20/11/2022
जायस पुलिस ने की कार्यवाही, हाज़िर न होने पर पुलिस ने चस्पा किया 82 की नोटिस।
जायस थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर नगर पालिका जायस मोहल्ला मसूद गाढ़ा निवासी जमीला बानो पत्नी अब्दुल हुसैन व सोहराब पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी पानी की टंकी एवं तौहीद पुत्र रफीक निवासी जेर मस्जिद व गुलाम नबी पुत्र मोहम्मद जकी काफी दिनों से हाजिर न होने व फरार चल रहे। पुलिस अभियुक्तों के घर पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही कस्बे में डुग्गी मुनादी भी कराई गई है। जायस थाना अंतर्गत सैदाना चौकी प्रभारी संकट्ठा प्रसाद मौर्या के नेतृत्व ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। वारंट के बाद पुलिस से फरार चल रहे मुकदमों के आरोपियों के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी लेकिन वह नहीं मिलें। गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई महीनों से हाथ पैर मार रही है। लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा। धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।