10/03/2025
साथियों एक छोटी सी बात बता रहा हूं आगे आप समझ जाना कि अभी राजस्थान के अंदर सोलर प्लांट और विंड दोनों के जोधपुर ओर बीकानेर संभाग में लगभग 2035 तक 1138 कम्पनियां काम करेंगी
अब आप समझ जाओ कैसे पेड़ पौधे बचेंगे कैसे पर्यावरण बचेगा कैसी ओरण गोचर भूमि बचेगी कैसे वातारण में तापमान बढ़ेगा यह सब सोचने वाले विषय है आप से मैं दो हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप अपनी जमीन कम्पनि को मत दो मत दो वरना फिर बिहार झारखंड कि तरफ हमे गुजरात में जाकर 200 रुपए कि प्रतिदिन हाजिर पर मजदूरी करनी पड़ेगी आप कहां पर जाओगे यह सरकार नेता किसी के संगे नहीं है आप दो चार हजार के चक्कर में खेत बाड़ी मत बेंचों इन बाहरी कम्पनियों से बचो इतने दिन भुखे नहीं मरे तो आगे भी नहीं मरेंगे लेकिन इन प्लेटों के प्रकाश से गर्मी ऋतु में पारा 60 से उपर होंगा और एक बात ओर बोल दु कि 150 मेगावाट प्लांट कि प्लेटो को धोने में 10 हजार लिटर पानी खर्च होता है
आपकी जमीन गई, आपका रोजगार गया , आपका घर गया , पशुधन गया , प्रकृति गयी, बारिश गी, सबकुछ चला जाएगा आखिर में आपको मजबूरन आपके बने बनाए घर छोडेने पड़ेंगे
क्योंकि तापमान बढ़ेगा आप रह नहीं पाओगे आप अपने सरपंच प्रधान जिला परिषद विधायक सांसद को बताओ कि हमारे साथ खड़े रहो आप सरपंच पर दबाव बनाओ कि हस्ताक्षर मत करो काम कि परमीशन मत दो जमीन हमारी रोजगार बाहर के लोग लेते हैं यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आपको अब घर परिवार छोड़कर सड़कों पर आना होगा कम्पनी के लोगों को ने नंगे पांव दौड़ना होगा वरना बाड़मेर जैसलमेर बिकानेर तीन जिलों कि हालात इतनी खराब हो जाएगी कि कोई सीमा नहीं है समाज के मौजूदा लोगों आगे आओ अपनी धरती मां आपको पुकार रही है
आपके खेत में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है !!