05/11/2025
एक बूढ़ा शख़्स रोज हमारी गली में चूरन बेचने आता था ,, उनके हाथ में एक किताब रहती थी,, मैंने उस बूढ़े शख़्स से पूछा बाबा आपके हाथ में,, मैं रोज ये किताब देखता हूं इसमें ऐसा क्या लिखा है!! मैंने वो किताब बाबा से ली और खोलकर पढ़ी,, तो मेरी आंखों में आंसू आ गये,, उस किताब में लिखा था!! मेरा एक बेटा था! मैंने उसे ख़ूब पढ़ाया भूखे रह रह कर उसकी पढ़ाई के लिए पैसे जमा किये और उसे ख़ूब बड़ा इंसान बनाने के सपने देखे ,, और एक दिन वो आया के बेटा खूब पढ लिखकर बड़ा डाक्टर बन गया,, उसने अपनी मर्ज़ी से शादी भी कर ली,, कुछ दिन ही बीते के उसकी बहु कहने लगी मुझे इस घर में नहीं रहना है तुम्हारे बूढ़े मां-बाप के साथ,, या तो तुम इनके साथ रहो या मेरे साथ फैसला तुम्हारे हाथ में है,, मैं तो चली अपने मां के घर ,, बेटा एक दो दिन तो साथ रहा फिर बोला अब्बा मैं मजबूर हूं क्या करूं,,, मैं उसे बहुत प्यार करता हूं,, अब मैं उसके बिना नहीं रह सकता,, मैं जा रहा हूं घर छोड़कर,,वो मुझे छोड़ कर चला गया,, और अब मेरी हालत पहले से भी ज्यादा ख़राब हो गई,, उसकी टेंशन में,, मैं अब सोचता हूं मैंने उसकी परवरिश में क्या कमी छोडी थी ,,अब पता नहीं उसे क्या हो गया है!! आज वो अपनी बीवी के लिए घर भी छोड़कर चला गया ,, और मेरी आज ये हालत है,, किताब इसलिए अपने साथ रखता हूं,, कि जिस औलाद के लिए हम भूखे रहकर दुनिया की हर चीज लेकर आते थे आज वो औलाद घर छोड़कर चली गई , हम अपनी औलाद के लिए क्या क्या ना करते हैं ,, मैं अपने सभी भाईयों से कहता हूं,,मेरे भाईयो तुम अपनी औलाद को खूब पढ़ाओ और पढ़ाना भी चाहिए,,डाक्टर बनाओ इंजीनियर बनाओ,, कुछ भी बनाओ ,, डाक्टर बनाओगे तो उसे ओप्रेशन के बारे में सिखाया जायेगा,, और किस बीमारी में कौन सी दवाई दी जाती है, वो सिखाया जायेगा,, उसे ये नहीं सिखाया जायेगा के मां बाप के कदमों में जन्नत है,, इसलिए अपनी औलाद को डाक्टर बनाने से पहले दीन की भी तालीम दिलाओ,, अल्लाह और उसके रसूल की मोहब्बत अगर औलाद के सीने में होगी तो वो तुम्हे कभी भी छोड़कर नहीं जायेगी,, और तुम्हारी खिदमत करेगी अगर हमारी बात सही हो तो कमेंट बॉक्स में बताइये