College Life is the Best Life

College Life is the Best Life Thoughts, college life fun, true story, inspiration, fun facts

करके देखोअच्छा लगेगा
29/07/2024

करके देखो
अच्छा लगेगा

यह स्नेक प्लांट (Snake Plant) है, जो बिना किसी मेहनत के आसानी से लगाया जा सकता है। यह पौधा कार्बन डाइआक्साइड को सोखकर ऑक...
27/07/2024

यह स्नेक प्लांट (Snake Plant) है, जो बिना किसी मेहनत के आसानी से लगाया जा सकता है। यह पौधा कार्बन डाइआक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन बनाता रहता है, इसलिए आप इसे ड्राईंग रूम, लॉबी या फिर लिविंग रूम कहीं भी रख सकते हैं। बस ध्यान रखें की इसमें पानी तभी डालें जब इसकी मिट्टी सूखी दिखे, ज्यादा पानी इसकी कमजोरी है....

घरों के अंदर कौन से पौधे लगाएं जाएं, यह लोगों की सबसे बड़ी समस्या होती हैं। इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही इनडोर प्लांट के बारें में बताएंगे, जिन्हे कम रोशनी में भी ग्रो कर सकते हैं-

#एरिका_पाम :- यह छायादार जगहों पर लगाने के लिए सबसे उपयुक्त पौधा हैं, जो सुंदर होने के साथ-साथ वायु प्रदूषण को भी कम करता हैं। इसे बेडरूम या लिविंग रूम में बहुत आसानी से रखा जा सकता हैं।

#पीस_लिली :- स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से घरों में लगाने के लिए यह सबसे अच्छा पौधा हैं। यह पौधा विषैले गैसों को सोखकर उसे शुद्ध करने की क्षमता रखता हैं तथा बरसात में यह घरों में फफूंदी भी नहीं उगने देता हैं। इस तरह से यह पौधा घरेलू प्रदूषण को नियंत्रित करने का एक बेहतर विकल्प हैं।

#एलोवेरा :- औषधीय गुणों के अतिरिक्त इस पौधे में दूषित हवा को शुद्ध करने की भी क्षमता होती हैं। इसे लगाना और देखभाल करना बहुत आसान हैं। छायादार जगहों व धूप दोनो में इन्हें लगाया जा सकता हैं।

#मनी_प्लांट :- मेरा पसंदीदा , सौभाग्य एवं समृद्धि का प्रतीक यह पौधा छायादार जगहों पर बहुत आसानी से उगता हैं। यह न केवल घर की सुन्दरता बढ़ाता हैं, बल्कि वास्तु की दृष्टि से भी बहुत महत्त्वपूर्ण पौधा हैं।

#स्नेक_प्लांट :- यह इनडोर प्लांट हवा को शुद्ध करके वायु प्रदूषण को नियंत्रित करता हैं। इसे छायादार जगहों पर लगा सकते हैं। इसे बहुत कम पानी की आवश्यकता होती हैं। यह बिना पानी के कई हफ्तों तक सर्वाइव कर लेता हैं।

#जेडजेड_प्लांट :- इसका वानस्पतिक नाम Zamioculcas zamiifolia हैं। अपने आकर्षक व चमकदार पत्तों के साथ यह बेहद खूबसूरत दिखने वाला पौधा हैं। यह इनडोर और आउटडोर दोनों जगह बहुत अच्छे से ग्रो होता हैं।

#चाइनीज_एवरग्रीन :- यह एक बेहतरीन लो-लाइट इनडोर प्लांट हैं। इसे उगाना बहुत आसान हैं और यह हवा से फॉर्मलाडिहाइड और बेंजीन जैसे विषाक्त पदार्थों को सोखकर उसे साफ करता हैं। इसका वानस्पतिक एग्लोनेमा हैं।

#सिंगोनियम :- तीर के आकार के पत्तों के कारण इन्हें सामान्य तौर पर एरोहेड कहा जाता हैं। इनकी कटिंग्स को आसानी से बोतल में पानी भरकर लगा सकते हैं। छायादार स्थानों पर यह गमलों में भी बखूबी चलते हैं।

#लकी_बम्बू :- इसका वानस्पतिक नाम ड्रैसिना सैंडरियाना हैं। यह सकारात्मकता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता हैं। यह सबसे अच्छे ऑफिस डेस्क और टेबलटॉप प्लांट्स में से एक हैं। इसको पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता हैं।

्लांट :- इसका वानस्पतिक नाम फाइकस इलास्टिका हैं। बड़े पत्ते वाला यह खूबसूरत पौधा कम धूप में भी बहुत अच्छे से ग्रो करता हैं और बिना पानी के कई हफ्तों तक सर्वाइव कर लेता हैं।

उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो Like करें और हमारे फेसबुक पेज को भी Follow करें, धन्यवाद

26/07/2024

24/07/2024
19/07/2024



सुपर ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए और गेंदबाजी जसप्रीत गुमराह के हाथ में है, बल्लेबाजी के लिए इनमें से आप किन 2 बल्लेबा...
16/07/2024

