Jalandhar Community Online

Jalandhar Community Online COMMUNITY ONLINE is made for Information Exchange for Citizens

Jalandhar Community Online श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास की तैयारियों को लेकर मंद...
17/09/2025

Jalandhar Community Online श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास की तैयारियों को लेकर मंदिर के सदस्यों की एक विशेष बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के प्रधान श्री अमित चड्डा जी ने की । जालंधर के सभी भक्तों को निमंत्रण देते हुए, उन्होंने कहा कि कार्तिक मास के पावन अवसर पर प्रभात फेरी में शामिल होकर प्रभु की महिमा का गुणगान करने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। आपकी उपस्थिति इस शुभ कार्य को और भी गरिमापूर्ण बनाएगी। हरिनाम संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी में भाग लें।

मंदिर के महासचिव श्री राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार कार्तिक मास के अवसर पर प्रभात फेरी 03 अक्टूबर को पाशांकुशा एकादशी से प्रारंभ होंगी । यह प्रभात फेरियां 01 नवंबर को देवोत्थान एकादशी तथा अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के संस्थापक नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद 108 श्री श्रीमद भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज जी की प्रकट तिथि तक निकलेगी । प्रभात फेरिया शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानों से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी का समय प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक का होगा। रविवार को प्रभातफेरी 7:30 बजे तक होगी। प्रभात फेरी में पालकी की सेवा निशु गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, संजीव खन्ना और मुनीश वर्मा करेंगे। । प्रभात फेरी में शंखनाद की सेवा गुरुवारिंदर और दिनेश शर्मा द्वारा की जाएगी । उन्होंने बताया कि कार्तिक मास में दीपदान का बहुत महत्व है । मंदिर की ओर से सभी लोगों के लिए मंदिर के मुख्य द्वार पर दीपदान की व्यवस्था की जाएगी। भक्त हाथों में रंग बिरंगे पताका लेकर हरि बोल- हरि बोल करते हुए प्रभात फेरी में चलेंगे।

कार्तिक मास में मंदिर में नित्यप्रति प्रातः 4:00 मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 4:45 पर भगवान की मंगल आरती होगी। संध्या आरती सायं 6:15 बजे होगी। रात्रि 7:30 बजे से 9:30 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन व श्रीमद् भागवत कथा होगी।

बैठक में केवल कृष्ण, अजीत तलवाड़, राममिलन पांडे, कपिल शर्मा, विजय सग्गड़, ओम भंडारी , चेतन दास, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, हेमंत थापर, प्रेम चोपड़ा, अजय अरोड़ा, दीपक बंसल, संजय पांडे, जतिन बंसल, ललित अरोड़ा, अजय अरोड़ा, संजीव खन्ना, केशव अग्रवाल, गौरव मिगलानी, घनश्याम राय, संजय पांडे, ऋषि, ललित कृष्ण गुप्ता, विशाल भल्ला, चैतन्य सग्गड़, दिनेश शर्मा, ललित अग्रवाल, हरिकृष्ण, अरुण सचदेवा, मोहित गुलाटी उपस्थित थे ।

16/09/2025

Jalandhar Community Online Shri Sidh Baba Sodal Mandir में मंगलवार को साप्ताहिक चौकी का आयोजन #हनुमानजी #श्री #हनुमान #जी

15/09/2025
Jalandhar Community Online राधे राधे की धुन पर नाचे जालंधर कैंट निवासी श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से चातुर्मास के ...
15/09/2025

