17/05/2025
मानसून अपडेट: 17 मई
*❖ मानसून आज, 17 मई 2025 को दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर के शेष हिस्सों और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है।*
*❖ अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।*
*❖ इस वर्ष केरल में मानसून सामान्य से 4 दिन पहले (27 मई) पहुंचने के लिए मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान पहले ही जारी किया जा चुका है।*
*❖ राजस्थान में सामान्यतया 25 जून को दक्षिण-पूर्वी भागों से मानसून का प्रवेश होता है। परंतु, इस वर्ष मानसून का आगमन पर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा यथासमय अवगत कराया जाएगा।*
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर