जैसलमेर की राजनीति

जैसलमेर की राजनीति visiting

23/04/2025

जैसलमेर की राजनीति में जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है दो गुट जल्द ही एक होने वाले हैं।

#जैसलमेर

24/09/2024

#सम
विगत 50 दिनों से पानी भरा हुआ है जिला प्रशासन व वर्तमान सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। वहां पर मौसमी बीमारी व मच्छरों से आमजन परेशान हैं प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं
आखिर ऐसा क्यों सम वालों से ???

24/09/2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा कल दिनाक 25.09.2024 को प्रातः 7 बजे गड़ीसर झील पर श्रमदान कार्यक्रम रखा गया है।
सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला एवम आयुक्त श्री लजपाल सिंह इस श्रमदान कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु आमजन से अपील करते हैं कि स्वर्ण नगरी के आमजन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर नगर परिषद् कि इस मुहिम में सहयोग कराने के श्रम करावे

थाट गांव संत कबीर पुरस्कार 2019, राष्ट्रीय पुरस्कार 2016, राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार 2021 प्राप्त बुनकर माधुराम जी के ...
02/07/2024

थाट गांव संत कबीर पुरस्कार 2019, राष्ट्रीय पुरस्कार 2016, राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार 2021 प्राप्त बुनकर माधुराम जी के बुनाई सेंटर जाकर उनके द्वारा "पट्टू शैली" की साड़ी, दुपट्टा, कुशन कवर, सलवार कुर्ता,बैग तथा शॉल आदि को देखकर विलुप्त हो रही मेघवाल समाज की पारंपरिक पट्टू शैली बुनाई को जीवित रखने हेतु प्रयासरत माधुराम जी व थाट के बुनकरों की कला को अन्तरराष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया
थाट गांव में इस पट्टू शैली में अब तक 6 बुनकरों को राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके है।
Anjana T meghwal Ex. zila pramukh jaisalmer जैसलमेर की राजनीति

23/11/2023

रुपा राम धनदेव ✌️✌️

आप सभी के आशीर्वाद से दिनांक 04 नवम्बर, 2023 को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।आप सभी अधिक से अधिक स...
02/11/2023

आप सभी के आशीर्वाद से दिनांक 04 नवम्बर, 2023 को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।

आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आशीर्वाद देने पधारे।

दिनांक : 04 नवम्बर, 2023
समय : प्रातः 10:00 बजे
स्थान : हनुमान चौराहा, जैसलमेर

जैसलमेर विधानसभा के सभी स्नेही व देवतुल्य जन के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है की आज एक ओर औरण भूमि राजस्व रिकार्ड म...
06/10/2023

जैसलमेर विधानसभा के सभी स्नेही व देवतुल्य जन के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है की आज एक ओर औरण भूमि राजस्व रिकार्ड मैं दर्ज करवाने का ऐतिहासिक कार्य यशस्वी व लोकप्रिय विधायक महोदय श्री रुपाराम जी धनदेव ने किया है, अपने कामों से सबको आश्चर्य चकित करने वाले शान्त स्वभाव के विधायक महोदय ने ओरण के बाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 30 लाख पशुधन है उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज ही 12 उप स्वास्थ्य केंद्र भी स्वीकृत करवा दिए जिससे गरीब और सुदूर इलाकों में रहने वाले हमारे गणमान्य नागरिकों के पशुओं के स्वास्थ्य संबधी परेशानियों का हाथो हाथ निवारण होगा।
जैसलमेर विधान सभा की जनता आप जैसा प्रगतिशील व दूरदर्शी विधायक को पाकर गर्व महसूस कर रही है।
आपके उज्ज्वल भविष्य और दूसरी पारी की जीत की अग्रिम शुभकामनाए।

जय जैसाण - बढ़ रहा जैसाण।
हर क्षेत्र मे बढ़ता जैसाण


रुपा राम धनदेव
Anjana T meghwal Ex. zila pramukh jaisalmer

पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !  आपणो रूपो काको एक और ओरणफत...
06/10/2023

पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !
आपणो रूपो काको
एक और ओरण
फतेह रूपो काको
रुपा राम धनदेव

राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने मेरी अनुशंषा पत्र क्रमांक MLA/JSM/2023-24/821 दिनांक 29.09.2023 पर शासन उपसचिव, राजस्व (गु्रप-3) विभाग, राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक प.6(298)राज-3/2023 दिनांक 06.10.2023 के द्वारा जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र की तहसील फतेहगढ स्थित ग्राम नेडिया की 26 खसरा की भूमि रकबा 243.5889 हैक्टेयर भूमि की किस्म खारिज कर राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 92 के तहत औरण प्रयोजनार्थ आरक्षित किये जाने की राजकीय स्वीकृति देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री Ashok Gehlot साहब तथा माननीय राजस्व मंत्री महोदय श्रीमान् Ramlal Jat साहब का बहुत-बहुत आभार।

पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल का भणियाणा दौरा  रातडिया और आसपास के गावो में आयोजित सामाजिक और विभिन्न आयोजन में कर रही ...
16/09/2023

पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल का भणियाणा दौरा

रातडिया और आसपास के गावो में आयोजित सामाजिक और विभिन्न आयोजन में कर रही शिरकत

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरनाथ राम चौधरी ,भाजपा भणियाणा मंडल अध्यक्ष महेश कड़वासरा सहित कई जनप्रतिनिधि मोजूद

Anjana T meghwal Ex. zila pramukh jaisalmer

पोकरण (जैसलमेर) प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव अंजना मेघवाल का पोकरण दौराउजला गांव में आयोजित चार दिवसीय कलश यात्रा और...
16/09/2023

पोकरण (जैसलमेर) प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव अंजना मेघवाल का पोकरण दौरा

उजला गांव में आयोजित चार दिवसीय कलश यात्रा और बाबा रामदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह में कर रही शिरकत

बड़ी तादाद में बाबा रामदेव के भक्त और कई जनप्रतिनिधि मोजूद

उजला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरजी राम पंवार के नेतृत्व में मेघवाल समाज ने अंजना मेघवाल का किया भव्य स्वागत

वही आगामी चुनावों को लेकर मेघवाल समाज के मौजीज ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से की चर्चा

इस दौरान बालाराम ,भूराराम ,नखताराम, बुधा राम,विकास अधिकारी ताराराम पंवार, राहुराम, अमानाराम ,सहित सेकडो की तादाद में ग्रामीण मोजूद रहे

Anjana T meghwal Ex. zila pramukh jaisalmer

Harish Dhandev

विगत कुछ दिनों से चल रही राज्य महिला आयोग सदस्य व राजस्थान कांग्रेस की महासचिव अंजना मेघवाल के पोकरण दौरे को लेकर पोकरण ...
16/09/2023

विगत कुछ दिनों से चल रही राज्य महिला आयोग सदस्य व राजस्थान कांग्रेस की महासचिव अंजना मेघवाल के पोकरण दौरे को लेकर पोकरण की राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी। आज फिर अंजना मेघवाल पोकरण के ग्रामीण क्षेत्रों में करेगी दौरा।


Anjana T meghwal Ex. zila pramukh jaisalmer

Address

Jaisalmer
SAM

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जैसलमेर की राजनीति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share