On The Spot News

On The Spot News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from On The Spot News, Media/News Company, Jakhal Mandi.

जनता सरकार,प्रशासन के बीच तालमेल बनाकर जनमुद्दों को हल करवाना ही हमारा पहला मकसद है।
अच्छी जानकारी अपडेट लेने और हर खास खबर को देखने के लिए इस पेज को फॉलो जरूर करें।
खबरों में है दम,सबसे पहले हम। #घटनाओं #कार्यक्रमों #रोष प्रदर्शन #अनदेखी #परेशानी #समस्याओं #कार्यक्रमों #जागरूकता जैसे सभी पहलुओं पर हमारी रिपोर्ट देखने के लिए जाखल न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करें इसे लाइक और शेयर भी करें।


https://play.google.com/store/apps/de...
1.JAKHALNEWS अब गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध इस लिंक पर जाएं और अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाखल न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
https://youtube.com/channel/UC-SW27az...
2 जाखल न्यूज़ की खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल पर इस लिंक को चलाएं।
https://www.facebook.com/NEWSJAKHAL/
3. जाखल से जुड़ी तमाम खबरों को देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर भी जाएं और इसे फॉलो करते हुए लाइक और शेयर भी करें।
आपका अपना रिपोर्टर
प्रमोद गर्ग जाखल
किसी भी तरह की सूचना देने के लिए इन नंबर पर संपर्क करें वह ईमेल एवं व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
9416305470
9416705470
[email protected]

10/08/2025

सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी पत्रकारों के बारे में इस शख्स ने क्या कहा देखिए

#फर्जीपत्रकार

#सोशलमीडियासच
#सच्चाईबेपरवाह
#झूठीकलम

#पत्रकारिताकासत्य
#सोशलमीडियाखुलासा
#खबरकापर्दाफाश

10/08/2025

पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

-वारदात में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ा बरामद, अदालत में पेश कर भेजा गया जेल

टोहाना, 10 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत थाना सदर टोहाना के अंतर्गत आने वाली कुलां पुलिस चौकी की टीम ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ा भी बरामद कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने बताया कि दिनांक 08 अगस्त 2025 को घरेलू कलह के चलते आरोपी शीशपाल उर्फ नन्हा पुत्र देवराज निवासी आकांवाली ने अपनी पत्नी पूजा उर्फ माला पर कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। हमले में महिला को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कुलां चौकी की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार कुल्हाड़ा भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

10/08/2025

पंजाब के धुरी शहर में एक ऐसा बाग जो दिखाता है जिंदगी का आईना देखिए लाइव तस्वीर #धूरी #धूरी #रामबाग On The Spot News Fatehabad Police JakhalNews BJP Haryana जाखल हरियाणा DPR Haryana Indian National Congress

विश्वासघात करने वालों को सबक सिखाएगी हरियाणा BJP:लाभ मिलने वाले पदों से दूर रखा जाएगा, 2 चुनावों की सर्वे रिपोर्ट पर लिस...
09/08/2025

विश्वासघात करने वालों को सबक सिखाएगी हरियाणा BJP:लाभ मिलने वाले पदों से दूर रखा जाएगा, 2 चुनावों की सर्वे रिपोर्ट पर लिस्ट तैयार हरियाणा बीजेपी ने अपने अंदर भरोसा तोड़ने वाले नेताओं के प्रति सख्त रूख अपनाया है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि जो लोग विश्वासघात करेंगे, उन्हें लाभदायक पदों से दूर रखा जाएगा। इस संबंध में, दो हालिया चुनावों की सर्वे रिपोर्टों का विश्लेषण कर एक लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसमें संभावित दोषियों की पहचान की जाएगी। प्रत्याशियों की इस सूची के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि कौन से नेता आगे के लिए अयोग्य ठहरते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह एक स्पष्ट संदेश है कि बीजेपी में विश्वसनीयता और ईमानदारी के मूल्य सर्वोपरि हैं। इसे धर्मपतियों और समर्थकों को यह विश्वास दिलाने के लिए भी रणनीतिक कदम माना जा रहा है कि पार्टी भरोसेमंद कार्यकर्ताओं और नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ देगी और भरोसे को तोड़ने वालों को छोड़ देगी।

भाजपा की यह नीति हरियाणा में आगामी राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने और मजबूत नेतृत्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक संवेदनशील और निर्णायक प्रयास मानी जा रही है।

