
15/08/2025
इंडियन कोच गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और वर्तमान में वह टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं। लगभग एक साल के कार्यकाल में ही उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनाया है। इससे पहले गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपनी कप्तान और मेंटर के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताया है। गौतम गंभीर की यह सभी उपलब्धियां इस बात की गवाह हैं कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के एक बेहतरीन कप्तान भी साबित होते।
जब सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की सलाह पर महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के टी20आई के अलावा शेष दोनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया तो किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह इतने कामयाब कप्तान होंगे।
अगर महेंद्र सिंह धोनी के दौर में गौतम गंभीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट न खेले होते तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के एक महान कप्तान के रूप में याद किए जाते। आज जिस क्रेडिट के लिए तमाम जगह लोग गौतम गंभीर को ट्रोल करते हैं अगर गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए कोई विश्वकप खेले होते तो जरूर ही विश्वकप विजेता कप्तान होते।
नेतृत्व क्षमता एक ऐसा गुण है जो जन्मजात होता है और इसे किसी प्रकार की ट्रेनिंग की कोई खास जरूरत नहीं होती। यह एक ऐसा गुण है जो बहुत कम लोगों में होती है और क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी के लगभग साथ ही साथ कदम रखने वाले गौतम गंभीर के अंदर भी यह विशेष गुण अच्छी मात्रा में आज भी है।