12/06/2025
खीमाराम लीलावत भेलानी बने अध्यक्ष
मेघवाल समाज विकास संस्थान, फतेहगढ़ की कार्यकारिणी का गठन।
फतेहगढ़ के मेघवाल समाज भवन में आज मेघवाल समाज विकास संस्थान फतेहगढ़ की आम सभा का अयोजन किया गया , जिसने फतेहगढ़ उपखंड के सभी ग्राम पंचायतों के मेघवाल समाज के मोजीज लोगों, बुजुर्गो, शिक्षाविद एवं युवाओं ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वहमति से खीमा राम लीलावत भेलानी को अध्यक्ष, दीना राम परिहार काठोड़ा को सचिव, गेना राम रिवड़ी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरखा राम सांगड़ को उपाध्यक्ष तथा नेमा राम छोड़िया को कोषाध्यक्ष बनाए गया। साथ ही इक्कीस सदस्यों की कार्यकरिणी का गठन भी किया गया।
इस सभा में मेघवाल समाज विकास संस्थान फतेहगढ़ के सदस्यता अभियान,नवीन भवन निर्माण, नवीन कार्यों हेतु अग्रिम रूपरेखा तैयार की गई, साथ समाज के शैक्षिक उत्थान, व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, नशा मुक्त समाज बनाने हेतु जागृति अभियान की चर्चा की गई। खेलकूद, लाइब्रेरी, पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण विकास योजनाओं पर कार्य करने की सहमति बनी। नवगठित कार्यकरिणी ने सभी कार्यों को पारदर्शी एवम पूर्ण निष्ठा से करने व समाज के विकास करने का भरोसा दिलाया।
#मेघवाल_समाज #मेघवाल #जैसलमेर #राजस्थान