Msr Qadri Channel

Msr Qadri Channel हमारे इस्लामिक पेज को Follow करें!! और अच्छी बातें सीखें और शेयर करे! अच्छी बातें फैलाना भी सदक़ा है

कब्रिस्तान दुनिया की वाहिद इंटरनेशनल हाउसिंग सोसायटी है,, जहां आपको बगैर तरक्की किये हुये,, बिना खरीदे एक दो गज का प्लाट...
06/11/2025

कब्रिस्तान दुनिया की वाहिद इंटरनेशनल हाउसिंग सोसायटी है,, जहां आपको बगैर तरक्की किये हुये,, बिना खरीदे एक दो गज का प्लाट मिलेगा,, बाकी आपको पानी, हवा, रोशनी अच्छी अच्छी गिज़ा (खाने की चीजें) का इंतेजाम आपको वहां शिफ्ट होने से पहले दुनियां में ही करना पड़ेगा,, इसलिए आज से ही तैयारी कर लें,, दुनियां में तो खूब आलीशान बंगले बना लिये अब आखिरत के लिए भी तैयारी कर लो ,, ज़िन्दगी का भरोसा नहीं है भाईयों,, ये सब छोड़ कर चले जाना है,, नेकी करो और अल्लाह की मखलूक़ का दिल ना दुखाओ,,
अगर हमारी बात सही हो तो कमेंट बॉक्स में बताइये

06/11/2025

गरीब नवाज फरमाते हैं by sayyed aminul qadri sahab ki new Jaipur

एक बूढ़ा शख़्स रोज हमारी गली में चूरन बेचने आता था ,, उनके हाथ में एक किताब रहती थी,, मैंने उस बूढ़े शख़्स से पूछा बाबा ...
05/11/2025

एक बूढ़ा शख़्स रोज हमारी गली में चूरन बेचने आता था ,, उनके हाथ में एक किताब रहती थी,, मैंने उस बूढ़े शख़्स से पूछा बाबा आपके हाथ में,, मैं रोज ये किताब देखता हूं इसमें ऐसा क्या लिखा है!! मैंने वो किताब बाबा से ली और खोलकर पढ़ी,, तो मेरी आंखों में आंसू आ गये,, उस किताब में लिखा था!! मेरा एक बेटा था! मैंने उसे ख़ूब पढ़ाया भूखे रह रह कर उसकी पढ़ाई के लिए पैसे जमा किये और उसे ख़ूब बड़ा इंसान बनाने के सपने देखे ,, और एक दिन वो आया के बेटा खूब पढ लिखकर बड़ा डाक्टर बन गया,, उसने अपनी मर्ज़ी से शादी भी कर ली,, कुछ दिन ही बीते के उसकी बहु कहने लगी मुझे इस घर में नहीं रहना है तुम्हारे बूढ़े मां-बाप के साथ,, या तो तुम इनके साथ रहो या मेरे साथ फैसला तुम्हारे हाथ में है,, मैं तो चली अपने मां के घर ,, बेटा एक दो दिन तो साथ रहा फिर बोला अब्बा मैं मजबूर हूं क्या करूं,,, मैं उसे बहुत प्यार करता हूं,, अब मैं उसके बिना नहीं रह सकता,, मैं जा रहा हूं घर छोड़कर,,वो मुझे छोड़ कर चला गया,, और अब मेरी हालत पहले से भी ज्यादा ख़राब हो गई,, उसकी टेंशन में,, मैं अब सोचता हूं मैंने उसकी परवरिश में क्या कमी छोडी थी ,,अब पता नहीं उसे क्या हो गया है!! आज वो अपनी बीवी के लिए घर भी छोड़कर चला गया ,, और मेरी आज ये हालत है,, किताब इसलिए अपने साथ रखता हूं,, कि जिस औलाद के लिए हम भूखे रहकर दुनिया की हर चीज लेकर आते थे आज वो औलाद घर छोड़कर चली गई , हम अपनी औलाद के लिए क्या क्या ना करते हैं ,, मैं अपने सभी भाईयों से कहता हूं,,मेरे भाईयो तुम अपनी औलाद को खूब पढ़ाओ और पढ़ाना भी चाहिए,,डाक्टर बनाओ इंजीनियर बनाओ,, कुछ भी बनाओ ,, डाक्टर बनाओगे तो उसे ओप्रेशन के बारे में सिखाया जायेगा,, और किस बीमारी में कौन सी दवाई दी जाती है, वो सिखाया जायेगा,, उसे ये नहीं सिखाया जायेगा के मां बाप के कदमों में जन्नत है,, इसलिए अपनी औलाद को डाक्टर बनाने से पहले दीन की भी तालीम दिलाओ,, अल्लाह और उसके रसूल की मोहब्बत अगर औलाद के सीने में होगी तो वो तुम्हे कभी भी छोड़कर नहीं जायेगी,, और तुम्हारी खिदमत करेगी अगर हमारी बात सही हो तो कमेंट बॉक्स में बताइये

