22/06/2025
क्या कोई डॉक्टर किसी जाति विशेष का होता है या फिर वो समाज का होता है...? क्या कोई डॉक्टर मरीज से उसकी जाति पूछकर इलाज करता है? अगर नहीं, तो फिर हम क्यों किसी जाति विशेष के डॉक्टर के साथ कुछ गलत होने पर तो एकजुट हो जाते है और किसी जाति विशेष के लिए कोई खड़ा नहीं होता। मेरा व्यक्तिगत मत है कि एक डॉक्टर एक डॉक्टर होता है और वो सभी समाज का होता है। हम इन जाति समाज के बंधनों से ऊपर आकर मानवता के बारें में कब सोचेंगे।
उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में डॉ. रवि शर्मा की वाटर कुलर से पानी लेते वक्त करंट लगने से मौत हो जाती है। ओर सब चुप रहते है। कॉलेज प्रशासन अपनी भूल मानकर उसे सुधारने की बजाय छुपाने में लगा है। जो डॉक्टर दस दिन पहले तक आरएनटी मेडिकल कॉलेज का था मौत के बाद उसी के साथ के डॉक्टर कॉलेज प्रशासन के दबाव में गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाते है। जिसकी पुष्टि भी डॉक्टर समुदाय के ही दूसरे डॉक्टर करते है। लेकिन फिर भी जिम्मेदार मौन है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक डॉ. रवि शर्मा की मौत करंट से होने को नकारा नहीं जा सकता है इसकी पुष्टि के बाद भी ना तो कॉलेज प्रशासन इस मौत के लिए जिम्मेदारी अधिकारी-कर्मचारियों पर कोई एक्शन ले रहा है और ना ही सरकार इस ओर मसले को गंभीरता से लेकर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
कई दिनों से रेजिडेंट्स डॉक्टर हड़ताल पर है। और सरकार से यह उम्मीद कर रहे है कि मृतक डॉ. रवि शर्मा को न्याय मिले। क्योंकि यहां कोई भीड़ एकत्रित नहीं होगी। यहां कोई राजनेता इन रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ आकर नहीं बैठेगा। क्योंकि डॉ. रवि शर्मा एक डॉक्टर था। नागौर सांसद ने हनुमान बेनीवाल ने यह कहा जरुर है कि जहां कोई नहीं होगा वहां वो जाकर बैठेंगे लेकिन उदयपुर की घटना शायद उनको नहीं दिख रही है। कि पूरे समाज ने एक अच्छा डॉक्टर खाे दिया लेकिन किसी को कुछ नहीं पड़ी।