Newsseven18

Newsseven18 देश का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज़ चैनल जो दिखाता है सिर्फ हकीकत धरातल पर हुआ संघर्ष दलितों पर...

27/05/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

रायसर थाना क्षेत्र के माथासूला गांव में दलित परिवार पर घर मे घुसकर हमले की सूचना

रायसर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

26/05/2025

ब्रेकिंग रायपुर
डंपर चालक को उल्टा लटका कर पीटने के आरोपी तेजपाल सिंह की गुडिया स्थित सीमेंट प्लांट, फार्म हाउस को # अवैध मान आज पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया

26/05/2025

दीपक शर्मा @ जयपुर

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*मोदी 2 दिन गुजरात में, आज तीन रोड शो निकालेंगे: रेल प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन और रैली भी करेंगे; मोदी 6 दिन में 6 राज्य जाएंगे*

*1* पीएम मोदी बोले- जाति जनगणना से लोगों को मुख्यधारा में लाएंगे, भाजपा-NDA के CM-डिप्टी सीएम से कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने आत्मविश्वास बढ़ाया

*2* NDA ने मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रस्ताव पास कर सशस्त्र बलों और पीएम मोदी की प्रशंसा की। साथ ही बैठक में जाति जनगणना, बिहार चुनाव, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई

*3* पीएम मोदी ने नेताओं को दी नसीहत, कहा- हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं, अनावश्यक बयानबाजी से बचें

*4* पीएम ने टो-टूक शब्दों में कहा कि सार्वजनिक जीवन में वाणी की मर्यादा बनाए रखना आवश्यक है। हर मुद्दे पर बोलना जरूरी नहीं होता है। गैरजरूरी टिप्पणियां पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं। उन्होंने यह हिदायत हाल ही में विजय शाह, जगदीश देवड़ा, रामचंद्र जांगड़ा जैसे पार्टी नेताओं के पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई विवादित बयानबाजी पर दी।

*5* इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 25-26 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर एनडीए इसका पर्दाफाश करेगा और जनता को उन लोगों के बारे में बताएगा जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की थी

*6* पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। यहां वे 77,400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। साथ ही दोहाद में वे लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे।

*7* मंगलवार को प्रधानमंत्री गांधीनगर में गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे और शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे।इसके अलावा, प्रधानमंत्री वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड तथा दाहोद स्टेशनों के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री आमान परिवर्तित कटोसन-कलोल खंड का भी उद्घाटन करेंगे और इस पर एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे।

*8* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय समाज में बढ़ रहे पश्चिमीकरण का विरोध किया है। उन्होंने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश की प्रगति के लिए आधुनिकीकरण जरूरी है, लेकिन भारतीय समाज का पश्चिमीकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज के पश्चिमीकरण से उसके मूल मूल्य नष्ट हो रहे हैं।

*9* गडकरी ने कहा कि पश्चिमी देश बुनियादी ढांचे, बिजली और पानी की आपूर्ति, संचार, आईटी और जैव प्रौद्योगिकी में प्रभावशाली प्रगति की है, लेकिन सामाजिक मोर्चे पर गिरावट आई है। गडकरी ने दावा किया कि पश्चिम का सामाजिक जीवन तबाह हो रहा है।

*10* RSS चीफ बोले- ताकतवर होने के अलावा कोई विकल्प नहीं, कहा- हिंदू एक हों, देश की सेना को भी मजबूत बनाएं, ताकि कोई उसे जीत न सके

*11* पंजाब समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का एलान; 19 जून को मतदान, 23 को नतीजे,चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, गुजरात की दो, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट पर उपचुनाव होने हैं

*12* लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा- बड़े बेटे की हरकत गैरजिम्मेदाराना; कल महिला के साथ पोस्ट वायरल हुई थी

*13* पहलगाम हमले के एक महीने बाद भी टूरिज्म ठप, कारोबारी बोले- जंगलों में छोड़ दिए घोड़े-खच्चर, टैक्सी-होटल की किस्त नहीं भर पा रहे

*14* अस्पताल में भर्ती पूर्व सत्यपाल मलिक, CBI की चार्जशीट पर बोले- एक कमरे के मकान में रह रहा और
कर्ज में हूं