बहुत खूबसूरत कहानी एक बार जरूर पढ़ें,,गाँव में एक नाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। नाई ईमानदार था, अपनी कमाई से ...
04/11/2025

बहुत खूबसूरत कहानी एक बार जरूर पढ़ें,,
गाँव में एक नाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। नाई ईमानदार था, अपनी कमाई से संतुष्ट था। उसे किसी तरह का लालच नहीं था। नाई की पत्नी भी अपनी पति की कमाई हुई आय से बड़ी कुशलता से अपनी गृहस्थी चलाती थी। कुल मिलाकर उनकी जिंदगी बड़े आराम से हंसी-खुशी से गुजर रही थी।

नाई अपने काम में बहुत निपुण था। एक दिन वहाँ के राजा ने नाई को अपने पास बुलवाया और रोज उसे महल में आकर हजामत बनाने को कहा।

नाई ने भी बड़ी प्रसन्नता से राजा का प्रस्ताव मान लिया। नाई को रोज राजा की हजामत बनाने के लिए एक स्वर्ण मुद्रा मिलती थी।

इतना सारा पैसा पाकर नाई की पत्नी भी बड़ी खुश हुई। अब उसकी जिन्दगी बड़े आराम से कटने लगी। घर पर किसी चीज की कमी नहीं रही और हर महीने अच्छी रकम की बचत भी होने लगी। नाई, उसकी पत्नी और बच्चे सभी खुश रहने लगे।

एक दिन शाम को जब नाई अपना काम निपटा कर महल से अपने घर वापस जा रहा था, तो रास्ते में उसे एक आवाज सुनाई दी।

आवाज एक यक्ष की थी। यक्ष ने नाई से कहा, ‘‘मैंने तुम्हारी ईमानदारी के बड़े चर्चे सुने हैं, मैं तुम्हारी ईमानदारी से बहुत खुश हूँ और तुम्हें सोने की मुद्राओं से भरे सात घड़े देना चाहता हूँ। क्या तुम मेरे दिये हुए घड़े लोगे ?

नाई पहले तो थोड़ा डरा, पर दूसरे ही पल उसके मन में लालच आ गया और उसने यक्ष के दिये हुए घड़े लेने का निश्चय कर लिया।

नाई का उत्तर सुनकर उस आवाज ने फिर नाई से कहा, ‘‘ठीक है सातों घड़े तुम्हारे घर पहुँच जाएँगे।’’

नाई जब उस दिन घर पहुँचा, वाकई उसके कमरे में सात घड़े रखे हुए थे। नाई ने तुरन्त अपनी पत्नी को सारी बातें बताईं और दोनों ने घड़े खोलकर देखना शुरू किया। उसने देखा कि छः घड़े तो पूरे भरे हुए थे, पर सातवाँ घड़ा आधा खाली था।

नाई ने पत्नी से कहा—‘‘कोई बात नहीं, हर महीने जो हमारी बचत होती है, वह हम इस घड़े में डाल दिया करेंगे। जल्दी ही यह घड़ा भी भर जायेगा। और इन सातों घड़ों के सहारे हमारा बुढ़ापा आराम से कट जायेगा।

अगले ही दिन से नाई ने अपनी दिन भर की बचत को उस सातवें में डालना शुरू कर दिया। पर सातवें घड़े की भूख इतनी ज्यादा थी कि वह कभी भी भरने का नाम ही नहीं लेता था।

धीरे-धीरे नाई कंजूस होता गया और घड़े में ज्यादा पैसे डालने लगा, क्योंकि उसे जल्दी से अपना सातवाँ घड़ा भरना था।

नाई की कंजूसी के कारण अब घर में कमी आनी शुरू हो गयी, क्योंकि नाई अब पत्नी को कम पैसे देता था। पत्नी ने नाई को समझाने की कोशिश की, पर नाई को बस एक ही धुन सवार थी—सातवां घड़ा भरने की।

अब नाई के घर में पहले जैसा वातावरण नहीं था। उसकी पत्नी कंजूसी से तंग आकर बात-बात पर अपने पति से लड़ने लगी। घर के झगड़ों से नाई परेशान और चिड़चिड़ा हो गया।

एक दिन राजा ने नाई से उसकी परेशानी का कारण पूछा। नाई ने भी राजा से कह दिया अब मँहगाई के कारण उसका खर्च बढ़ गया है। नाई की बात सुनकर राजा ने उसका मेहताना बढ़ा दिया, पर राजा ने देखा कि पैसे बढ़ने से भी नाई को खुशी नहीं हुई, वह अब भी परेशान और चिड़चिड़ा ही रहता था।

