगा इस वजह से मेरे जन्मदिन पर कोई का...
24/07/2025

साथियो कल दिल्ली में कांग्रेस ओबीसी विभाग का सम्मेलन होने के कारण मैं दिल्ली में रहूँगा इस वजह से मेरे जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाऊँगा। काफ़ी साथियों के कल मुझसे व्यक्तिगत मिलने के लिए फ़ोन आ रहे है, लेकिन दिल्ली में होने के कारण मैं मिल नहीं पाऊँगा। मेरा सभी लोगो से निवेदन है की कल मेरे जन्मदिन पर अपने अपने गांव में एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुंदर व स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे।

आज थानागाजी में एआईसीसी महासचिव आदरणीय सचिन पायलट जी के साथ लोकेश फिलिंग स्टेशन माधोगढ़,प्रतापगढ़ (अलवर) के शुभारम्भ में...
04/07/2025

आज थानागाजी में एआईसीसी महासचिव आदरणीय सचिन पायलट जी के साथ लोकेश फिलिंग स्टेशन माधोगढ़,प्रतापगढ़ (अलवर) के शुभारम्भ में भाग लिया।

कार्यक्रम में AICC महासचिव भंवर जितेंद्र जी, दौसा के सांसद श्री मुरारी लाल मीणा जी,थानागाजी विधायक श्री कांति प्रसाद मीणा जी,मुण्डावर विधायक ललित यादव जी, विधायक मांगीलाल मीणा जी, विधायक डी.सी बैरवा प्रदेशाध्यक्ष NSUI विनोद जाखड़ जी, बहरोड से कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव जी एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Indraj Singh Gurjar Sachin Pilot Vinod Jakhar

04/07/2025

आज भाई लोकेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री सचिन पायलट जी के साथ शामिल हुआ प्रतापगढ़ थानागाजी में
Sachin Pilot
Indraj Singh Gurjar

युग प्रवर्तक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।
04/07/2025

युग प्रवर्तक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी, क्या अब आपकी सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले भी बजरी माफियाओं के इशारों पर हो रहे ...
04/07/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी, क्या अब आपकी सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले भी बजरी माफियाओं के इशारों पर हो रहे हैं...?

राजस्थान में भाजपा सरकार की विफलता और लापरवाही के चलते बजरी माफियाओं का गुंडाराज और आतंक चरम पर है। न जनता सुरक्षित है, न ही कानून के रक्षक....

भीलवाड़ा के कोटड़ी में एसडीएम सुमन गुर्जर ने जब बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोका तो ट्रैक्टर भाजपा के प्रधान जी का मिला और मौके पर प्रधान खुद पहुंचकर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए ल मौके पर एसडीएम ने जिला कलेक्टर, पुलिस प्रशासन, खनन विभाग सभी को सूचना दी लेकिन आया कौन ? कोई भी नहीं, सब खामोश! क्योंकि बजरी माफिया अब सत्ता के संरक्षण में हैं।

हद तो तब हो गई जब एसडीएम साहिबा ने फरार चालक पर एफआईआर दर्ज करवाई, तो जयपुर में बैठे बजरी आकाओं को तकलीफ हो गई और एसडीएम का तुरंत तबादला कर तहसीलदार बना दिया गया।

इन बजरी माफियाओं को संरक्षण कौन दे रहा है, जिससे इनके हौसले इतने बढ़ते जा रहे है कि सरेआम हत्याएं हो रही है और अब तो कानून के रक्षकों भी नहीं बक्शा जा रहा है —

सरकार मूकदर्शक बनी बैठी हुई है।
CMO Rajasthan
Indian National Congress
Sachin Pilot
Indraj Singh Gurjar
इंद्राज सिंह गुर्जर
Team Indraj Singh Gurjar Viratnagar
Rahul Gandhi

विकास पुरुष विराटनगर Boss Indraj Singh Gurjar 👑💯
02/07/2025

विकास पुरुष विराटनगर Boss Indraj Singh Gurjar 👑💯

छितौली सरपंच (प्रशासक) भाई शीशराम दायमा को राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण हटाने की मैं कड़ी निंदा क...
02/07/2025

छितौली सरपंच (प्रशासक) भाई शीशराम दायमा को राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण हटाने की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि को इस तरीक़े से द्वेषता से हटाना कहा का न्याय है। शीशराम भाई का दोष इतना है की उसने अपनी पंचायत बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे जनविरोधी कार्यो का विरोध किया, विरोध करने पर उसको चुप रहने को कहा गया नहीं तो परिणाम भुगतने की चेतावनी बीजेपी के लोगो द्वारा दी गई। लेकिन बीजेपी के नेताओ को ये पता होना चाहिए की कांग्रेस का कार्यकर्ता इस तरीक़े से दबने वाला नहीं है। बीजेपी की जनविरोधी सरकार व उसके नेता जब भी जनविरोधी काम करेंगे भाई शीशराम ही नहीं सब कांग्रेसजन मिलकर उनका विरोध करेंगे। जब से राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई है विराटनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ को टारगेट करके परेशान किया जा रहा है। लेकिन हम कांग्रेस जन इनसे ना डरेंगे और ना ही झुकेंगे, मिलकर लड़ेंगे और समय आने पर सब बातो का जवाब देंगे।

जनता का सच्चा जनसेवक बनने के लिए हार जीत मायने नहीं रखती, आज भी विराटनगर की जनता की सेवा के लिए हाजिर रहता हैं पूर्व विध...
28/06/2025

जनता का सच्चा जनसेवक बनने के लिए हार जीत मायने नहीं रखती, आज भी विराटनगर की जनता की सेवा के लिए हाजिर रहता हैं पूर्व विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर
Indraj Singh Gurjar Sachin Pilot Indian National Congress

Address

Viratnagar
Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team Indraj Singh Gurjar Viratnagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category