09/08/2025
शिक्षित बनो, संगठित रहो , हक और अधिकार की लड़ाई लड़ो, by master Haneef gujjer,
आज बहुत ही दुःख और खेद का विष्य है,
जिस प्रकार से हमारे गुज्जर समाज की अन देखी की जा रही है,यह बहुत ही अत्यंत दुख की बात है,अभी हाल ही में पंजाब सरकार ,आम आदमी पार्टी द्वारा, गुजर वैलफेयर बोर्ड का गठन किया गया, जिसमें हमारे इस पिछड़े हुए मुस्लिम गुज्जर समाज से एक भी व्यक्ती को बोर्ड में सदस्य नहीं दी गई, यह समुदाय हमेशा राजनिति का शिकार बना हुआ है, पंजाब में प्रत्येक जिले और ब्लाकों में गुज्जर समुदाय
के लोग रहते है,लेकिन किसी भी हल्के के विधायक ने गुज्जर समाज के एक भी व्यक्ती का नाम नहीं दिया , हर जगह से अगर हमारे समाज की अनदेखी होती रही तो , समझो की हमारा समाज एक सोया हुआ समाज है, हमारे हक और अधिकार पर श्रेआम डाके डाले जा रहें है, हमारे हक और अधिकार को हम से छीना जा रहा है,लेकिन हम सब मोन है,आज इस पर सभी को सगठित होकर मंथन करने की जरूरत है, यदि हम ऐसे ही जुल्म का शिकार बनते रहे तो, आने वाली नस्ले हम को कभी माफ नहीं करेगी, हम सभी को मिल कर अपने हिस्से की लड़ाई लड़ना पड़ेगी , पंजाब हो जिमाचल हो या जम्मू कश्मीर हो हर जगह हमारे समाज के साथ यही राविया अपनाया जाता है, इसलिए , हमारे समाज के जितने भी स्टेट लेवल या डिस्टिक लेवल के संगठन बने है, गुज्जर चेरी टेबल टेस्ट हो, या ऑल इंडिया गुर्जर महासभा हो, या गुज्जर वेलफेयर हो, अंतराष्टीय गुज्जर माह सभा हो ,गुजर एकता या गुज्जर समाज कल्याण सभा हो ,कोई भी सोसाइटी गुजर समाज के नाम से रजिस्टर हो ,इस समय सब को एक मंच पर इकठे होकर कन्धे से कन्धा मिलाकर,छाना बिछाना खड़े होकर संग्रश करने की जरूरत है,
भारतीय सविधान के अनुसार जो हमारा अधिकार बनता है, उसे पाने के लिए गुज्जर समाज के प्रत्येक वर्ग और व्यक्ति को आगे आना होगा , हमारे समाज को केवल बोटू के लिए ही यूज़ किया जाता है, कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला यह समुदाय जब पार्टी को सता में लाता है, उसके बाद किसी भी स्तर पर समुदाय के लोगों को ,कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता , आखिर हर जगह इस तरह की अनदेखी कब तक बर्दाश की जाएगी ,जिला चंबा में कार्य निर्माण शिकायत कमेटी का चयन हुआ , हमारे समाज का एक भी व्यक्ती नहीं लिया गया, पार्टियों के द्वारा जितनी भी क्मेटिया बनाई जाती है, हमारे समाज की अनदेखी की जाती है इसलिए सभी से अपील की जाती है कि उपरोक्त सभी बातों को मदेया नजर रखते हुए, अपनी एकता का सरकार को सबूत पेश करने का काम किया जाए,बाकी आप सब लोग भुद्जीवी है, हमारे समाज के बहुत सारे ऐसे हीरो हैं,जो समाज के हित की लड़ाई लड़ते है,उन सब को आगे आना चाहिए, और एक मंच से, सरकार को अवगत करवाने का काम करना चाहिए,अपील कर्ता=
#मास्टर हनीफ गुज्जर,