*15* शरीर पर देवी-देवताओं के टैटू बनवाने वालों के लिए वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद ने बड़ी बात कही। कहा कि ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है। ये आस्था का अपमान है,लोगों से ऐसा पाप न करने की अपील

*16* चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया, GT हारकर भी IPL टेबल टॉपर, CSK सबसे नीचे; ब्रेविस 19 बॉल में फिफ्टी लगाकर टॉप स्कोरर

*17* डिफेंडिंग चैंपियन KKR की सबसे बड़ी IPL हार, हैदराबाद ने 110 रन से हराया; क्लासन का शतक, 3 गेंदबाजों को 3-3 विकेट

*18* देश में 5 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है,24 मई को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु को कवर करने के बाद 25 मई को पूरा गोवा,और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से को कवर किया है,महाराष्ट्र में आफत बनी बारिश कई जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट!

25/05/2025

भरतपुर के छौंकरवाड़ा से बड़ी खबर ,

भरतपुर के छौंकरवाड़ा चौराहे पर स्थित अचार की दुकान पर बैठे दो भाईयों पर अज्ञात लोगों ने की फाय'रिंग...

भरतपुर- जिले के खेडली मोड थाना क्षेत्र के छौंकरवाड़ा चौराहे पर स्थित एक अचार की दुकान पर बैठे दो भाईयों पर, बाईक सवार तीन बदमाशो ने फाय'रिंग कर दी।
घ'टना मे एक भाई पैर मे गो'ली लगने से घायल हो गया। जिसको परिजनों ने ईलाज के लिए आरबीएम अस्पताल मे भर्ती कराया है।

23/05/2025

जयपुर के चौमू से खबर

ग्राम तिगरिया में राजस्व टीम के साथ हुई मारपीट

पुलिस थाना सामोद में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

राजस्व विभाग के कार्मिकों ने सामोद पुलिस पर सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप

22/05/2025

चौमूं की खिलाड़ी जर्मनी में दिखाएंगी अपना हुनर।
आज जन सहयोग से एक प्रतिभावान खिलाड़ी को 32,200 रुपए का आशीर्वाद स्वरुप भेंट किए
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं अग्रिम बधाई
कालू राम जी अमरपुरा

कुछ समय पूर्व जयसिंहपुरा गुवाराडी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में रामपुरा सेवापुरा निवासी पूरण मल बुनकर और उनके पुत्र स्व योग...
21/05/2025

कुछ समय पूर्व जयसिंहपुरा गुवाराडी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में रामपुरा सेवापुरा निवासी पूरण मल बुनकर और उनके पुत्र स्व योगेश बुनकर के निधन के पश्चात उनके घर में किसी अन्य सदस्य के पास उचित रोज़गार नहीं होने और निर्धन हालात होने के कारण बच्चो के पालन पोषण की ज़िम्मेदारी उनकी माँ पर आ गयी थी जिसे देखते हुए एडवॉकेट रविराज वर्मा के त्त्वावधान में आज 21000/- की आर्थिक सहायता रविराज वर्मा ने और 21000/- की आर्थिक सहायता बलाई विकास समिति चोमु के अध्यक्ष बद्रिनारायण परिहार और समिति के अन्य सदस्यों के माध्यम से मृतक पूरणमल बुनकर जी के घर जाकर उनके बच्चो और परिवार को सांत्वना और आर्थिक सहायता प्रधान की गई

16/05/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
रामपुरा डाबड़ी के पास हुआ एक्सीडेंट आर्मी के जवान फंसे गाड़ी में

15/05/2025

Jaipur : तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान !, बालमुकुंद आचार्य ने नाक पोछा !


15/05/2025

*चांदी के कड़ों के लिए चिता पर लेटा बेटा,VIDEO:* मां का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया; श्मशान में ही गहने लाकर देने पर उठा
सवाल

सरहद पर अब शेरनियाँ तैनात हैं।भारत न झुकेगा, न रुकेगा 🇮🇳
07/05/2025

सरहद पर अब शेरनियाँ तैनात हैं।
भारत न झुकेगा, न रुकेगा 🇮🇳

Address

Jaipur-
Jaipura
303701

Telephone

+919887256597

Website

https://www.Youtube.com/c/Newsseven18Livetv

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsseven18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share