#हरियाणाBJP #विश्वासघात_को_सजा #निष्ठा_की_मूल्य #पार्टी_की_ग्रहणशक्ति #सर्वे_रिपोर्ट_पर_कार्रवाई

07/08/2025

इस बार 25 सितंबर को रोहतक में धूमधाम से मनाई जाएगी चौधरी देवीलाल की जयंती जाखल में कुणाल कर्ण सिंह ने कांग्रेस बीजेपी पर साधा निशाना

06/08/2025

रक्षाबधंन का तोहफा: महिलाएं और 15 वर्ष तक के बच्चे रोडवेज बसों में करेंगे free यात्रा, सरकार ने दी स्वीकृति

*टोहाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास में संलिप्त आरोपी को मास्टर चाबी सहित दबोचा**— आरोपी के कब्जे से 3 चोरीशुदा म...
06/08/2025

*टोहाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास में संलिप्त आरोपी को मास्टर चाबी सहित दबोचा*
*— आरोपी के कब्जे से 3 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद*
टोहाना, 6 अगस्त। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत टोहाना पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास में संलिप्त एक आरोपी को मास्टर चाबी सहित काबू किया है, जिसके कब्जे से तीन चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपू राम उर्फ गंजा पुत्र बलकार सिंह, निवासी ढाणी गुजरान, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले ही संजय उर्फ लाड्डी पुत्र पला राम, निवासी धाबी गुजरा, जिला संगरूर (पंजाब) को दो चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना शहर टोहाना के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि यह मामला अजय पुत्र सुरजाराम, निवासी गांव नांगला, जिला फतेहाबाद की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह टोहाना में चंडीगढ़ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास ‘पंजाब अल्ट्रासाउंड सेंटर’ संचालित करता है।
दिनांक 03 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे, जब वह सेंटर में कार्यरत था, तो उसने सेंटर के शीशे से देखा कि दो युवक संदिग्ध रूप से बाहर सड़क पर घूम रहे थे। उनमें से एक युवक ने सेंटर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल का ताला तोड़ने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता द्वारा शोर मचाने पर दोनों युवक मौके से भागकर नहर पुल, चंडीगढ़ रोड की ओर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने दोनों संदिग्धों को पहचानने की बात भी कही।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपू राम उर्फ गंजा को गिरफ्तार कर लिया। टोहाना पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल पांच चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। मामले की जांच गहनता से जारी है।

06/08/2025

चांदपुरा घग्गर पर अभी 3150 क्यूसिक है पानी का लेवल, फिलहाल चिंता की कोई बात नही

06/08/2025

टोहाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रयास में संलिप्त आरोपी को मास्टर चाबी सहित दबोचा कब्जे से 3 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद

05/08/2025

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में मंगलवार देर रात बादल फटने की भयंकर घटना ने तबाही मचा दी। भारी बारिश के साथ आई जलप्रलय से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। तेज बहाव के कारण कई होटल और दुकानें पानी में बह गए। स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

#उत्तरकाशी #धराली #बादल_फटा #उत्तराखंडआपदा #उत्तराखंड_तबाही #धराली_आपदा

05/08/2025

इन माँ-बाप की तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई... 💔
जिन्हें बच्चों का भविष्य संवारना था, आज वो अपने जिगर के टुकड़े को खो बैठे।
जिम्मेदार कुर्सियों पर बैठे लोग तो एसी कमरों में चैन की नींद ले रहे हैं, और उनके बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं!
कहीं कोई जवाबदेही नहीं, कहीं कोई शर्म नहीं!

#कबजागेगा_सिस्टम

हालात ए जाख़ल : इस विशेष कड़ी में आज जाखल में बना रहे रेलवे अंडर पास के हालातकरोड रुपए की लागत के बावजूद हालत नाजुक क्या ...
05/08/2025

हालात ए जाख़ल : इस विशेष कड़ी में आज जाखल में बना रहे रेलवे अंडर पास के हालात
करोड रुपए की लागत के बावजूद हालत नाजुक क्या सुधरेंगे या बिगड़ेंगे रिपोर्ट प्रमोद गर्ग पत्रकार जाखल

Address

Jakhal Mandi
125133

Telephone

+919416305470

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when On The Spot News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to On The Spot News:

Share