25/09/2025
🌸✨ विकसित भारत संकल्प संस्थान – अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी ✨🌸 24September 2025
कल मुझे Viksit Bharat Sankalp Sansthan की International Vichar Goshthi में विशिष्ट अतिथि (Guest) के रूप में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस गरिमामय मंच पर,
👉 माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी ने स्वयं मुझे सम्मान स्वरूप दुपट्टा ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।
👉 माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी ने मोमेंटो भेंट कर मेरा अभिनंदन किया और अपना स्नेह प्रदान किया।
💐 यह क्षण मेरे जीवन का अत्यंत प्रेरणादायी और अविस्मरणीय पल रहा।
🙏 विशेष आभार संस्थान के संस्थापक एवं हमारे मार्गदर्शक डॉ. महेश शर्मा जी का, जिन्होंने मंच से औपचारिक घोषणा करते हुए मुझे
विकसित भारत संकल्प संस्थान का Trustee & National Convener के दायित्व से नवाज़ा।
यह मेरे लिए केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि एक गंभीर ज़िम्मेदारी है – राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने और विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की। 🌍🇮🇳
✨ आने वाले समय में मैं Digital & Social Awareness, मानवाधिकार संरक्षण और Save Earth Mission जैसे अभियानों को और गति देकर, समाज के युवाओं, महिलाओं, किसानों और प्रत्येक नागरिक को इस मिशन से जोड़ने के लिए निरंतर कार्यरत रहूँगी।
Alpa Vijayvargiya
Trustee & National Convener – Viksit Bharat Sankalp Sansthan
Founder & Director – Tirupati Media House & Tirupati Digital Services
National Women President – IHRD (India)
National Head – Save Earth Mission (India Chapter)
Co-Convener – BJP Pravasi Prakoshth Jaipur
College Member – Rajasthan Police
🌸🙏✨