08/08/2025
जैसलमेर के पोकरण बड़ली सड़क मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा...
एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर घायल, मौलवी जमालदीन के परिवार के सभी सदस्य
पोकरण(जैसलमेर)
पोकरण-बड़ली सड़क मार्ग पर दर्दनाक हादसा
पेड़ से टकराई शिफ्ट कार,
हादसे में 6 लोग गंभीर घायल, घायलों में 4 पुरुष, 1 महिला व एक मासूम हुई गंभीर घायल,
सभी घायलों को निजी वाहन की सहायता से पहुचाया अस्पताल,
पोकरण जिला अस्पताल में सभी गंभीर घायलों का उपचार जारी,
ओढाणिया गांव से दावत में शरीक होकर अपने गांव बड़ली जा रहे थे सभी कार सवार,
हज से यात्रा कर आज ही अपने गांव पहुंचे थे सभी घायल,
सभी गंभीर घायल एक ही परिवार के है सदस्य,
बड़ली के मौलवी जमालदीन के परिवार के सदस्य है सभी घायल