Jalandhar Community Online

Jalandhar Community Online COMMUNITY ONLINE is made for Information Exchange for Citizens

29/06/2025

🔥 Jalandhar Community Online जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक आलौकिक मासिक यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमानो से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन,घट स्थापन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।

सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने मासिक अलौकिक हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को प्रवचनों से निहाल करते हुए कहा कि जीवन में वे सभी धन्य भाग्य हैं जिन्हें सत्संग का लाभ मिलता है और जो परमात्मा के प्रति प्रेम और श्रद्धा का भाव रखते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि परमात्मा जर्रे-जर्रे में समाया है। जिसने उसे जाना है उसी ने उसे पाया है। उसके नाम का जो भी कीर्तन करता है उसके जीवन की डोर परमात्मा स्वयं अपने हाथों में ले लेता है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि वह प्रभु अत्यंत दयालु और कृपालु है। संसार के रिश्ते-नाते मनुष्य को दुखी बनाते हैं, लेकिन जो एक बार अपना रिश्ता परमात्मा से जोड़ ले वह कभी दुखी नहीं हो सकता। उसकी शरण में रहकर मनुष्य अपने जीवन को सार्थक कर सकता है। उसकी आज्ञाओं का पालन कर जीवन को नियम में जीना भी ईश्वर को बहुत पसंद है। उससे जुडऩे के लिए उसे हमेशा अपने हृदय मंदिर में बसाएं। वह धन का नहीं भाव का भूखा होता है। ईश्वर भक्ति से प्रसन्न होते हैं, चढ़ावे से नहीं।
प्रेम में, भाव में और भक्ति में बड़ी शक्ति होती है। ऐसे में यदि कोई भक्त मन से परमात्मा के समीप रहे तो उसमें भी नैतिक व सात्विक गुण उत्पन्न होने लगते हैं। व्यक्ति उदार चरित्र वाला बन जाता है। वह संकुचित मानसिकताओं से ऊपर उठने लगता है। वह स्वयं के अस्तित्व को समझकर जीवन को ऊंचाई की तरफ बढ़ाता है। वह आत्म-स्वरूप में स्थित होकर शांत चित्त वाला होता है। वह जान जाता है कि प्रभु को निर्मल मन वाले व्यक्ति ही प्रिय होते हैं। वह सदैव अहंकार आदि दुगरुणों से दूर हटकर मानवीय सेवा में तत्परता से जुट जाता है। मन में यदि हमेशा उसके नाम का भाव बना रहे तो उसकी कृपा बरसती है। उसे चालाकी बिल्कुल पसंद नहीं।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि भक्त जो भी करता है, प्रभु को समर्पित करता है। वह परमपिता परमेश्वर तो सर्वत्र है-हममें ही बसा है-बस आंख उठाकर झांकने भर की देर है। जहां भक्ति है वहां शक्ति है। जो ईश्वर भक्त है वह अपने साथ-साथ औरों का भी का भला करता है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को अपनाया, अहंकार के प्रतीक दुर्योधन को नहीं। जीवन का एकमात्र सहारा, विश्राम स्थल वह प्रभु ही है। हम हैं कि दुनियादारी में फंसकर रह गए हैं। आज से उसके नाम संकीर्तन व जप का सहारा लेना शुरू कर दीजिए। तभी यह मानव जीवन सफल होगा।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, श्वेता भारद्वाज, निर्मल शर्मा,सौरभ अरोडा,अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल,दिनेश ,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी,नरेंद्र कुमार, कमलजीत, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,बावा जोशी,राकेश शर्मा,नवीन , प्रदीप,गौरी केतन शर्मा, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा,दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,मनी राम,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, अजय सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

28/06/2025

Jalandhar Community Online Jalandhar ::: ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਲੱਬ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ ਰੂਪ ਲਾਲ ਰੂਪ ਦੀ ਲਿਖੀ ਪੁਸਤਕ -ਬੁੰਗਾ ਨਾਨਕਸਰ ਰਿਲੀਜ਼ ਕਰਨ ਸਬੰਧੀ ਸਮਾਗਮ : ਰਵਿਦਾਸੀਆ ਜੁਝਾਰੂ ਸਿੰਘਾ ਦਾ ਇਤਿਹਾਸ

27/06/2025
26/06/2025

🔥Jalandhar Community Online जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान नवदीप से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
गुप्त नवरात्र के प्रथम दिन पर दस महाविद्या की विशेष पूजा अर्चना।

सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को संत कबीरदास जी के दोहों से निहाल करते हुए कहते है कि
*मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।*
*मन ही मिलावत राम से, मन ही करत फजित ।*
*यह तो गति है अटपटी, झटपट लखहिं न कोय।*
*जब मन की खटपट मिटहिं, तो चटपट दर्शन होय।।*
मनुष्य का मन ही बंधन और मोक्ष का कारण है। मन यदि विषयों में आसक्त है, तो वह बंधन का कारण होता है और यही मन यदि भगवान में आसक्त हो जाए तो मोक्ष का कारण भी बन जाता है।
नवजीत भारद्वाज जी ने धार्मिक प्रसंग से मन के बारे में मां भक्तों को पूर्ण रूप से समझाया कि श्रीमद्भागवत में भगवान कपिल एवं माता देवहुति संवाद में भगवान कपिल ने कहा कि भगवान मनुष्य का शरीर या घर नहीं देखते बल्कि हृदय देखते हैं। हृदय विशाल हो तो भगवान को आना ही पड़ता है माता । मन ही मनुष्य की सारी क्रियाओं का कारण है । मन के सुधरने से सब कुछ सुधरता है, मन के बिगडऩे से सब कुछ बिगड़ जाता है। एक तरह से कहें तो हमारा मन बड़ा ही कपटी है। ये सारा मेरा और तेरा का खेल इस मन का ही रचाया हुआ है। सचमुच मन ही बंधन और मोक्ष दोनों का कारण है।
मन का स्वभाव अधोगामी अर्थात् यों कहें कि पानी की तरह सदैव नीचे की ओर ही जाना पसन्द करता है। जैसे लाखों खर्च करके कितने भी अच्छे प्रकार के मोटर से आप पानी को हजारों मीटर की ऊँचाई पर चढ़ा दो, लेकिन मौका मिलते ही यह तत्काल नीचे की ओर प्रवाहित होना शुरू हो जाता है, ठीक उसी तरह हमारा मन है, यह हमेशा बुराई की तरफ ही जाना चाहता है।
हमें पाप करने के लिए किसी से कोई प्रेरणा नहीं लेनी पड़ती है, बल्कि मनुष्य स्वत: ही पापकर्म करता है। परन्तु पुण्य करने के लिए न जाने कितने ही शास्त्र और संत लगे हैं प्रेरणा देने में फिर भी लोग सुनते ही नहीं । मनुष्य का मन पानी की तरह गड्ढे की ओर ही बहता है। जल की भांति मन का स्वभाव भी ऊपर नहीं, बल्कि नीचे की तरफ जाने का है। मनुष्य को हर समय यह समय प्रयत्न करना चाहिए कि अपना चरित्र अपना आचरण कैसे ऊपर चढ़ायें। हमें सदैव प्रयत्न करते रहना है, कि इस मन को पानी की तरह ही ऊपर कैसे चढ़ायें? उसे परमात्मा के चरणों तक कैसे ले जायें?
जैसे की उस मोटर के संग में आने से पानी हजारों फीट ऊपर चढ़ाया जा सकता है। उसी प्रकार सत्संग के माध्यम से हम अपने कुटिल मन को भी ऊपर चढ़ा सकते हैं। अपने मन को सत्पुरुषों का संग दो, फिर देखो क्या परिवर्तन होता है। महापुरुषों का संग जितना अधिक जीवन में बढ़ेगा तो स्वत: ही अधोगामी मन भी उध्र्वगामी बन जायेगा।

इस अवसर पर मनी राम, सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप,परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

26/06/2025

ਅਕਾਲੀ ਆਗੂ ਬਿਕਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਜੀਠੀਆ ਦੀ ਕੋਰਟ ਵਿੱਚ ਪੇਸ਼ੀ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵਿੱਚ ਵਕੀਲ ਅਰਸ਼ਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਲੇਰ ਨੇ ਮੀਡੀਆ ਨੂੰ ਕੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਸੁਣੋ

22/06/2025

Jalandhar Community Online BJP Ex MLA Sheetal Angural ਦੀ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰੈਸ ਕਲੱਬ ਵਿੱਖੇ ਪ੍ਰੈਸ ਵਾਰਤਾ

Address

Jalandhar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jalandhar Community Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share