28/09/2025
*अपराध की धरपकड़ में फतेहाबाद पुलिस की फुर्ती*
*अगवा की गई नाबालिग को कुछ ही घंटों में सकुशल किया बरामद – राजस्थान से आरोपी धर दबोचा*
*पुलिस की सटीक रणनीति और तकनीक से हार गया अपराध – बच्ची को छू भी न सका आरोपी*
रतिया, 28 सितंबर। फतेहाबाद पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराध कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कानून की पकड़ से बच नहीं सकता। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत, थाना सदर रतिया व सीआईए रतिया की संयुक्त टीम ने रतिया क्षेत्र से अगवा की गई एक नाबालिग बालिका को महज कुछ घंटों में राजस्थान के श्रीगंगानगर से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही, मुख्य आरोपी को भी मौके से काबू कर लिया गया।
यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की सजगता और तत्परता का प्रमाण है, बल्कि अपराधियों के लिए एक सख्त चेतावनी भी है कि फतेहाबाद पुलिस के रहते, अपराधी कहीं भी सुरक्षित नहीं।
*घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई*
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिका के परिजनों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने बिना देरी के भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अपहरण से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
*पुलिस अधीक्षक श्री जैन* के निर्देश पर, थाना सदर व सीआईए रतिया की एक विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें सीआईए प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल, उप निरीक्षक राजवाला सहित अनुभवी व तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारी शामिल थे।
टीम ने मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, और मानव खुफिया तंत्र के माध्यम से हर संभावित ठिकाने की जांच की और मात्र कुछ घंटों में ही बच्ची का सुराग लगाकर उसे सुरक्षित बरामद कर लिया।
*मुख्य आरोपी काबू – बच्ची अब पूरी तरह सुरक्षित*
मुख्य आरोपी मोनू जाखड़ थाना आदमपुर, जिला हिसार को राजस्थान के गंगानगर से घेराबंदी कर मौके पर ही दबोच लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपहरण की बात स्वीकार की है।
बालिका को सुरक्षित बरामद कर न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे, और न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार ही परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। आरोपी के विरुद्ध POCSO Act व भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
*पुलिस टीम की तत्परता बनी उदाहरण – पुलिस कप्तान ने की सराहना*
इस साहसिक कार्रवाई में इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, एएसआई ऋछपाल, एसआई राजवाला व पूरी टीम की संवेदनशील, सटीक व निर्भीक भूमिका प्रशंसा के योग्य रही।
*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी तेज कार्रवाई ही समाज में अपराध के खिलाफ विश्वास पैदा करती है।*
*पुलिस का स्पष्ट संदेश: बच्चियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं*
पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे अपराधों पर तुरंत और निर्दयतापूर्वक कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचा सकता, चाहे वे कितने भी दूर क्यों न भागें।
*अपराधियों को चेतावनी – फतेहाबाद पुलिस की नजरें हर दिशा में*
“जो मासूमों की तरफ आंख उठाएगा, वो जेल की सलाखें गिनेगा।” फतेहाबाद पुलिस की निगाह कानून तोड़ने वालों पर बराबर बनी हुई है।
*आमजन से अपील – पुलिस को बनाएं अपना साथी*
पुलिस का आमजन से आग्रह है कि यदि किसी को ऐसे अपराध की जानकारी या संदिग्ध गतिविधि का संदेह हो, तो तुरंत पुलिस कन्ट्रोल रुम, 112 या नजदीकी थाना में सूचना दें। आपकी एक सूचना किसी मासूम की ज़िंदगी बचा सकती है।