Voice of Jaipur

Voice of Jaipur Voice of Japur is first Bilingual ( Hindi & English ) Life Style weekly News paper, publish every sa

‘‘गंगाः एक दिव्य स्वरूप‘‘ - पोद्दार परिवार की कुलदेवी मां गंगा पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण समारोह सम्पन्नजयपुर, 22 जूनः...
23/06/2025

‘‘गंगाः एक दिव्य स्वरूप‘‘ - पोद्दार परिवार की कुलदेवी मां गंगा पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण समारोह सम्पन्न

जयपुर, 22 जूनः राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आज एक विशिष्ट और आध्यात्मिक वातावरण में ‘गंगाः एक दिव्य स्वरूप’ नामक पुस्तक का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। यह अवसर भावनात्मक और आध्यात्मिक यात्रा का प्रतीक बना, जिसमें कमला -गिरीश पोद्दार ने अपने पितृ पुरुष स्व. श्री मिर्जामल जी पोद्दार, स्व. श्री प्रभासचन्द्र जी पोद्दार एवं स्व. श्रीमती राजेश्वरी देवी जी पोद्दार को इस पुस्तक के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस कार्यक्रम का आयोजन वी के पोद्दार फॉउंडेशन के अंतर्गत किया गया , वी के पोद्दार फाउंडेशन के माध्यम से आर्ट कल्चर और लिटरेचर से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है और फाउंडेशन मैरिट में आये छात्रों को स्कॉलरशिप भी देता है।

पोद्दार परिवार की कुलदेवी मां गंगा को समर्पित यह पुस्तक न केवल गंगा के दिव्य स्वरूप, सौंदर्य और महत्व का वर्णन करती है, बल्कि एक गहन आध्यात्मिक अनुभव भी प्रस्तुत करती है। पुस्तक एक महत्वपूर्ण नैतिक संदेश भी देती है कि नदियाँ केवल जलधाराएं नहीं, बल्कि जीवन की धारा हैं, जिन्हें स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानित रखना हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है।

इस विशेष अवसर पर उज्जैन से आए लाइफ मैनेजमेंट गुरु, आदरणीय पंडित विजय शंकर मेहता जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को समृद्ध किया। उन्होंने न केवल पुस्तक का विमोचन किया, बल्कि गंगा के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और जीवनदायिनी पक्ष पर गहन विचार भी प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने मां गंगा से जुड़ी प्रेरक शिक्षाएं और जीवन के गूढ़ अर्थों को सरल शब्दों में समझाया ।

इस अवसर पर पोद्दार परिवार की ओर गिरीश पोद्दार , अभिषेक पोद्दार रोमा पोद्दार और अनंत पोद्दार ने पंडित मेहता जी का शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।

किताब का सम्पादन श्रीमती कमला पोद्दार ने किया है इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पुस्तक की रचना प्रक्रिया और भावनात्मक पक्ष को साझा किया और किताब की लेखिका अंशु हर्ष है ।

व्याख्यान के उपरांत, कार्यक्रम में एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें श्रोताओं को 10 मिनट का समय दिया गया। इस दौरान कुछ चुनिंदा प्रश्न लिए गए, जिनके उत्तर पंडित मेहता जी ने सहजता और गहराई से दिए।

इस आयोजन में साहित्य, अध्यात्म, संस्कृति और पर्यावरणीय चेतना का एक अद्वितीय संगम देखने को मिला। ‘गंगाः एक दिव्य स्वरूप‘ निश्चित ही पाठकों के लिए एक प्रेरणादायी कृति सिद्ध होगी।

🌟 From Village Boy to IAS Glory – The Unbelievable Story of Shyam Sundar Bissa! 🌟This is Part - 1 of an inspiring podcas...
29/04/2025

🌟 From Village Boy to IAS Glory – The Unbelievable Story of Shyam Sundar Bissa! 🌟
This is Part - 1 of an inspiring podcast that will leave you speechless!

📌 How did a small-town boy crack the civil services and rise to become a respected IAS officer?
📌 What unseen struggles and sacrifices shaped his journey?
📌 Which life lessons can change your mindset forever?

🎙️ Watch Part - 1 of this powerful conversation between Anshu Harsh and Shyam Sundar Bissa (Retd. IAS) — filled with untold stories, real emotions, and golden insights.
👉 https://youtu.be/7uFcWa58uls

💡 This isn’t just a podcast — it’s a guide to the success ladder, patience, and never giving up!

🔔 Don’t forget to subscribe to Simply Baatein — the home of real hero stories, motivational journeys & viral success stories.
📤 Share it with someone who needs inspiration today!

