
22/12/2023
कोशिश काफी दिनों से थी परंतु कुछ सपने आज मुकम्मल होने तय हुए आज एक जिंदा दिल और महान व्यक्तित्व के धनी डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर का हमारे जयपुर आवास पर आना हुआ ।
सच कहूं तो आज महसूस हो रहा है कि जब एक सपना पूरा होता है तो कैसा लगता है।
यहां एक बात और मैं कहना चाहूंगी मैं हमेशा सोचती थी की सर को लोग इतना पसंद क्यों करते हैं लेकिन आज मैं यह कह सकती हूं कि अगर आप इनसे मिलेंगे तो ही समझ पाएंगे कि यह सबके फेवरेट क्यों है ।vikas