Royal Patrika

Royal Patrika Royal Patrika , Newspaper, Published from Jaipur, Rajasthan
(1)

निडरता की पहचान रॉयल पत्रिका

यह रॉयल पत्रिका का अधिकारिक फेसबुक पेज है। रॉयल पत्रिका चैनल जनता और सरकार को जोड़ने का एक माध्यम बनेगा। जिस तरह रॉयल पत्रिका पर पाठको का भरोसा कायम है, उम्मीद करता हू कि उसी तरह आप रॉयल पत्रिका फेसबुक पेज को पंसद करेंगे। हमारी कोशिश रहेगी की देश दुनिया से आने वाली घटनाओं को आपसे अवगत करवाते रहे।

This is offcial FACEBOOK page of :- " रॉयल पत्रिका "

संपादक - मुन्ना ख

ॉन

Managed by :- " रॉयल पत्रिका टीम

for sponsorship /promotion :- [email protected]


• © रॉयल पत्रिका

#रॉयलपत्रिका


आप हमारे साथ हम आपके साथ

भारत पर अतिरिक्त टैरिफ ट्रंप ने सेकेंडरी सैंक्शन लगाने के दिए संकेतअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल आयात को ...
07/08/2025

भारत पर अतिरिक्त टैरिफ ट्रंप ने सेकेंडरी सैंक्शन लगाने के दिए संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर 50% टैरिफ लगाने के बाद अब और "सेकेंडरी सैंक्शन" लगाने के संकेत दिए हैं I भारत ने इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बताया है, जबकि ट्रंप प्रशासन इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला मान रहा है, जहां भारत पर यूक्रेन में रूसी जंग को फंडिंग करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं I

80 साल बाद भी ज़ख्म हरे जापानी PM ने हिरोशिमा में दी श्रद्धांजलि6 अगस्त 2025 को हिरोशिमा परमाणु बम हमले की 80वीं बरसी पर...
07/08/2025

80 साल बाद भी ज़ख्म हरे जापानी PM ने हिरोशिमा में दी श्रद्धांजलि
6 अगस्त 2025 को हिरोशिमा परमाणु बम हमले की 80वीं बरसी पर जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व किया। हिरोशिमा के पीस मेमोरियल पार्क में नेताओं और आम नागरिकों ने मिलकर शांति के प्रतीक के रूप में मौन रखा, फूल अर्पित किए और मोतोयासु नदी में कागज़ की लालटेनें प्रवाहित कीं। यह क्षण न सिर्फ उन लाखों निर्दोष लोगों को याद करने का था जिन्होंने अपनी जान गंवाई, बल्कि यह पूरे विश्व को शांति, मानवता और परमाणु हथियारों के ख़तरे के प्रति जागरूक करने की एक महत्वपूर्ण अपील भी थी।

मोहम्मद सिराज के फैन हुए लेजेंट ब्रेंडन मैक्कुलम !Mohammed Siraj के फैन हुए Brendon McCullum!, बता दें कि इंग्लैंड टीम क...
07/08/2025

मोहम्मद सिराज के फैन हुए लेजेंट ब्रेंडन मैक्कुलम !
Mohammed Siraj के फैन हुए Brendon McCullum!, बता दें कि इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम भी भारतीय टीम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए Iमैक्कुलम ने कहा- सिराज ने प्रेशर में अपने बेस्ट परफॉरमेंस में से एक किया I

'मैं जिंदा शेरनी, घायल करने की कोशिश मत करो, खतरनाक हो जाऊंगी...पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 202...
07/08/2025

'मैं जिंदा शेरनी, घायल करने की कोशिश मत करो, खतरनाक हो जाऊंगी...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सामने चुनौती पेश करते हुए कहा, ‘‘आप मुझे तब तक नहीं हरा सकते जब तक मैं आपको ऐसा करने की अनुमति नहीं देती I’’ आगे उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सिर फोड़ दिया गया था, मेरा शरीर खून से लथपथ हो गया था I मैं डरी नहीं I मैं एक जिंदा शेरनी हूं I

07/08/2025

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: अगला चेहरा कौन ?

'अमेरिका का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण', ट्रंप के एक्स्ट्रा 25% टैरिफ के बाद भारतअमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारत पर 25 फीसदी ...
07/08/2025

'अमेरिका का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण', ट्रंप के एक्स्ट्रा 25% टैरिफ के बाद भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है I भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर अमेरिका के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया I MEA ने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा I

रजिस्टर्ड डाक बन जाएगा इतिहास, इसमें आखिरी चिट्ठी किसके नाम डाली थी ?डाक विभाग ने एक अहम फैसला लेते हुए रजिस्टर्ड पोस्ट ...
07/08/2025

रजिस्टर्ड डाक बन जाएगा इतिहास, इसमें आखिरी चिट्ठी किसके नाम डाली थी ?
डाक विभाग ने एक अहम फैसला लेते हुए रजिस्टर्ड पोस्ट की सेवा को बंद करने का ऐलान कर दिया है I एक सितंबर 2025 से यह सुविधा केवल स्पीड पोस्ट के साथ ही उपलब्ध होगी I यानी अब जो चिट्ठियां या दस्तावेज़ पहले रजिस्ट्री के ज़रिए भेजे जाते थे, वे स्पीड पोस्ट के ज़रिए ही भेजे जाएंगे I

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप की तरफ से कहा गया कि भार...
06/08/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप की तरफ से कहा गया कि भारत रूसे से लगातार तेल खरीद रहा है, जिस वजह से ये निर्णय लिया गया. ट्रंप का यह कार्यकारी आदेश 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त 2025 से लागू होगा. इसके साथ ही अमेरिका ने अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर PM मोदी समेत केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने एक्स (पू्र्व में ट्विटर) पर...
06/08/2025

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर PM मोदी समेत केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने एक्स (पू्र्व में ट्विटर) पर लिखा कि प्लीज भारत ये समझने की कोशिश करे कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप की बार-बार की धमकियों के बावजूद, उनके सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं. इसका कारण अडानी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है. राहुल गांधी ने आगे लिखा कि एक धमकी मोदी, AA और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों को उजागर करने की है. इस वजह से मोदी के हाथ बंधे हुए हैं.
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके बाद से विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

मियां भाई का जलवा सिराज ने मारी करियर की सबसे ऊंची छलांगमोहम्मद सिराज ने ICC की ताजा टेस्ट बॉल‍िंग रैंकिंग में जबरदस्त छ...
06/08/2025

मियां भाई का जलवा सिराज ने मारी करियर की सबसे ऊंची छलांग
मोहम्मद सिराज ने ICC की ताजा टेस्ट बॉल‍िंग रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है I उन्होंने 12 स्थान की उछाल के साथ टॉप 20 में जगह बना ली है I सिराज को मैच में शानदार गेंदबाज़ी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया और वह 12 स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं I उनके अब 674 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं I

एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत लौटे मोहम्मद सिराजइंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों क...
06/08/2025

एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत लौटे मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भारत लौट आए हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर सिराज का जोरदार स्वागत हुआ।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
06/08/2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Address

Office : 4312, Jagannath Shah Ka Rasta, Ramganj Bazar, Jaipur/2
Jaipur
302003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Royal Patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Royal Patrika:

Share