21/08/2025
*जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश*
*राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं का हो त्वरित समाधान - जिला कलक्टर*
*जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 145 परिवाद दर्ज*
जैसलमेर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था का उद्देश्य आमजन को त्वरित राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब इसमें प्राप्त परिवादों का नियमानुसार और समयबद्ध समाधान हो। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई आमजन को राहत देने का प्रभावी माध्यम है, इसलिए अधिकारियों को सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना चाहिए।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में अगस्त माह के तृतीय गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सभागार में जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक गंभीरता से सुनें एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान करें।
जिलास्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों की प्रभावी जांच कर शीघ्र पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने संबंधित प्रकरणों में विभागीय कार्यवाही की जानकारी परिवादियों को अवगत करवाने के भी निर्देश दिए, ताकि परिवादियों को अपनी समस्या की वस्तुस्थिति का सही पता चल सके। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवादियों की समस्या का नियमानुसार उचित समाधान कर जिले का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाएं।
*जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 145 परिवाद दर्ज*
जिलास्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, भूमि विवाद, म्यूटेशन, पट्टा विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता, सड़क निर्माण एवं मरम्मत, अवैध कब्जे, पेंशन, जलापूर्ति, खातेदारी भूमि बंटवारा, जमीन पर गलत कब्जा एवं पट्टा संबंधित विवाद, सरकारी जमीन पर कब्जा, भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर कब्जा संबंधी समस्या, पारिवारिक जमीन विवाद, प्रमाणित प्रतिलिपि संबंधी समस्या, अवैध जल कनेक्शन, अवैध खनन, जिलापरिषद, राजस्व, पुलिस, नगरपरिषद, पंचायतीराज, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 145 परिवाद प्राप्त हुए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए समयबद्ध एवं नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त परिवादनों की नियमित मॉनिटरिंग करें और समाधान की प्रगति से संबंधित रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसा राम सैनी, सहायक जिला कलक्टर रोहित वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सांदू, अधीक्षण अभियंता वाटर शैड कौशल पालीवाल, अधीक्षण अभियंता भेराराम चौधरी, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क प्रवीण प्रकाश चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*--000--*