India News

India News सबकी खबर सब पर नजर इंडिया विराल न्यूज़ पेज को लाइक और शेयर करें

 #बीदासर में प्यार के नाम पर ब्लैकमेल, 20 लाख की मांगबीदासर में एक युवती द्वारा प्यार के जाल में फंसाकर युवक को ब्लैकमेल...
21/11/2025

#बीदासर में प्यार के नाम पर ब्लैकमेल, 20 लाख की मांग

बीदासर में एक युवती द्वारा प्यार के जाल में फंसाकर युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बीकानेर निवासी युवती ने युवक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए उससे 20 लाख रुपये की मांग की। बदनामी के डर से पीड़ित युवक पहले ही 3 लाख रुपये दे चुका था। डिमांड बढ़ने पर युवक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवती और उसके एक सहयोगी को डिटेन कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

भरतपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई: फर्जी निवेश वेबसाइट चलाकर ₹3500 करोड़ से अधिक की ठगी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 आरोपी गिरफ्...
21/11/2025

भरतपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई: फर्जी निवेश वेबसाइट चलाकर ₹3500 करोड़ से अधिक की ठगी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 आरोपी गिरफ्तार...
• 3 लाख से अधिक लोगों को बनाया शिकार, ₹40 लाख नकद, 5 लग्जरी कारें, सोने के जेवर और क्रिप्टोकरेंसी जब्त...

जयपुर। साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार की जा रही कार्यवाही के तहत भरतपुर पुलिस ने एक विशाल फर्जी निवेश नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क ने देश भर के 3 लाख से अधिक भोले-भाले निवेशकों से 3500 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे भारी मात्रा में संपत्ति जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर दिगत आनंद के सीधे निर्देशन में वृत्ताधिकारी भरतपुर शहर पंकज यादव, आईपीएस की गठित टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब 12 नवंबर 2025 को थाना मथुरागेट पर एक मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि एक फर्जी निवेश वेबसाइट gqcw.cn और मोबाइल एप्लिकेशन क्रिप्टोकरेंसी एवं विदेशी बाजारों (फॉरेक्स) में उच्च लाभ, बोनस और अतिरिक्त प्रलोभन का झांसा देकर लोगों से निवेश करवा रही थी। जांच में पाया गया कि यह कंपनी भारत में SEBI, RBI, MCA या किसी भी सक्षम प्राधिकरण से पंजीकृत नहीं थी।
रूस का दावा, संचालन जयपुर से.
अनुसंधान के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। वेबसाइट खुद को 2016 से रूस में संचालित होना बताती थी, लेकिन पुलिस ने खुलासा किया कि इसका वास्तविक संचालन नवंबर 2022 में जयपुर से शुरू किया गया था। इस फर्जी नेटवर्क के निर्माण और संचालन की मुख्य भूमिका में संदीप सिगर और रजत शर्मा नामक व्यक्ति पाए गए।
वेबसाइट 47 लाख उपयोगकर्ताओं और 4.3 बिलियन डॉलर फंड प्रबंधन का झूठा दावा कर रही थी, जबकि वास्तविक जांच में लगभग 4.7 लाख उपयोगकर्ता सामने आए, जिनसे जमा की गई वास्तविक राशि 350 मिलियन डॉलर (लगभग 3100 करोड़ रुपये) निकली। यही समूह pvp.com नामक एक और फर्जी निवेश वेबसाइट भी चला रहा था, जिसके माध्यम से लगभग 9000 उपयोगकर्ताओं से 58 मिलियन डॉलर (500 करोड़ रुपये से अधिक) की ठगी की गई थी।
आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त:..
भरतपुर पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये नकद, सोने के जेवरात, 5 लग्जरी वाहन और लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की है। यह कार्रवाई अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 और बीएनएस की धाराओं के तहत की गई है।...

19/11/2025

हरियाणा के पानीपत में एक 2 बच्चों का पिता एचआईवी संक्रमित पाया गया है। युवक ने ‘गे’ से असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे। दोनों की मुलाकात आॅनलाइन डेटिंग एप ‘टिंडर’ पर हुई थी। जब युवक की तबीयत खराब रहने लगी तो उसने इलाज कराया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उसे एचआईवी टेस्ट कराने की सलाह दी। जब एचआईवी टेस्ट की किया गया तो युवक पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया।

इस केस से सिविल अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर के डॉक्टर और काउंसलर भी हैरान हैं। उनका कहना है कि मेल टू मेल संबंध बनाने से एसआईवी संक्रमण फैलने का हर महीने औसतन 1 केस आ रहा है। आॅनलाइन डेटिंग एप से जुड़ कर संक्रमण होने का यह पहला केस है।

