BJP Akhand Bharat

BJP Akhand Bharat Jai Shree Ram

27/09/2025

दंगाइयों के काल - बाबा का संदेश क्लीयर है

जैसे बेटे को बुरी आदत लगती है
तो पिता अच्छे से सबक सिखाते है

वैसे ही माफिया अपनी मनमानी करते, तब बाबा उनका सारा भूत उतार देते, कल बरेली में डेंटिंग-पेंटिंग देखी होगी

वो मौलाना भूल गया था कि
उत्तर प्रदेश में शासन किसका है

25 हज़ार फ़ॉलोअर्स पूरे हो गए! आप सभी के निरंतर समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। 🙏🤗🎉आप सभी का साथ न होता तो यह संभव नहीं था...
27/09/2025

25 हज़ार फ़ॉलोअर्स पूरे हो गए! आप सभी के निरंतर समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। 🙏🤗🎉

आप सभी का साथ न होता तो यह संभव नहीं था।
धर्म और अखंड भारत के लिए हम सदैव लड़ते रहेंगे और अपने संकल्प पर अडिग रहेंगे। ✨🇮🇳

27/09/2025

अगर तबाह हुए एयरबेस के रनवेज़ और जलते एयरक्राफ्ट हैंगर्स को तुम जीत मानते हो तो ये जीत लो- Indian डिप्लोमेट

शाहबाज के जीत के दावे पर भारत की यंग IFS ने पाकिस्तान की UN में बखिया उधेड़ दी है।

पर ये बेशर्म ना सुधरे थे ना कभी सुधरेंगे- इनका इलाज सिर्फ ब्रह्मोस ही करती है जब इन्हें बाथरूम में मूतने तक का मौक़ा नहीं मिलता और पलक झपकते ही इन पर स्टीक हमले होते है।

26/09/2025

आज ये साबित हो गया की योगी आदित्यनाथ जी , नरेंद्र मोदी जी से भी ज्यादा खतरनाक हैं !

I Love Yogi Adityanath ❤️

26/09/2025

एक ऐसी मुहिम में ताक़त दिखाने का सिलसिला शुरू किया जिसका कोई मतलब नहीं।

I love….. के दौरान देश में STSJ के नारे लगते रहे, पुलिस और हिंदुओं पर कई जगह हमले होते रहे।

पर महाराज जी इस देश के हिंदुओं की आँख का तारा ऐसे ही नहीं बने है-

वो जिगर रखते है इस पत्थरबाजी अराजकता को उधेड़ देने का।

दिल जीतते हो योगी जी आप ❤️🙏

26/09/2025

यूपी पुलिस की धुंआधार बैटिंग के बाद स्टेडियम का नज़ारा..!!🤣🤣

26/09/2025

बरेली में पुलिस ने “I Love भाईजान” कर दिया है 🔥🔥

गद्दी पर जो बैठा है उसे हल्के में लेने की भूल मत करना।

अराजकता का इलाज उससे अच्छा भारत में कोई नहीं करता है।

26/09/2025

Mig 21 ने चंडीगढ़ में अपनी आख़िरी अधाकारिक उड़ान भर दी है।

अब भारत के पास लगभग 30 स्क्वाड्रन बची है जो चीन पाकिस्तान के खतरे को देखकर एकदम प्रयाप्त नहीं है।

तेजस के तीनो वैरिएंट और AMCA के साथ राफेल और Su 57 की डील नितांत आवश्यक है।

अच्छी बात ये है की सरकार अब इनपर बेहद गंभीर है।

25/09/2025

आलू से सोना

25/09/2025

GST रिफॉर्म्स पर हम यही नहीं रुकने वाले है।

जैसे जैसे देश की आर्थिकी मजबूत होती जाएगी हम देश में टैक्स कम करते जायेंगे- PM मोदी

कांग्रेस वालो ट्वीट ड्राफ्ट करके बैठ जाओ, कि ये देखिए राहुल के दबाव में फिर से GST कम होगा।

25/09/2025

JK में जन मतसंग्रह की बात करने वाला एजेंट अपने खुले रोल में आ गया है।

Gen Z की आड़ में लेह में जो किया गया है वो वाटर
टेस्टिंग भर है।

सतर्क रहना होगा, गिद्ध देश नोचने के लिए तैयार बैठे है।

24/09/2025

Larsen and Toubro (L&T) ने ऑफिशियली BEL के साथ 5th gen फाइटर जेट AMCA बनाने के लिए स्टार्टेजिक पार्टनशिप कर ली है।

जिस देश में तेजस आने में तीस साल से अधिक लगे, आज वहाँ प्राइवेट कंपनीज़ को डिफेंस में धड़ाधड़ एंट्री करवायी जा रही है।

अगले एक दशक में - तेजस, तेजस mk1, तेजस mk2, 180 राफेल, 130 Su57 और दस से अधिक स्क्वाड्रन अपने AMCA की होगी।

ये भारत सहित पूरी दुनिया के शक्ति संतुलन बदलकर रख देगी।

Address

C-51, Sardar Patel Marg, C Scheme, Ashok Nagar
Jaipur
302001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BJP Akhand Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share