रावणा राजपुत समाज

रावणा राजपुत समाज Rawana Rajput Samaj - पेज में आप सभी का स्वागत है। य?
(1)

श्री रतिबन जी आश्रम डुण्डलोद मे किया हाईफा हिरो मेजर दलपत सिंह जी शेखावत बलिदान दिवस समारोह के पोस्टर का विमोचन* मेजर दल...
16/09/2025

श्री रतिबन जी आश्रम डुण्डलोद मे किया हाईफा हिरो मेजर दलपत सिंह जी शेखावत बलिदान दिवस समारोह के पोस्टर का विमोचन* मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर 23 सितम्बर को सीकर शहर में समाज की ओर होने वाले श्रद्धांजलि सभा, शहीद वीरांगना सम्मान और सामाजिक जन जागृति सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शनिवार को डुडलोद नगरपालिका मे स्थित श्री रतिबन जी आश्रम डुण्डलोद मे किया गया जिसमे सभी को 23सितम्बर को सीकर चलने का आह्वान किया गया
#रावणा #मिशन_23_सितम्बर_2025

मुख्यमंत्री   से रावणा राजपूत समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला और समाज की प्रमुख मांग पूरा करने के लिए निवेदन हुआ।रावणा राजपू...
16/09/2025

मुख्यमंत्री से
रावणा राजपूत समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला और समाज की प्रमुख मांग पूरा करने के लिए निवेदन हुआ।
रावणा राजपूत समाज OBC का एक प्रमुख समाज है जिसकी पूरे राजस्थान में 70 लाख जनसंख्या है।
रावणा राजपूत सेकड़ो वर्षो से सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया।
लेकिन अब अपनी अलग पहचान बनाकर उभरा है।
रावणा राजपूत की प्रमुख मांग
1) राजस्व रिकॉर्ड में पदसूचक नाम हटाकर 1 नाम रावणा राजपूत रखा जाए।
2)Obc में अति पिछड़ा समुदाय में आरक्षण दिया जाए
3)मेजर दलपतसिंह बोर्ड के गठन में पद नियुक्ति दि जाए।
4)हर तहसील में रावणा राजपूत होस्टल हेतु जमीन आबंटित की जाए
5) हमे अलग से राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया जाए।
6) डेलिकेट से सांसद तक ओर पार्टी की कार्यकारिणी में ओबीसी रावणा राजपूत को जगह दी जाए।
रावणा राजपूत 90% obc का वोट बैंक होने के बावजूद भी हमे हक नही मिला हमारे हक हमे मिले।
बीजेपी यदि ये काम न करेगी तो सम्पूर्ण रावणा राजपूत बीजेपी के खिलाफत करेगा।
#आनंदपाल_सिंह_जी_सांवराद #रावणा

विधायक महोदय द्वारा बैनर का विमोचन किया गयाओसियां हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी शेखावत के 107 वें बलिदान दिवस पर आगामी 23...
09/09/2025

विधायक महोदय द्वारा बैनर का विमोचन किया गया
ओसियां हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी शेखावत के 107 वें बलिदान दिवस पर आगामी 23 सितम्बर 2025 को ओसियां में
श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान व मेजर दलपत सिंह शेखावत शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल कार्यक्रम व भव्य शोभायात्रा के बैनर का विमोचन आज पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान ओसियां विधायक श्री भैराराम जी सियोल द्वारा किया गया व बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का विश्वास दिलाया गया।। इस दौरान कार्यक्रम संरक्षक सवाई सिंह भीकमकोर, नारायण सिंह नौसर, प्रभु सिहं नौसर, राजू सिहं भाखरी, संयोजक जितेन्द्र सिंह गौड़ व सहसंयोजक पदम सिंह खेतासर सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद रहें।।
#आनंदपाल_सिंह_जी_सांवराद #मिशन_23_सितम्बर_2025
#रावणा #राजपूत #समाज #ओसियां #जोधपुर

ओसियां की टीम का रावणा राजपूत समाज द्वारा खुडियाला गांव में स्वागत किया गया, जिसमें सभी का स्वागत निमंत्रण पिले चांवल ले...
09/09/2025