38 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। उसने अपनी फेसबुक वॉल पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें उसने एक डेटिंग एप पर मेल टू मेल पर्सन को अपनी शारीरिक इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए अपने पास बुलाने संबंधित सामग्री देखी। इसके बाद उसने विज्ञापन पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर उस डेटिंग एप टिंडर को डाउनलोड किया। जहां उसका उक्त आईडी वाले यूजर से संपर्क किया। इसके बाद दोनों ने बातचीत कर मिलने का प्लान बना लिया। इसके बाद दोनों निर्धारित जगह पर मिले और असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाए।


पीड़ित ने बताया कि ऐसा उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई बार किया। दोनों कई बार मिले। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने युवक के अलावा अपनी महिला मित्र के साथ भी असुरक्षित यौन संबंध बनाए। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका ऌकश् टेस्ट किया, जिसमें वह संक्रमित मिला।

BREAKING NEWS1.बांग्लादेश : पूर्व PM शेख हसीना को सजा ए मौत : ICT ने दिया 453 पेज का फैसला, कोर्ट में सुनाए गए अधिकारियो...
17/11/2025

BREAKING NEWS

1.बांग्लादेश : पूर्व PM शेख हसीना को सजा ए मौत : ICT ने दिया 453 पेज का फैसला, कोर्ट में सुनाए गए अधिकारियों से उनकी बातचीत और आदेशों के अंश

2.अल्लाह ने दिया है जीवन, वही जीवन लेने वाला, मैं नहीं करती फिक्र : बोली शेख हसीना, बांग्लादेश आने वाले दिनों में होगा और मजबूत

16/11/2025

राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली के पिता श्री नब्बू खान बुधवाली साहब के इंतकाल पर गहरी संवेदनाएं।

परवरदिगार से दुआ है कि मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम और परिजनों को सब्र अता फरमाए।

नागौर में दिल दहला देने वाला मामला —5 साल के बेटे की मां ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करवाई, ढाई माह बाद पुल...
16/11/2025

नागौर में दिल दहला देने वाला मामला —
5 साल के बेटे की मां ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करवाई, ढाई माह बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश।

भावण्डा थाना क्षेत्र में ढाई महीने पहले घर से गायब हुए युवक की हत्या का रहस्य अब सामने आया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी इंदू देवी और उसके पति सोहनराम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही मृतक के गहरे मित्र थे।

पुलिस के अनुसार मृतक कुंवरलाल और सोहनराम दोनों अच्छे दोस्त थे। इंदू का कुंवरलाल से अवैध संबंध था। इसी संबंध को लेकर सोहनराम और इंदू में लगातार विवाद होता था। बाद में दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई, जिसमें सोहनराम का दोस्त मुकेश भी शामिल था।

27 अगस्त को गणेश विसर्जन के दिन सोहनराम ने योजनाबद्ध तरीके से कुंवरलाल को बुलाया। उसके बाद मुकेश व सोहनराम ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को JCB चालक की मदद से गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।

जब कुंवरलाल कई दिनों तक घर नहीं लौटा, तो उसके भाई ने 29 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में पत्नी इंदू और सोहनराम के अवैध संबंधों का पता चला। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया, तो पूरा मामला खुल गया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सोहनराम, उसकी पत्नी इंदू देवी और दोस्त मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
#नागौर

Governor of the Public Investment Fund, Yasir Al-Rumayyan, launches new products from Noug, the Kingdom’s first camel mi...
09/11/2025

Governor of the Public Investment Fund, Yasir Al-Rumayyan, launches new products from Noug, the Kingdom’s first camel milk brand, now available in over 7,000 stores, including Danube, Othaim, Tamimi, Panda, the Noug app, and Ninja.

डीडवाना-कुचामन जिले के युवक की जोबनेर मे गाड़ी से कुचलकर हत्याNagour Sandesh - नागौर सन्देश     जयपुर ज़िले के जोबनेर थान...
08/11/2025

डीडवाना-कुचामन जिले के युवक की जोबनेर मे गाड़ी से कुचलकर हत्या
Nagour Sandesh - नागौर सन्देश

जयपुर ज़िले के जोबनेर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक वारदात में गाड़ी से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान श्रवण बोदलिया (निवासी – चौसला, जिला डीडवाना-कुचामन) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, श्रवण बोदलिया देर रात किसी कार्य से जोबनेर क्षेत्र में गया हुआ था, जहाँ उसका सामना उसके विरोधियों से हो गया। आपसी विवाद के दौरान आरोपियों ने उसे गाड़ी से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक श्रवण पहले मर्चेंट नेवी में कार्यरत था, वर्तमान में वह जयपुर में प्रॉपर्टी का व्यवसाय कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर हत्या का मामला दर्ज किया है। साथ ही CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

थानाधिकारी जोबनेर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जांच में यह घटना सोची-समझी रंजिश के तहत की गई हत्या प्रतीत हो रही है।

> इस घटना के बाद मृतक के गाँव चौसला और जोबनेर क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

जोधपुर–जैसलमेर हाईवे पर हुई ये घटना सिर्फ लूट की कोशिश नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था पर गहरा सवाल है।स्लीपर बस को बीच सड़क ...
08/11/2025

जोधपुर–जैसलमेर हाईवे पर हुई ये घटना सिर्फ लूट की कोशिश नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था पर गहरा सवाल है।
स्लीपर बस को बीच सड़क रोककर बंदूक की नोक पर हफ्ता मांगना ..ये दृश्य किसी फिल्म का नहीं, बल्कि राजस्थान की सच्चाई है।

जब हाईवे पर यात्रियों से भरी बस में फायरिंग हो सकती है, तो सोचिए आम आदमी कितना सुरक्षित है?
CCTV में पूरी वारदात कैद है ..अब सवाल ये है कि क्या अपराधी अब खुलेआम "मासिक वसूली" की दर तय करेंगे?

