22/09/2025
गाजा (फलस्तीन)में युद्ध करीब दो साल से चल रहा हैं।इसमें 65000 से भी ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है। ह मास के लड़ाके अभी तक लड़ रहे हैं,400 वर्ग किलोमीटर इलाका इज़रायल जैसे देश के कब्जे में नहीं आ रहा।आखिर क्यों???कभी सोचा आप लोगों ने?
यहां के लोगों ने ह मास पर विश्वास जताया, जिससे एक छोटा सा देश अभी तक इजरायल की पहुंच से दूर है। यहां के नागरिक ने इस हमले को निजी हमला माना और चल दिए एक शक्तिशाली देश का सामना करने।
जब 2023 में यह युद्ध शुरू हुआ तो लगा फिलिस्तीनी कुछ हफ्तों में घुटने टेक देगा,पर नहीं अभी तक जारी है और हार मानने को तैयार भी नहीं हैं।
जब किसी देश की जनता को अपने राजा ओर उसकी सेना पर विश्वास हो जाता है तो कोई भी ताकत उस देश को झुका नहीं सकती।चाहे आगे कितना भी ताकतवर देश हो।इसका उदाहरण अफगानिस्तान को ले लो,जब अमरीका ने इस देश में कदम रखा तब इसके पास ना तो आधुनिक हथियार थे ना ही मजबूत सेना। पड़ोसी देशों ने अमेरिका का साथ दिया पर इसके लोगों में जुनून था अपने देश को दुबारा हासिल करने का।तो क्या हुआ,।? लड़ाई लड़ते रहे छुप छुप कर। दुश्मन आधुनिक हथियारों से इनको मारता रहा, फिर भी ये लोग हार नहीं मानी।आखिरकार अमेरिका को रातों रात अपने हथियार,विमान, हेलिकॉप्टर अन्य साज़ोसमान छोड़ कर भागना पड़ा।
अब अमेरिका ने कहा कि हमने जो एयरपोर्ट बनाया था वो हमें वापिस चाहिए,तो अफगानिस्तान ने दो टूक में जवाब दे दिया।
ये होती है देश के नागरिकों की ताकत,अगर जनता अपने मजबूत इरादों से एकजुट होकर बाहर आ जाए तो किसी भी को झुका सकती हैं।
दोनों ही मामलों में जनता ने सरकार ओर सेना का साथ दिया ओर अपने देश को विश्व पटल पर मजबूत किया,हो सकता हैं यहां के लोगों को भी अपने देश के राजनीतिक दलों, पार्टी या पार्टी नेताओं पर विश्वास ना हो। या यहां पर भी किसी व्यक्ति विशेष का विरोध होता हो।पर जब दूसरे ने मैली आंख से देखा तो एकजुट होने में वक्त नहीं लगाया।
जरूरी नहीं जिसे आप पसन्द करते हैं उसको मैं भी पसन्द करूं , लेकिन जिस पद या कुर्सी पर वो बैठा है हमेशा कदर उस कुर्सी की होती हैं।
मेरा आप सब से निवेदन है कि आपको विरोध करने का हक है लेकिन विरोध करते समय उस कुर्सी या उस पद की गरिमा का अवश्य ध्यान रखें, जिससे उस पद की गरिमा बनी रहे,उस पर विराजमान व्यक्ति तो एक मेहमान है जो समय पूरा होने पर स्वयं ही छोड़ देगा। लेकिन अगर हम लोग (आम जनता)उस पद की गरिमा को कम करने लगे तो हमारा अस्तित्व मिटने में टाइम नहीं लगेगा 🙏🙏🙏