Jaisalmer News Today

Jaisalmer News Today The Voice Of People All users +919166541005

23/06/2025

#पोकरण न्याति नोहरा पोकरण में नशा मुक्ति संकल्प कार्यक्रम में मंगलाराम जी थाट का शानदार व प्रेरणादायक उद्बोधन ll

#मेघवाल #समाज #जैसलमेर #बाड़मेर #राजस्थान #राजस्थान #बालोतरा

22/06/2025

खबर सूत्रों अनुसार

जमीनी विवाद को लेकर सता पक्ष के भू माफियों ने दलित परिवार की जमीन को हड़पने का किया प्रयास दलित महिला के साथ अभद्र व्यवहार ll

पटवारी सुमेर सिंह सहित अन्य नामजद पर कई धाराओं में मामला हुआ दर्ज ll
सता पक्ष का दबदबा दिखा कर सत्ताधारी के गुर्गे भूमाफियों आए अपनी गुंडागर्दी पर ll

विस्तृत खबर आना बाकी...



District Administration Jaisalmer Jaisalmer Police Rajasthan Police

16/06/2025

सूत्रों अनुसार पत्रकार ओर महिला पुलिस अधिकारी की बहस के वीडियो हो रहा है जमकर वायरल ll

#बालोतरा #जैसलमेर #बाड़मेर #राजस्थान

The Bawal

खिमा राम भेलानी बने अध्यक्ष
13/06/2025

खिमा राम भेलानी बने अध्यक्ष

12/06/2025

आज के एयर इंडिया विमान में #बालोतरा के अराबा की राजपुरोहित नवविवाहिता लंदन जा रही थी।ख़ुशबू राजपुरोहित जनवरी 2025 में विवाह हुआ,खुशबू राजपुरोहित का नाम एयर इंडिया कि यात्रियों कि सूची में है जो क्रैश हुआ है।

लन्दन में डॉक्टर पति के पास जा रही थी खुसबू बालोतरा जिले के अराबा दुदावता की रहने वाली खुशबू कंवर पुत्री मदनसिंह राजपुरो...
12/06/2025

लन्दन में डॉक्टर पति के पास जा रही थी खुसबू बालोतरा जिले के अराबा दुदावता की रहने वाली खुशबू कंवर पुत्री मदनसिंह राजपुरोहित भी विमान में यात्रा कर रही थी। खुशबू का विवाह 18 जनवरी को हुआ था। खुशबु के पति विपुल सिंह राजपुरोहित लंदन में चिकित्सक है...

#बालोतरा

     खीमाराम लीलावत भेलानी बने अध्यक्षमेघवाल समाज विकास संस्थान, फतेहगढ़ की कार्यकारिणी का गठन। फतेहगढ़ के मेघवाल समाज भ...
12/06/2025




खीमाराम लीलावत भेलानी बने अध्यक्ष
मेघवाल समाज विकास संस्थान, फतेहगढ़ की कार्यकारिणी का गठन।

फतेहगढ़ के मेघवाल समाज भवन में आज मेघवाल समाज विकास संस्थान फतेहगढ़ की आम सभा का अयोजन किया गया , जिसने फतेहगढ़ उपखंड के सभी ग्राम पंचायतों के मेघवाल समाज के मोजीज लोगों, बुजुर्गो, शिक्षाविद एवं युवाओं ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वहमति से खीमा राम लीलावत भेलानी को अध्यक्ष, दीना राम परिहार काठोड़ा को सचिव, गेना राम रिवड़ी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरखा राम सांगड़ को उपाध्यक्ष तथा नेमा राम छोड़िया को कोषाध्यक्ष बनाए गया। साथ ही इक्कीस सदस्यों की कार्यकरिणी का गठन भी किया गया।
इस सभा में मेघवाल समाज विकास संस्थान फतेहगढ़ के सदस्यता अभियान,नवीन भवन निर्माण, नवीन कार्यों हेतु अग्रिम रूपरेखा तैयार की गई, साथ समाज के शैक्षिक उत्थान, व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, नशा मुक्त समाज बनाने हेतु जागृति अभियान की चर्चा की गई। खेलकूद, लाइब्रेरी, पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण विकास योजनाओं पर कार्य करने की सहमति बनी। नवगठित कार्यकरिणी ने सभी कार्यों को पारदर्शी एवम पूर्ण निष्ठा से करने व समाज के विकास करने का भरोसा दिलाया।

#मेघवाल_समाज #मेघवाल #जैसलमेर #राजस्थान

12/06/2025

अहमदाबाद प्लेन हादसे में अब तक 100 से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं!

कुल यात्री-242
भारतीय- 169
कनाडाई-1
ब्रिटिश- 53
पुर्तगाली-7

गुजरात पूर्व सीएम विजय रुपाणी कि मौत

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 2...
12/06/2025

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास उसमें धमाका हो गया।

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान को लेकर पुष्टि हो गई है` कि इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी सवार थे। `उनका बोर्डिंग पास भी सामने आया है।` उनका परिवार विमान में नहीं था। `वह लंदन में रह रही अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे, जहां उनका परिवार पहले से मौजूद था।

#

12/06/2025

अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश:गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 242 लोग सवार थे ll

10/06/2025

पानी को डीग्गी बनानी है तो संपर्क करे ll

#डिग्गी

10/06/2025

सांसद ने #संसद में अपना पक्ष बहुत ही अच्छे तरीके से रखा ll

#सांसद #भवन

Address

Jaisalmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaisalmer News Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jaisalmer News Today:

Share