राज्य की साख, जनता की सुरक्षा और कानून का डर..तीनों पर ये वारदात बड़ा तमाचा है।

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे के गढ़ी सराय नामदार खां गांव से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाक...
06/11/2025

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे के गढ़ी सराय नामदार खां गांव से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां पूनम नाम की महिला ने अपने 60 वर्षीय पति सुरेश की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वजह पति पैसे नहीं कमा रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, पूनम अक्सर अपने पति से झगड़ा करती थी और उसे नौकरी या काम करने के लिए दबाव डालती थी।
हत्या के बाद भी नहीं भरा मन
इस वारदात के बाद जो कुछ हुआ, उसने हर किसी की रूह कंपा दी। बताया जा रहा है कि सुरेश की मौत के बाद भी पूनम शांत नहीं हुई। वह पति की लाश के पास बैठकर मेकअप करने लगी। वह चारपाई पर बैठकर अपने बाल संवारती रही, और कई बार मृत पति के चेहरे पर कंघी से वार किया। कुछ देर बाद उसने थप्पड़ और लातें भी मारीं मानो उसके भीतर की क्रूरता का अंत ही नहीं था।पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े और मारपीट होती थी। गांव वालों के पास एक वीडियो भी है, जिसमें पूनम अपने पति को लात-घूंसे मारते हुए दिखाई दे रही है। सुरेश पहले ऑटो चलाते थे, लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने काम छोड़ दिया था। इसके बाद पूनम का गुस्सा बढ़ता चला गया और वह लगातार पैसे कमाने का दबाव डालती रही।
एक साल से रह रहे थे गांव में
सुरेश मूल रूप से महमूदपुर गांव के रहने वाले थे। करीब एक साल पहले वह पत्नी के साथ गढ़ी सराय नामदार खां गांव में आकर रहने लगे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरेश शांत स्वभाव के थे और पूनम का स्वभाव बेहद गुस्सैल था। छोटी-छोटी बात पर झगड़ा और मारपीट आम बात थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही ACP मलकीत सिंह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि पूनम लंबे समय से पति से नाराज थी क्योंकि वह काम नहीं कर पा रहा था।इस निर्मम हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल बन गया। जिसने भी वह दृश्य देखा, उसकी रूह कांप गई। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी बेरहमी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक पत्नी अपने ही पति के साथ इतनी क्रूरता कर सकती है।

नेताओं का टेस्ट जानती हूं। वह ग्लैमर वाली लड़कियां चाहते हैं। कोई सिंगल तो कोई डबल एंजॉय करता है। कभी-कभी तो एक ही लड़की...
05/11/2025

नेताओं का टेस्ट जानती हूं। वह ग्लैमर वाली लड़कियां चाहते हैं। कोई सिंगल तो कोई डबल एंजॉय करता है। कभी-कभी तो एक ही लड़की से दो-दो नेता लग जाते हैं। ऐसे नेता भी हैं, जो पैसा देकर भी सेक्स नहीं करते हैं। इसलिए हम लोग टेस्ट के हिसाब से लड़कियां भेजते हैं।

आप तो कैंडिडेट्स सेट कीजिए हाई प्रोफाइल लड़कियों से ऐश कराने की जिम्मेदारी हमारी होगी। बिहार चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, इससे काम आसान हो जाएगा।

हर तरफ अपना जलवा है, हर पार्टी में अपने लोग हैं। इसलिए मेरी साइड से आप निश्चिंत रहिए, हमसे कोई सवाल नहीं कर सकता। पार्टी के विधायकों को भी पता है, लेकिन पूछने की हिम्मत किसी में नहीं। आप मुझे सामान्य लीडर मत समझिए, कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं।

भास्कर के कैमरे पर यह दावा करती बीजेपी लीडर फूल जोशी हैं, जो झारखंड में पार्टी की अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश मंत्री हैं। केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर वह बिहार विधानसभा चुनाव में ‘जय भाजपा, विजय भाजपा’ अभियान चला रही हैं।
–राजेश साहू, भास्कर रिपोर्टर

हिमाचल प्रदेश से लेकर पटना और झारखंड तक, बस बीजेपी से अपनी बेटियां बचाओ।
Somitra roy

Address

Malviya Nagar
Jaipur
302001

Telephone

+919887138788

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share