06/08/2025
*टोहाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास में संलिप्त आरोपी को मास्टर चाबी सहित दबोचा*
*— आरोपी के कब्जे से 3 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद*
टोहाना, 6 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत टोहाना पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास में संलिप्त एक आरोपी को मास्टर चाबी सहित काबू किया है, जिसके कब्जे से तीन चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपू राम उर्फ गंजा पुत्र बलकार सिंह, निवासी ढाणी गुजरान, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले ही संजय उर्फ लाड्डी पुत्र पला राम, निवासी धाबी गुजरा, जिला संगरूर (पंजाब) को दो चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना शहर टोहाना के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि यह मामला अजय पुत्र सुरजाराम, निवासी गांव नांगला, जिला फतेहाबाद की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह टोहाना में चंडीगढ़ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास ‘पंजाब अल्ट्रासाउंड सेंटर’ संचालित करता है।
दिनांक 03 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे, जब वह सेंटर में कार्यरत था, तो उसने सेंटर के शीशे से देखा कि दो युवक संदिग्ध रूप से बाहर सड़क पर घूम रहे थे। उनमें से एक युवक ने सेंटर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल का ताला तोड़ने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता द्वारा शोर मचाने पर दोनों युवक मौके से भागकर नहर पुल, चंडीगढ़ रोड की ओर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने दोनों संदिग्धों को पहचानने की बात भी कही।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपू राम उर्फ गंजा को गिरफ्तार कर लिया। टोहाना पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल पांच चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। मामले की जांच गहनता से जारी है।