Rajasthan's Update

Rajasthan's Update Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rajasthan's Update, Media, Jaisalmer.

18/05/2025

*Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार.*

जानकारी के मुताबिक 2023 में कमीशन के ज़रिए पाकिस्तान वीज़ा लेकर गई थीं, जहाँ पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नज़दीकी रिश्ते बने. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे और संवेदनशील जानकारी साझा की।

17/05/2025

मानसून अपडेट: 17 मई
*❖ मानसून आज, 17 मई 2025 को दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर के शेष हिस्सों और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है।*

*❖ अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।*

*❖ इस वर्ष केरल में मानसून सामान्य से 4 दिन पहले (27 मई) पहुंचने के लिए मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान पहले ही जारी किया जा चुका है।*

*❖ राजस्थान में सामान्यतया 25 जून को दक्षिण-पूर्वी भागों से मानसून का प्रवेश होता है। परंतु, इस वर्ष मानसून का आगमन पर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा यथासमय अवगत कराया जाएगा।*

मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर

16/05/2025

*जयपुर में अब नहीं चल पाएंगे 15 साल पुराने व्यावसायिक डीजल वाहन*

ऐसे सभी वाहनों की RC निरस्त करेगा जयपुर RTO प्रथम कार्यालय
जयपुर RTO ने शुरू की ऐसे वाहनों की RC निरस्त करने की प्रकिया
करीब 20 हज़ार वाहनों की RC निरस्त करने की शुरू हुई प्रकिया

16/05/2025

*नगर परिषद जैसलमेर की विभिन्न कालोनियों में प्लॉट, वाणिज्यिक दुकान, सिनेमा, पेट्रोल पंप हेतु आम नीलामी दिनांक 15.05.2025 से 30.06.2025 तक भाग लेवे*

नीलामी ऑनलाइन होगी, SSO से भाग ले सकते है

15/05/2025

*BSF की दो चौकियों का नाम फोर्स के शहीद जवानों के नाम पर रखा जाएगा*

BSF महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने गुरुवार को घोषणा की कि फोर्स की दो सीमा चौकियों का नाम सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और कॉन्स्टेबल (जीडी) दीपक चिंगखम के नाम पर रखा जाएगा। दोनों जवान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में शहीद हो गए थे।

15/05/2025

🚨 *राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम 25 मई 2025 तक बढ़ा दी गई है* 👇

15/05/2025

*🔰आवश्यक जानकारी🔰*
*15/05/2025*

*1▪️इस वर्ष शिक्षा विभाग में 17 मई से 30 जून 2025 तक ग्रीष्मावकाश है।*

*2▪️RSR में वर्णित CL नियम के अनुसार वेकेशन के क्रम में CL देय नही है इसलिए 16 मई 2025 एवं 01 जुलाई 2025 को CL नही मिलेगी।*

*3▪️आवश्यकता होने पर वेकेशन के क्रम में CL के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का अवकाश ग्रीष्मावकाश के एक तरफ अपनी आवश्यकता के अनुसार ले सकते है।*

*4▪️ग्रीष्मावकाश के आगे एवं पीछे दोनो तरफ कोई अवकाश लेने से पूरी ग्रीष्मावकाश की अवधि भी अवकाश में काउंट हो जायेगी इस बात का विशेष ध्यान रखें।*

*5▪️एक जुलाई को CL के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का अवकाश लेने पर इंक्रीमेंट एक जुलाई को ही नोशनल लगेगा परन्तु उसका नगद लाभ अवकाश से पुनः जॉइन करने की तिथि से मिलेगा।*

14/05/2025

*पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है। `ऐसे में पाकिस्तान ने भारत को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि सिंधु जल समझौता रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए।` इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक पाक ने चिट्ठी में लिखा है कि भारत का ये कदम पाकिस्तान में गंभीर जलसंकट पैदा कर सकता है। `हालांकि अपने फैसले पर अडिग भारत ने पाक की अपील पर विचार करने के इनकार कर दिया है।`*

14/05/2025

*S.I. भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर स्थगित किया गया आंदोलन आज से पुन: जयपुर में शुरू किया जाएगा | राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के साथ खड़ी है
- हनुमान बेनिवाल

13/05/2025

*केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक कल 14 मई को दिल्ली में होगी।*

13/05/2025

*सीमा पर फायरिंग न करने पर सहमति, तैनाती घटाने पर हुई बात: IND-PAK DGMO वार्ता*

12/05/2025

Breaking News: आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

Address

Jaisalmer
345001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthan's Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajasthan's Update:

Share

Category