Rakesh Kumar

Rakesh Kumar जय जवान जय किसान Contact for any Job Enquiries & Rajasthan government facilities and any Technical query.

12/08/2025

डूंगरी बांध का सर्वे करने वाले को किस तरीके से सबक सिखाया गया है
सबसे बड़ी ग्रामसभा
अफसर बोल रहा था सरकार की तरफ से आए हैं
फिर उसको जब आदिवासी लड़कों ने संविधान का पाठ पढ़ाया तो उसकी हालत देखने लायक थी
लड़ाई कानून से लड़कर जीती जाएगी
इसी तरीके से प्रत्येक गांवों से हर ऑफिसर का सामना करना है





11/08/2025

मैं Rakesh Kumar मेरी तरफ से फेसबुक मेटा को पूरी इजाज़त देता हूँ कि वो चाहे तो मेरी फ़ोटो के होर्डिंग बनवाकर अपने मुख्यालय के मेन गेट पर लगवा दे तब भी मुझे कोई एतराज़ नही होगा । इसके उलट मै तो फेसबुक को धन्यवाद ही दूंगा । मेरी कोई भी निजी जानकारी अगर फेसबुक के पास है तो उसकी किताब छपवा कर या अखबार में छपवाकर पूरे इंडिया और अमेरिका, यूरोप में बंटवा दे, मार्क जुकरबर्ग चाहे तो मेरे ऊपर कोई डाक्यूमेंट्री, फिल्म या वेब सीरीज बनवा दे मैं इसकी भी इजाज़त देता हूं ।

इसी प्रकार मै जहां कहीं भी जाऊँ तो वो मेरी लोकेशन पता लगाकर हर चौराहे पर डिस्प्ले बोर्ड लगा कर सबको सूचित करता रहे तब भी मुझे कोई ऐतराज नहीं होगा । 😂😃😁😆😀😀

31/07/2025

चीन के पास नूडल्स है, अमेरिका के पास बर्गर है, इटली के पास पिज्जा है,।

भारत के पास क्या है...!🤔

बच्चों की जान चली गई और अब खानापूर्ति की जाएगी — निलंबन, जांच, मुआवजा... लेकिन उन मासूमों की ज़िंदगी कौन लौटाएगा? अब समय...
25/07/2025

बच्चों की जान चली गई और अब खानापूर्ति की जाएगी — निलंबन, जांच, मुआवजा... लेकिन उन मासूमों की ज़िंदगी कौन लौटाएगा? अब समय आ गया है कि हम केवल हादसों पर शोक न मनाएं, बल्कि पहले से चेत जाएं और हर स्कूल भवन की समय-समय पर तकनीकी जांच अनिवार्य बनाएं। नहीं तो अगला हादसा किस जिले में होगा, कोई नहीं जानता।

25/07/2025

निक्कमी सरकार घंटे वाले मंदिर बनवाएगी, लेकिन शिक्षा के मंदिर ना तो बनाएगी और ना ही उनकी मरम्मत करवाएगी Bhajanlal Sharma MADAN DILAWAR
#डूब_मरो_सरकार #झालावाड़

पत्रकार: क्या नाम है आपका?महिला: मेरा लिविंग गॉड है वो लिविंग गॉड।पत्रकार: आप मिली प्रधानमंत्री जी से? महिला(रोते हुए): ...
24/07/2025

पत्रकार: क्या नाम है आपका?

महिला: मेरा लिविंग गॉड है वो लिविंग गॉड।

पत्रकार: आप मिली प्रधानमंत्री जी से?

महिला(रोते हुए): हां मिली, दर्शन हुआ, दर्शन हुआ, उनका दर्शन हुआ।

पत्रकार: क्या कहना चाहोगी आप जब UK दौरे पर आए हैं PM।

महिला: मेरा उनका दर्शन हुआ मैं धन्य हो गई।

राज्य सरकार ने पंचायतों को चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।
24/07/2025

राज्य सरकार ने पंचायतों को चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।

विकास का पैमाना सिर्फ कंक्रीट और मेगाप्रोजेक्ट नहीं होना चाहिए, क्या उससे किसी का जीवन उजड़ रहा है?
23/07/2025

विकास का पैमाना सिर्फ कंक्रीट और मेगाप्रोजेक्ट नहीं होना चाहिए, क्या उससे किसी का जीवन उजड़ रहा है?

22/07/2025

देखना होगा कि #समाजसुधार की
#महापंचायत में बनाए गए नियमों को आने वाले भंडारे, पदयात्रा में कितनी पालना होती है।

पीएम स्वनिधि योजना :—रेहडी- पटरी वालों के लिए सरकारी लोन इस योजना में रेहड़ी - पटरी वालों को तीन चरणों में बिना गारंटी क...
10/03/2025

पीएम स्वनिधि योजना :—रेहडी- पटरी वालों के लिए सरकारी लोन

इस योजना में रेहड़ी - पटरी वालों को तीन चरणों में बिना गारंटी के ₹80000 तक का लोन दिया जाता है जिस पर 7% ब्याज सब्सिडी मिलती है साथ ही डिजिटल लेनदेन पर प्रति लेन देन पर ₹1 कैशबैक मिलता है

पात्रता के लिए शर्तें —

१.18 वर्ष से अधिक का भारतीयनागरिक हो
२.रोहिणी पटरी पर व्यवसाय करता हो
३.स्थानीय निकाय; नगर परिषद ,नगर निगम आदि द्वारा जारी वेंडिंग सर्टिफिकेट हो
४.यदि वेंडिंग सर्टिफिकेट नहीं हो तो सर्वे में पहचाने गए विक्रेता अस्थाई पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं

देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिये गाइडलाइंस जारी 👇......
08/03/2025

देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिये गाइडलाइंस जारी 👇......

08/03/2025

खाद्य सुरक्षा 2025 में फॉर्म अप्लाई करते समय राशन कार्ड व जन आधार में नाम मिसमैच बताता है तो सही हो जाएगा

फीस-😊

समय - 20 मिनट

राजस्थान के किसी भी जिले का हो जन आधार से राशन सीडिंग हो जाएंगी

Address

Udai Mod, Gangapur City
Jaipur
302015

Telephone

07014412652

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakesh Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rakesh Kumar:

Share