From Struggles to IAS Glory: Shyam Sundar Bissa’s Real Life Story | Simply Baatein Success PodcastWelcome to Simply Baatein — your trusted space for real-lif...

01/04/2025

👉 From Struggle to Success: The Unbelievable Journey of Panchsheel Jain | Podcast with Anshu Harsh 🚀 Witness the incredible journey of Panchsheel Jain –...

Prepare for solo and healthy aging with Simplicity and Purpose for a happier ending!
25/03/2025

Prepare for solo and healthy aging with Simplicity and Purpose for a happier ending!

Life is unpredictable, and one of its harshest truths is that no one knows who will leave this world

14/03/2025

जयपुरवासियों, 15 से 17 मार्च को JKK शिल्पग्राम में डॉ सौम्या गुर्जर के नेतृत्व में होने जा रहा है एक ऐसा महोत्सव, जो नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और संस्कृति का उत्सव है – शक्ति वंदन 2025

यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि हर उस महिला के जज़्बे का जश्न है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखती है।

✨ क्या मिस नहीं करना चाहिए?
✔️ लखपति दीदी सहयोग निधि समारोह – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
✔️ अहिल्या बाई होल्कर अवार्ड – नारी शक्ति को सलाम
✔️ आत्मरक्षा कार्यशालाएँ – हर महिला के लिए जरूरी
✔️ 300+ महिला उद्यमियों की प्रदर्शनी – आत्मनिर्भर भारत की झलक
✔️ महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए टॉक शो – असली कहानियाँ, असली प्रेरणा
✔️ फागोत्सव – रंगों, संगीत और खुशियों का संगम

यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक नई क्रांति है – जहाँ आप सीख सकते हैं, जुड़ सकते हैं और इस बदलाव का हिस्सा बन सकते हैं।

तो 15 से 17 मार्च तक, JKK शिल्पग्राम, जयपुर में आइए और शक्ति वंदन 2025 का हिस्सा बनिए!

जयपुर, आइए, मिलकर इतिहास बनाएँ!


#शक्ति_वंदन



फिल्मी गीतों में जीवन दर्शन: जयपुर इंटेलेक्ट ग्रुप की संगोष्ठीजयपुर इंटेलेक्ट ग्रुप (JIG) की मासिक बैठक में इस बार "ज़िन...
13/02/2025

फिल्मी गीतों में जीवन दर्शन: जयपुर इंटेलेक्ट ग्रुप की संगोष्ठी
जयपुर इंटेलेक्ट ग्रुप (JIG) की मासिक बैठक में इस बार "ज़िन्दगी, प्रेम और सुर: फिल्मी गीतों में जीवन दर्शन" विषय पर चर्चा हुई। यह विचारशील संगोष्ठी जयपुर के आर्य निवास में आयोजित की गई, जहां सदस्यों ने अपने प्रिय फिल्मी गीतों के माध्यम से जीवन, प्रेम और संगीत के गहरे अर्थों को साझा किया।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उन गीतों का जिक्र किया जो उनकी आत्मा तक दस्तक देते हैं और जिनकी गूंज वर्षों तक बनी रहती है। गीतों के माध्यम से जीवन की गूढ़ दार्शनिकता, प्रेम की कोमल भावनाएं और संगीत की आत्मीयता को रेखांकित किया गया। हर सदस्य ने अपने पसंदीदा गीतों के बोल प्रस्तुत करते हुए उनके पीछे छिपे भावनात्मक और दार्शनिक पहलुओं पर विचार रखा।

कार्यक्रम में अलका बत्रा, सुधीर माथुर, सरिता सिंह, शशि माथुर, सपना महेश, राजुला लूना, विनोद भारद्वाज, टीना साहनी, रानू श्रीवास्तव, कमला पोद्दार, दीपा माथुर, मीता सिंह, रजनीश सिंघवी और अभिषेक मिश्रा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

इस संगोष्ठी की मेजबानी अंशु हर्ष ने की, फिल्मी गीतों के माध्यम से जीवन दर्शन की इस सुंदर यात्रा ने सभी सदस्यों को भावनात्मक रूप से जोड़ा और एक यादगार दोपहर का अहसास कराया।

ऋषिकुल विजय स्कूल के वार्षिकोत्सव की थीम रही कर्मण्येवाधिकारस्तेबिड़ला ऑडिटोरियम में ऋषिकुल के वार्षिकोत्सव का आयोजन किय...
01/01/2025