ओसियां की टीम का रावणा राजपूत समाज द्वारा खुडियाला गांव में स्वागत किया गया, जिसमें सभी का स्वागत निमंत्रण पिले चांवल लेकर किया गया। 23 सितंबर को चलो ओसियां.. खुडियाला में स्वागत के लिए मौके पर युवा साथी और बड़े बुजुर्ग का भी स्वागत किया गया

#रावणाराजपूतसमाज #रावणाराजपूत #मिशन_23_सितम्बर_2025 #आनंदपाल_सिंह_जी_सांवराद

श्री लक्ष्यराजसिंह जी मेवाड़ छोटूसिंह जी रावणा की स्वरूप रथ ट्रेवल्स एजेंसी के शुभारंभ समारोह में शिरकत की गई   #रावणारा...
04/09/2025

श्री लक्ष्यराजसिंह जी मेवाड़ छोटूसिंह जी रावणा की स्वरूप रथ ट्रेवल्स एजेंसी के शुभारंभ समारोह में शिरकत की गई
#रावणाराजपूतसमाज #जयश्रीरावणा #रावणा_राजपूत #रावणाराजपूत

04/09/2025

छोटूसिंह जी रावणा की स्वरुप रथ ट्रेवल्स एजेंसी के शुभारम्भ अवसर पर 🙏
#रावणाराजपूतसमाज #जयश्रीरावणा #रावणा_राजपूत

हो चुका  #आगाज रण का, युग बदलने की  #तैयारी है । #इतिहास वही बनायेगा  #संघर्ष जिसका जारी है। #मिशन_23_सितम्बर_2025गरज उठ...
04/09/2025

हो चुका #आगाज रण का, युग बदलने की #तैयारी है ।
#इतिहास वही बनायेगा #संघर्ष जिसका जारी है।
#मिशन_23_सितम्बर_2025
गरज उठेगा गगन सारा
समुद्र छोड़े़गा अपना किनारा....
हिल जायेगा राजस्थान सारा,
जब #ओसियां में गूँजेगा,
#रावणा_राजपूत समाज* का नारा..
रैली नहीं ये रेला हैं,
रावणा राजपूतों का मेला हैं ।
सभी रावणा सिरदारों
ितम्बर
ओसियां चलो,
ओसियां चलो...
#आनंदपाल_सिंह_जी_सांवराद #हाइफा_हीरो_मेजर_दलपत_सिंह_जी_देवली #रावणाराजपूतसमाज #जयश्रीरावणा #रावणाराजपूत

Old pic Dada  #आनंदपाल_सिंह_जी_सांवराद❤
01/09/2025

Old pic Dada
#आनंदपाल_सिंह_जी_सांवराद❤

रावणा राजपूत समाज का गौरवचारो कलाकार कै कौन-कौन नाम बतासकता है
31/08/2025

रावणा राजपूत समाज का गौरव
चारो कलाकार कै कौन-कौन नाम बता
सकता है

नई 3 ओर बस खरीदने पर छोटुसिह रावणा को बहुत बहुत बधाई!स्वरूप रथ जल्दी आप सबकी सेवा मै आऐगी जय मां भवानी जय मां स्वरूप आशि...
31/08/2025

नई 3 ओर बस खरीदने पर छोटुसिह रावणा को बहुत बहुत बधाई!
स्वरूप रथ जल्दी आप सबकी सेवा मै आऐगी जय मां भवानी जय मां स्वरूप आशिर्वाद बना रहे सभी का 🙏🥰
Chotu Singh Rawna
#रावणाराजपूत #रावणाराजपूतसमाज

06/07/2025

पिछले हफ्ते समाज की पोस्ट्स पर 33,000 से अधिक रिएक्शन मिले! समाज के इस पेज को सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद!

रविंद्रसिंह पुत्र श्री भंवर सिंह सोलंकी को NIMCET 2025मैं ऑल इंडिया रैंक 553 प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भव...
26/06/2025

रविंद्रसिंह पुत्र श्री भंवर सिंह सोलंकी को NIMCET 2025
मैं ऑल इंडिया रैंक 553 प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
्री_आनंद

Address

Rawana Rajput Samaj All
Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रावणा राजपुत समाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रावणा राजपुत समाज:

Share