04/05/2025
भगवान परशुराम की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक: सुभाष बराला
-राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में की शिरकत
जाखल, 4 मई ( हरिचन्द): राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रविवार को भगवान परशुराम मंदिर के मूर्ति स्थापना के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर हवन यज्ञ में आहुति अर्पित की। भगवान परशुराम मंदिर, जो कि लक्ष्मी राई मिल्स के पास मास्टर कॉलोनी जाखल में स्थित है, का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस शुभ अवसर पर भगवान श्री परशुराम ब्राह्मण सभा एवं नगर निवासी जाखल द्वारा भव्य मूर्ति स्थापना एवं भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने मंदिर के लिए 11 लाख रुपये सांसद कोष से देने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि भगवान परशुराम केवल एक वर्ग विशेष के नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने समाज में अन्याय, अधर्म और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करते हुए धर्म की स्थापना की। आज की पीढ़ी को भगवान परशुराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। वर्तमान सरकार महापुरुषों की जयंती को राज्यस्तरीय स्तर पर मना रही हैं, जिससे नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने का अवसर मिल रहा है। यह एक सराहनीय पहल है, जिससे युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और संस्कारों का विकास होगा। महापुरुष किसी एक जाति, वर्ग या समुदाय के नहीं होते, वे पूरे समाज के होते हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में समरसता, एकता और प्रेरणा का संचार होता है। उन्होंने मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी श्रद्धालुओं, दानदाताओं और आयोजकों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित बाल कृष्ण शास्त्री ने अपने मधुर वाणी से भागवत कथा का रसपान करवाया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष किरण शर्मा, वेद जांगड़ा, लाली चूहड़पुर, सरदारी लाल, हरमेश शर्मा, अरुण गुप्ता, महेश शर्मा, आशीष गर्ग, यादवेंदर शर्मा, संजीव शर्मा , प्रदीप शर्मा, पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।