14/10/2025
आने वाले महीनों में ऑटोमोबाइल सेगमेंट बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Mahindra और Renault अपनी SUVs लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आइए एक नज़र डालते हैं—
नई-जेनरेशन Hyundai Venue 4 नवंबर 2025 को लॉन्च होने जा रही है। यह सबकॉम्पैक्ट SUV डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में बड़े बदलावों के साथ आएगी, हालांकि इसके इंजन विकल्प पहले जैसे ही रहने की संभावना है।
Maruti Suzuki जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कदम रखने जा रही है अपनी नई e-Vitara के साथ। यह SUV दो बैटरी पैक विकल्पों – 49kWh और 61kWh – में उपलब्ध होगी और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की रेंज देगी।
Tata Motors की Tata Sierra भी जल्द ही भारतीय सड़कों पर उतरने वाली है। यह SUV Hyundai Creta, Kia Seltos और अन्य मिडसाइज़ SUVs को कड़ी टक्कर देगी। इसमें पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक – तीनों पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे।
Mahindra अपनी तीसरी बॉर्न-इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे Mahindra XEV 7e नाम दिया जा सकता है। यह SUV दरअसल XEV 9e का तीन-रो (7-सीटर) वर्जन होगी।
Renault भी पीछे नहीं है। कंपनी अपनी अगली पीढ़ी की Renault Duster को 2026 की पहली छमाही में लॉन्च करेगी। नई Duster पूरी तरह नए डिज़ाइन लैंग्वेज, आधुनिक इंटीरियर और नए इंजन विकल्पों के साथ आएगी।