ऋषिकुल विजय स्कूल के वार्षिकोत्सव की थीम रही कर्मण्येवाधिकारस्ते

बिड़ला ऑडिटोरियम में ऋषिकुल के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । इस वर्ष इसकी थीम रही कर्मण्येवाधिकारस्ते । नन्हें बच्चों ने बॉलीवुड, रेट्रो, भूतनाथ, कठपुतली, साउथ इंडिया की थीम पर नृत्य प्रस्तुत किए।
कर्मण्येवाधिकारस्ते की थीम पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें कर्म की प्राथमिकता दर्शाई गई। हर व्यक्ति चाहे वह माता पिता हों, विद्यार्थी हो, सैनिक हो, राजनीतिज्ञ हो जिस भी कार्य को वह कर रहा है उसे पूरी लगन और ईमानदारी से करे । यही गीता में भगवान कृष्ण ने भी बताया है।
सभी अभिभावकों अतिथियों ने वार्षिकोत्सव की भूरी भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक महाराज श्री बालमुकुंदाचार्य जी रहे , विशिष्ट अतिथि शासन सचिव युवा मामले एवं चेयरमैन राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल डॉ नीरज के पवन रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नवलगढ़ से भूतपूर्व विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने की।
इस अवसर पर सत्र 2023 - 24 मेधावी विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि ऋषिकुल विजय स्कूल के सीबीएसई 12 वीं कक्षा के 2024 के प्रथम बैच से लगभग 20 विद्यार्थियों का चयन भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी रुड़की, मद्रास, गुवाहाटी, मंडी,खड़गपुर आईआईआईटी कोटा, एनआईटी जयपुर, एम्स जोधपुर में हुआ है इन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महाराज श्री बालमुकुंदाचार्य ने विद्यार्थियों के प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और विद्यालय द्वारा रखी गई थीम की भी सराहना की। डॉ राजकुमार शर्मा ने वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी। डॉ पवन ने खेल के क्षेत्र में विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी।

विमुक्ति गर्ल्स स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर: छात्राओं के समग्र विकास की ओर एक कदमजयपुर स्थित विमुक्ति गर्ल्स स्कूल, ज...
27/12/2024

विमुक्ति गर्ल्स स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर: छात्राओं के समग्र विकास की ओर एक कदम

जयपुर स्थित विमुक्ति गर्ल्स स्कूल, जो विमुक्ति संस्था द्वारा संचालित है, में एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्रैक द वेलनेस कोड (CWC) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 150 छात्राओं की दंत जांच, नेत्र परीक्षण, रक्त जांच समेत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतकों का आकलन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार जैन और डॉ. सुरेश बोहरा ने सामान्य स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किए और जरूरतमंद छात्राओं को आयरन की गोलियां वितरित की गईं। शिविर में CWC ग्लोबल के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री नरेन बख्शी, प्रबंध निदेशक कमांडर वी.के. काला, और निदेशक डॉ. गार्गी गोपेश व श्री शरद कामरा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रिंसिपल ज्योति दीक्षित ने इसे छात्राओं के समग्र स्वास्थ्य और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। CWC पिछले दो वर्षों से विमुक्ति संस्था के साथ मिलकर लड़कियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य, पोषण, और स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है।

शिविर का सफल समन्वयन श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सा केंद्र के श्री सुरेश लुहाड़िया, अनिल जैन, जे.के. जैन और सुश्री जानू द्वारा किया गया। डॉ. राजकुमारी जैन ने इस अवसर पर सभी 150 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए।

इसके अतिरिक्त, डिजिटलिस्ट टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड और बायोकैम360 डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 300 लड़कियों के लिए पूर्ण रक्त परीक्षण किया गया।

विमुक्ति संस्था, जयपुर, वंचित पृष्ठभूमि की लड़कियों के समग्र विकास और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

दूसरा वी.एन. बहादुर मेमोरियल व्याख्यान: 'विकसित भारत - शासन में रूपांतरण' आयोजित जयपुर: दूसरा वी.एन. बहादुर मेमोरियल व्य...
25/12/2024

दूसरा वी.एन. बहादुर मेमोरियल व्याख्यान: 'विकसित भारत - शासन में रूपांतरण' आयोजित

जयपुर: दूसरा वी.एन. बहादुर मेमोरियल व्याख्यान इस वर्ष श्री वी. श्रीनिवास (आईएएस) द्वारा दिया गया, जिनका विषय था 'विकसित भारत - शासन में रूपांतरण'। श्री वी. श्रीनिवास वर्तमान में भारत सरकार में प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग एवं पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

अपने व्याख्यान में उन्होंने नागरिक-केंद्रित शासन में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। इनमें CPGRAMS को दुनिया के सबसे बड़े नागरिक इंटरफेस प्लेटफॉर्म में बदलने, पेंशनभोगियों को डिजिटल सशक्तिकरण, देशव्यापी 'प्रशासन गाँव की ओर' अभियान, निर्णय लेने की दक्षता बढ़ाने की पहल, स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियानों जैसे कार्य शामिल हैं।

