
07/08/2025
सरस डेयरी का कारनामा: वीआईपी इलाकों में पहुंचेगा सरस 'गोल्ड' दूध ...!
जयपुर 7 अगस्त। पिछले कुछ दिनों से दूध की आवक में हो रही कमी के चलते लोगों को जयपुर डेयरी के फुल क्रीम 'सरस गोल्डÓ की सप्लाई में काफी दिक्कत आ रही है। पिछले दिनों भी डेयरी ने कई इलाकों में गोल्ड दूध की सप्लाई को काट दिया था। अब तो डेयरी ने इस परेशानी से निपटने का अनोखा तरीका निकाला है, दूध केवल वीआईपी इलाकों में ही पूरा भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि एक तरफ जहां राखी का त्यौहार सामने है वहां डेयरी अफसरों की लापरवाही के चलते दूध का संकट खड़ा हो गया है। जयपुर में करीब 10 लाख लीटर दूध की सप्लाई हर दिन होती है, इसमें गोल्ड दूध की ज्यादा मांग रहती है लेकिन दूध की आवक ने त्यौहारी सीजन पर हालात खराब कर दिए हैं।
वीआईपी इलाकों में नहीं कटेगा दूध
डेयरी सूत्रों की मानें तो वीआईपी इलाकों में गोल्ड दूध की निर्बाध आपूर्ति करने के लिए दूध सप्लाई ठेकेदारों व प्लांट अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पूरा दूध पहुंचेगा। वहीं दूसरी तरफ शहर के अन्य इलाकों में गोल्ड दूध की डिमांड को लगभग पूरी तरह काट दिया गया है। आज शाम की सप्लाई में शहर के ज्यादातर इलाकों में गोल्ड दूध की किल्लत रहने वाली है।