21/11/2025
भरतपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई: फर्जी निवेश वेबसाइट चलाकर ₹3500 करोड़ से अधिक की ठगी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 आरोपी गिरफ्तार...
• 3 लाख से अधिक लोगों को बनाया शिकार, ₹40 लाख नकद, 5 लग्जरी कारें, सोने के जेवर और क्रिप्टोकरेंसी जब्त...
जयपुर। साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार की जा रही कार्यवाही के तहत भरतपुर पुलिस ने एक विशाल फर्जी निवेश नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क ने देश भर के 3 लाख से अधिक भोले-भाले निवेशकों से 3500 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे भारी मात्रा में संपत्ति जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर दिगत आनंद के सीधे निर्देशन में वृत्ताधिकारी भरतपुर शहर पंकज यादव, आईपीएस की गठित टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब 12 नवंबर 2025 को थाना मथुरागेट पर एक मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि एक फर्जी निवेश वेबसाइट gqcw.cn और मोबाइल एप्लिकेशन क्रिप्टोकरेंसी एवं विदेशी बाजारों (फॉरेक्स) में उच्च लाभ, बोनस और अतिरिक्त प्रलोभन का झांसा देकर लोगों से निवेश करवा रही थी। जांच में पाया गया कि यह कंपनी भारत में SEBI, RBI, MCA या किसी भी सक्षम प्राधिकरण से पंजीकृत नहीं थी।
रूस का दावा, संचालन जयपुर से.
अनुसंधान के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। वेबसाइट खुद को 2016 से रूस में संचालित होना बताती थी, लेकिन पुलिस ने खुलासा किया कि इसका वास्तविक संचालन नवंबर 2022 में जयपुर से शुरू किया गया था। इस फर्जी नेटवर्क के निर्माण और संचालन की मुख्य भूमिका में संदीप सिगर और रजत शर्मा नामक व्यक्ति पाए गए।
वेबसाइट 47 लाख उपयोगकर्ताओं और 4.3 बिलियन डॉलर फंड प्रबंधन का झूठा दावा कर रही थी, जबकि वास्तविक जांच में लगभग 4.7 लाख उपयोगकर्ता सामने आए, जिनसे जमा की गई वास्तविक राशि 350 मिलियन डॉलर (लगभग 3100 करोड़ रुपये) निकली। यही समूह pvp.com नामक एक और फर्जी निवेश वेबसाइट भी चला रहा था, जिसके माध्यम से लगभग 9000 उपयोगकर्ताओं से 58 मिलियन डॉलर (500 करोड़ रुपये से अधिक) की ठगी की गई थी।
आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त:..
भरतपुर पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये नकद, सोने के जेवरात, 5 लग्जरी वाहन और लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की है। यह कार्रवाई अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 और बीएनएस की धाराओं के तहत की गई है।...