RK LEGHA BAYTU

RK LEGHA BAYTU Choudhray baytu

लोहड़ी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।आशा करता हूं, इस त्योहार का अलाव आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि की...
13/01/2023

लोहड़ी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

आशा करता हूं, इस त्योहार का अलाव आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि की रौशनी ले कर आए।🎉💐 #लोहड़ीपर्व

03/01/2023

भारत को मिली 2 रनों से जीत 💐🇮🇳 Thanks india
India vs Shri lanka

 #सिक्किम में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद होने की दुःखद खबर प्राप्त हो रही हैंपरिजनों के लिए गहरी सं...
23/12/2022

#सिक्किम में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद होने की दुःखद खबर प्राप्त हो रही हैं
परिजनों के लिए गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और ईश्वर से घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं!

30/11/2022

*सांसद हनुमान बेनीवाल के एक फोन से अजमेर से लेकर जयपुर तक प्रशासन का छूटा पसीना*

*जननी जने तो ऐसा जने के दाता के सूर।*
*नी तो रिजे बांझडी, मत ना गवा जे नूर।।*
आज ये कहावत अजमेर जिले की मसूदा तहसील के शेरगढ गाँव मरायला के ग्रामीण गा रहे,दरअसल वाक्य ऐसा था की मरायला गाँव में ग्रामीणों के मकानों पर प्रशासन ने तानाशाही की तलवारे चलाते हुए,गाँव में निर्मित 50 मकान को चरागाह में बताकर आनफान मै रातो रात अतिक्रमण का नोटिस दे दिया था, तथा रातो रात 50 परिवारो पर पाबंदी का मुकदमा दर्ज कर 200 पुलिस कर्मियों के साथ एसडीएम तहसीलदार थानाअधिकारी अगली ही सुबह 29-11-2022 को 10 बजे जेसीबी लेकर पहुंच गया, किसी के कुछ समझ मै आता उससे पहले ही राजनीतिक दबाव व स्थानीय जनप्रतिनिधियो की मिलीभगत के कारण विशेष परिवारों को उझाडने का जो अभियान चलाया उससे पूरे गाँव मै सनाटा छा गया, गाँव में औरतें के रोने व दहाडे मारते बच्चो की आवाज के अलावा कुछ नही था, गाँव के कुछ नौजवानों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व परिचित अधिकारियो से खूब मदद की गुहार लगाई लेकिन प्रशासन ने किसी की एक नही सुनी देखते ही देखते 30 लाख के मकान, निर्माण तोड दिया गया व 50 परिवारो को उझाडने का अभियान जोर-शोरो से चल रहा था,नौजवानों के खूब प्रयास के बावजूद कोई सहारा नजर नही आ रहा था, अन्तिम किसी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से टेलिफोन पर बात कर घटना से अवगत करवाया, जैसी ही घटना बेनीवाल तक पहुंची बेनीवाल सरदारशहर के एक कार्यक्रम से उठकर चीफ सैकेटरी राजस्थान उषा शर्मा, सभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा, जिला कलेक्टर अशंदीप जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट को फोन घुमाया तथा तत्काल कार्यवाही को रोकने का आदेश दिया, जो प्रशासन 5 घणटे से गरीबों को खून के आंसू रूला रहा था वो सांसद बेनीवाल के एक फोन से 10 मिनट मै गायब हो गया, इस घटना ने पुनः आज राजस्थान की ग्रामीण परिवेश की अन्तिम उम्मीद व गरीबों का मसीहा घोषित कर दिया, पूरे अजमेर जिले मै आमजन को जैसे ही इस घटना के बारे मै पता चला पूरे जिले मै सांसद बेनीवाल की तारीफ की जा रही है,
ये घटना ग्रामीण परिवेश के लोगो के लिए ये संदेश दे रही है की जब तक आपका नेता मजबूत नही होगा तब तक आपकी कोई नही सुनेगी,सांसद बेनीवाल के एक फोन ने 40 परिवारो के घर उजडने से बचा लिया, सम्पूर्ण ग्रामीणों ने तय किया है की जल्द सांसद बेनीवाल से मुलाकात कर तानाशाही करने वाले प्रशासन पर कार्यवाही हो तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो,साथ ही सांसद आगामी जो भी चुनाव होंगे उसमें सांसद बेनीवाल का ही समर्थन करने का निर्णय लिया,
#राष्ट्रीयलोकतात्रीकपार्टी Hanuman Beniwal

18/11/2022

एक ड्राइवर की लापरवाही से आज पूरी मालाणी रो रही है एक मासुम-सा चेहरा करोड़ों दिलों में था।
🙏😥 😭🙏
#मालपुरा

18/11/2022

हे राम तेरी लीला तू ही जाने...निःशब्द.. जसराज मालपुरा 🙏😥

Address

Jaisalmer
342250

Telephone

+917412899608

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RK LEGHA BAYTU posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RK LEGHA BAYTU:

Share