अपने अनुभव साझा करते हुए श्री श्रीनिवास ने कहा, "मैंने 2019-2024 के बीच शासन में प्रौद्योगिकी क्रांति लाने के लिए किए गए व्यापक कार्यों का संकलन किया है, जिससे लाखों भारतीय पारदर्शिता, त्वरित निष्पादन, और गुणवत्तापूर्ण निर्णय लेने के लाभ उठा सके हैं।"

उन्होंने इस व्याख्यान के दौरान श्री विष्णु नारायण बहादुर के जीवन के विविध पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने दिन-प्रतिदिन के कार्यों में श्री बहादुर से मिली प्रेरणा और प्रोत्साहन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री विष्णु नारायण बहादुर 1965 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी थे। उनकी पहली पोस्टिंग 1967 में पोकरण में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के रूप में हुई। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जैसे कि बिक्री कर आयुक्त, निदेशक हरीश चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम आरआईपीए), चिकित्सा सचिव, गृह सचिव, और अतिरिक्त मुख्य सचिव। केंद्र सरकार में उन्होंने रक्षा मंत्रालय सहित कई विभागों में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी और हिमालय पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) के सचिव के रूप में भी कार्य किया।

श्री बहादुर एक लेखक भी थे और उनकी पुस्तक 'राजस्थान की बावड़ियाँ' का दूसरा संस्करण इस कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया।

श्री बहादुर की स्मृति को संजोने के लिए यह व्याख्यान हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उनकी पत्नी मीना बहादुर और बेटी डॉ. इति बहादुर ने बताया कि यह व्याख्यान उनके ज्ञान और अनुभव को जीवंत रखने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा, "हम हर वर्ष उनकी रुचि के विषयों पर विशेषज्ञों को आमंत्रित करेंगे, ताकि उनकी स्मृतियों को सजीव रखा जा सके।" कार्यक्रम के दौरान मित्रों द्वारा उनकी स्मृतियों को सम्मानपूर्वक याद किया गया।

RCCI YWE और BusinessConnect ने 100+ उद्यमियों के साथ मेगा एंटरप्रेन्योरशिप मीट का आयोजन किया RCCI YWE और BusinessConnect...
17/12/2024

RCCI YWE और BusinessConnect ने 100+ उद्यमियों के साथ मेगा एंटरप्रेन्योरशिप मीट का आयोजन किया

RCCI YWE और BusinessConnect ने अपनी वार्षिक मेगा एंटरप्रेन्योरशिप मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें विभिन्न उद्योगों से 100 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना था। इसमें 50% महिला सहभागिता ने समुदाय और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता सीए परेश गुप्ता का प्रेरणादायक कीनोट संबोधन था, जिसमें उन्होंने उद्यमिता विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला, जैसे चुनौतियों का सामना करना और अवसरों का लाभ उठाना। उनकी प्रेरक बातें उपस्थित लोगों को अपने उद्यमशीलता के सफर में एक दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं।

इस मीटिंग के दौरान राजस्थान में व्यापार के अवसरों और औद्योगिक विकास की रणनीतियों पर चर्चा की गई, जो राइजिंग राजस्थान की दृष्टि के अनुरूप थी। यह मीटिंग विचारों के आदान-प्रदान और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति देने के लिए एक मंच साबित हुई।

RCCI YWE की चेयरपर्सन सोनिका मेहरवाल और कार्यक्रम आयोजक चांदनी जग्गा ने इस मीटिंग की सफलता पर संतोष व्यक्त किया, जिसमें प्रभावशाली संवाद और सहयोग हुए। बिजनेसकनेक्ट के प्रतिनिधि, कैलाश खंडेलवाल, अंकित खंडेलवाल, और श्री प्रकाश रावत ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस मीटिंग में सामने आए कई लाभदायक अवसर और संभावित व्यावसायिक उपक्रम निश्चित रूप से राजस्थान के उद्यमशील परिदृश्य के लिए प्रगतिशील साबित होंगे।

इस वर्ष की मीट न केवल नेटवर्किंग के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करती है, बल्कि यह भी पुष्टि करती है कि राजस्थान व्यापार नवाचार और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने की क्षमता रखता है।

Address

406, Guru Kripa Tower, C43 Mahaveer Marg C Scheme
Jaipur
302001

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 9am - 6pm
Saturday 10am - 6pm

Telephone

+919414044548

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of Jaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice of Jaipur:

Share