एक दिन राजा ने नाई से पूछ ही लिया कि कहीं उसे यक्ष ने सात घड़े तो नहीं दे दिये हैं ? नाई ने राजा को सातवें घड़े के बारे में सच-सच बता दिया।

तब राजा ने नाई से कहा कि सातों घड़े यक्ष को वापस कर दो, क्योंकि सातवां घड़ा साक्षात लोभ है, उसकी भूख कभी नहीं मिटती।
नाई को सारी बात समझ में आ गयी। नाई ने उसी दिन घर लौटकर सातों घड़े यक्ष को वापस कर दिये।

घड़ों के वापस जाने के बाद नाई का जीवन फिर से खुशियों से भर गया था।

कहानी हमें बताती है कि हमें कभी लोभ नहीं करना चाहिए। भगवान ने हम सभी को अपने कर्मों के अनुसार चीजें दी हैं, हमारे पास जो है, हमें उसी से खुश रहना चाहिए। अगर हम लालच करे तो सातवें घड़े की तरह उसका कोई अंत नहीं होता..। कहानी अच्छी लगी हो तो लाईक जरूर करें

04/11/2025

जयपुर वालों तुम्हें नहीं पता by sayyed aminul qadri ki new video

04/11/2025

सैय्यद साहब की न्यू वीडियो जयपुर by sayyed aminul qadri ki new video

अल्लाह की बनाई हुई मखलूक़ पर ज़ुल्म ना करो अल्लाह की पकड़ बहुत सख्त है,,अल्लाह की पकड़ से कोई नहीं बच सकता, भले ही कोई क...
04/11/2025

अल्लाह की बनाई हुई मखलूक़ पर ज़ुल्म ना करो अल्लाह की पकड़ बहुत सख्त है,,अल्लाह की पकड़ से कोई नहीं बच सकता, भले ही कोई कितना भी शक्तिशाली या अभिमानी हो। फिरौन अपनी शक्ति के बावजूद समुद्र में डूब गया क्योंकि वह मूसा और उसके लोगों का पीछा कर रहा था। शद्दाद अपनी बनाई हुई जन्नत के दरवाज़े पर पहुँचने के बाद मर गया, और नमरूद भी बहुत समय तक अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर सका।
फिरौन: जब हज़रत मूसा ने मिस्र से अपने लोगों को निकाला, तो फिरौन ने उनका पीछा किया। मूसा ने दरिया को पार किया, लेकिन फिरौन और उसकी सेना उसी रास्ते से गुजरते समय समुद्र में डूब गए।
शद्दाद: अपनी बनाई हुई जन्नत में अय्याशी करने के सपने के बावजूद, वह वहाँ पहुँचने से पहले ही मर गया।
नमरूद: उसकी योजनाएँ जो कई सदियों तक चलने वाली थीं, उसे भी पूरी तरह से लागू होने से पहले ही रोक दिया गया।
ये सभी उदाहरण इस बात पर जोर देते हैं कि कोई भी व्यक्ति अपनी ताकत या योजनाओं पर कितना भी भरोसा करे, अल्लाह की इच्छा से कुछ भी नहीं हो सकता।

04/11/2025

सैय्यद साहब की शानदार वीडियो by sayyed aminul qadri sahab ki new video Jaipur

अफ़सोसमुस्लिम बस्तियों में किताबों की दुकान और लाइब्रेरीयाँ एक भी नहीं मिलेगी लेकिन होटल पर होटल खुलते जा रहे है जिसका न...
04/11/2025

अफ़सोस

मुस्लिम बस्तियों में किताबों की दुकान और लाइब्रेरीयाँ एक भी नहीं मिलेगी लेकिन होटल पर होटल खुलते जा रहे है जिसका नतीजा ये है कि दिमाग़ सिकुड़ते और पेट बढ़ते जा रहे हैं।

दिल्ली के उर्दू बाज़ार जमा मस्जिद जहां कभी सिर्फ़ किताबें मिलती थी आज वहाँ सिर्फ़ कबाब और बिरयानी मिलती है।
इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है मुस्लिम समाज की तरक़्क़ी की रफ़्तार सर से हटकर पेट की तरफ़ बढ़ रही है।

काग़ज़ की ये महक ये नशा रूठने को है....
ये आखरी सदी है किताबों से इश्क की....
Allah hamari kaum par Reham kare

03/11/2025

बादशाहों की बीबी by sayyed aminul qadri sahab ki new video Jaipur

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Msr Qadri Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Msr Qadri Channel:

Share