14/04/2025
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 अप्रैल 2025 को ज्ञान केन्द्रों के साथ वार्षिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे RKCL जयपुर से रिजनल मेनेजर श्री विशाल चक्रवर्ती DPO जयपुर श्री विजेंद्र साहू, DPO कोटा श्री गौतम गौर, DPO भरतपुर श्री चाँद खान व DPO सवाई माधोपुर श्री नीरज सिन्हा ने शिरकत की !
उत्कर्ष क्लासेज की ओर से त्रिलोक जी ने ज्ञान केन्द्रों को B2C के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की !
श्री नीरज सिन्हा ने मंच सञ्चालन कर ज्ञान केन्द्रों को मंत्र्मुघ्द कर मार्केटिंग के टिप्स दिए श्री बिशाल चक्रवर्ती ने गत वर्ष का सम्पूर्ण राजस्थान का डाटा शेयर किया व आगामी आने वाले महीनो में किस तरह से ज्ञान केंद्र एक स्टेप आगे जा कर स्टेट लेवल पर अवार्ड्स प्राप्त कर सकते है के बारे में टिप्स व जानकारी दी !
सभी DPO द्वारा अपने अपने जिलो में किस तरह से अच्छी मार्केटिंग कर ज्यादा से ज्यादा प्रवेश ले कर अपने कार्य को अगले लेवल पर ले जा सकते है के बारे में अपने अनुभव साझा किये !
वर्ष 2024 में बैबैज नेटवर्क में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज्ञान केन्द्रों को पारितोषिक व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया !
सभी ज्ञान केन्द्रों को बहुत बधाई व शुभकामनाये !