सुपर ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए और गेंदबाजी जसप्रीत गुमराह के हाथ में है, बल्लेबाजी के लिए इनमें से आप किन 2 बल्लेबाजों को चुनेंगे 👀🏏

पहली नजर का प्यार, 8 साल लॉन्ग डिस्टेंस और 50 साल फ्यूचर की प्लानिंग शहीद “कैप्टन अंशुमान सिंह” की पत्नी ने बताई अपनी प्...
11/07/2024

पहली नजर का प्यार, 8 साल लॉन्ग डिस्टेंस और 50 साल फ्यूचर की प्लानिंग शहीद “कैप्टन अंशुमान सिंह” की पत्नी ने बताई अपनी प्रेम कहानी 💔

इंजीनियरिंग कॉलेज के पहले दिन हमारी मुलाकात हुई थी यह पहली नजर का प्यार था 🥰 एक महीना ही बीता था कि उनका चयन आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज AFMC में हो गया, वे सुपर इंटेलिजेंट शख्स थे,

हम सिर्फ एक महीना ही रूबरू मिले, फिर आठ साल तक दूरी रही, लेकिन हमारा रिश्ता हमेशा बना रहा !

फिर इसके बाद सोचा कि अब शादी कर लेनी चाहिए इसलिए फरवरी 2023 में शादी कर ली

दुर्भाग्य से शादी के दो महीने बाद ही उनकी सियाचिन में पोस्टिंग हो गई, 18 जुलाई 2023 को फोन पर हमारी लंबी बातचीत हुई थी कि अगले 50 साल में हमारी जिंदगी कैसी होगी, अपना घर होगा, हमारे बच्चे होंगे और भी बहुत कुछ

लेकिन 19 जुलाई की सुबह मैं एक फाेन कॉल से उठी ☎️ उधर से आवाज आई #कैप्टन अंशुमन सिंह शहीद हो गए

अगले 7-8 घंटे भरोसा ही नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हुआ हैमैं यह मानने के लिए तैयार ही नहीं थी कि मेरे पति इस दुनिया में नहीं रहे, आज तक मैं इस दुख से उबरने की कोशिश कर रही हूं, यह सोचकर कि शायद यह सच नहीं है

अब जब मेरे हाथ में कीर्ति चक्र है तो मुझे अहसास हुआ कि यह सच है लेकिन यह ठीक है, वे एक हीरो हैं हम अपने जीवन को थोड़ा मैनेज कर सकते हैं क्योंकि

उन्होंने बहुत कुछ मैनेज किया था, उन्होंने अपना जीवन और परिवार त्याग दिया ताकि अन्य तीन परिवारों को बचाया जा सके !!

सैनिक की पत्नी होना, सैनिक होने से ज्यादा बड़ा साहस का काम है...
नमन आपको...


Please like the page
10/07/2024

Please like the page

09/07/2024

निकले थे इस आसपर की बना लेंगे किसी को अपना…………
एक ख्वाहिस ने उमर भर का हमें मुशाफिर बना दिया……………!!

ये भी कमाल है भैया जी नवजोत सिंह सिद्धू की जब से Star Sports कमेंट्री में वापसी हुई है, हम फिर से अंग्रेजी कमेंट्री सुनन...
05/07/2024

ये भी कमाल है भैया जी
नवजोत सिंह सिद्धू की जब से Star Sports कमेंट्री में वापसी हुई है, हम फिर से अंग्रेजी कमेंट्री सुनने लगे हैं 😊

क्योंकि

English Commentator: It’s a huge six
Sidhu: ये गया तारामंडल में...ब्रह्मा जी के कमंडल में

English Commentator: No ball and it will be free hit
Sidhu: मुफ्त का चंदन घिस मोरे नंदन

English Commentator: Pant goes hard, edges it and it goes to third man
Sidhu: लुकिंग लंदन, टॉकिंग टोक्यो...गोली मारी राम को लगी घनश्याम को

English Commentator: Australia are now in trouble.
Sidhu: मार्श तेरे हाथ से फिसल गई रेत...अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत

English Commentator: England need 8 of 1. It’s impossible now
Sidhu: अगर मेरी चाची की मूंछें होती तो मैं उसे चाचा कहता

English Commentator: Aggressive bowling from Bumrah.
Sidhu: बुमराह ने कर दिया अटैक विकेट गिरेगी गुरु खटैक

English Commentator: Rizwaan couldn’t finish the match.
Sidhu: बेड़ा पार करने आए थे, बेड़ा गर्क करके चले गए

English Commentator: He misses the ball and it hits the groin area.
Sidhu: गेंद वहां लगी है जहां कोई हड्डी नहीं टूटेगी 🤪🤣

गजबे है 😊



Address

A K Gopalan Nagar
Jaipur

Telephone

8107488802

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when College Life is the Best Life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to College Life is the Best Life:

Share