Jalandhar Community Online राधे राधे की धुन पर नाचे जालंधर कैंट निवासी
श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से चातुर्मास के उपलक्ष में प्रभात फेरी का आयोजन जालंधर कैंट स्थित मन्दिर श्री बजरंग भवन में किया गया संकीर्तन का शुभारंभ मंगला चरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना और पंचतत्व से किया गया संकीर्तन की शुरुआत सनी दुआ, गौरव कोहली, वासु नागपाल, हर्ष शर्मा, नीरज कोहली ने की प्रभातफेरी में कुलदीप मेहता ने राधे गोबिंद राधे गोबिंद का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया गोपीनाथ गौड़िय मठ से महाराज मुझे बहुत भक्ति प्रमोद श्रुति महाराज ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए सभी को झूमने और नृत्य करने पर विवश किया नीरज कोहली ने राधे नाम परम सुखदाई का संकीर्तन किया अंत में सनी दुआ ने राधे राधे राधे जय रमण बिहारी जी का संकीर्तन करते हुए और बोलो बोलो गौर निताई बोलो बोलो गौर निताई बम बम भोले भोले का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया श्री मंदिर प्रागंण में ही विश्राम दिया इस अवसर पर कुलदीप मेहता, सनी दुआ, गौरव कोहली, यानकील कोहली, हिमांशु शर्मा, वासु नागपाल, दीपक शर्मा, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, हर्ष शर्मा, नीरज कोहली,अमरजीत डोले, गौरक्ष दुआ, रजत भल्ला, मुनीश शर्मा, दीपक शर्मा, मंदिर के प्रधान सेवक प्रधान भुषण अग्रवाल,ओमप्रकाश जी,सागर जी ,मुनिश अग्रवाल ,अशोक शर्मा जी,संजू जी,राघव अग्रवाल,केतन कुरल,अनिल मालिक, पुनीत शुक्ला, संजय कालरा के साथ साथ महिलाए भी इस प्रभातफेरी में शामिल थीं

12/09/2025

Jalandhar Community Online 🔥 अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु-नवजीत भारद्वाज

🔥 जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान मय॑क कपूर से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को प्रवचनों का रसापान करवाते हुए कहते है कि अहंकार, जिसे अभिमान, घमंड, गर्व एवं अहम जैसे नामों से जाना जाता है। अहंकार वह भावना है जहां व्यक्ति अपनी धन, संपत्ति , प्रतिष्ठा एवं अपने द्वारा संचय की गई विषय वस्तुओं पर गर्व करने लगता है। नवजीत भारद्वाज जी मां भक्तों को कबीर दास जी के दोहे का अर्थ सहित अनुवाद समझाते हुए कहते है कि
मैं-मैं बड़ी बलाई है, सके निकल तो निकले भाग।
कहे कबीर कब लग रहे, रुई लपेटी आग।।
व्यक्ति का अहंकार उसकी उन्नति के मार्ग पर बहुत बड़ी बाधा है। अहंकार में चूर व्यक्ति को उसका घमंड बहुत प्यारा होता है, किंतु वह यह नहीं जान पाता कि यही अहम उसे धीरे-धीरे विनाश की ओर अग्रसर करता जा रहा है। यहां ‘‘मैं’’ का तात्पर्य व्यक्ति के अहंकार से है। इस अहंकार के चंगुल से निकल सकते हो तो शीघ्र अति शीघ्र निकल कर भाग जाओ। आखिर कब तक रूई को अग्नि में लपेट कर रखा जा सकता है ? रुई और अग्नि का मेल विनाशकारी है। अधिक समय तक रुई अग्नि का ताप नहीं झेल सकती, कुछ समय बाद निश्चय ही यह अग्नि तेजी से रुई को जलाकर खाक कर देगी। ठीक इसी प्रकार अहंकार रूपी अग्नि व्यक्ति के रुई रूपी तन को जलाकर नष्ट कर देती है।
नवजीत भारद्वाज जी ने एक और कबीरदास जी के दोहे का अनुसरण और मां भक्तों को अर्थात समझाते हुए कहा कि
बड़े बड़ाई न करे, बड़े न बोले बोल।
हीरा मुख से न कहे, लाख टका मम मोल।।
जो व्यक्ति वास्तव में बड़े होते हैं वह शांत, विनम्र एवं परोपकारी स्वभाव के होते हैं। वह ना तो अपनी बड़ाई में बड़े-बड़े बातें करते हैं, ना ही दूसरों की निंदा करते हैं। नवजीत भारद्वाज जी बताते है कि कबीरदास जी इस दोहे में सज्जन पुरुषों के इस आचरण की तुलना हीरे से करते है कि जिस प्रकार हीरा अति बहुमूल्य होता है, किंतु वह कभी नहीं कहता कि उसका मूल्य लाख टके का है। उसके गुण, उसके चमक ही उसका मूल्य बताने के लिए पर्याप्त है उसी प्रकार बड़े लोगों का व्यक्तित्व ही उनके बड़प्पन को दर्शाता है।
नवजीत भारद्वाज जी प्रवचनों को विराम लगाते हुए अंत में कबीरदास जी के दोहे के अनुसरण और अनुवाद के साथ कहते है कि
पाकी खेती देख कर, गर्व किया किसान।
अबहुँ झोला बहुत है, घर आवै तब जान।।
खेत में पकी, लहलाती फसल देखकर किसान बहुत प्रसन्न होता है और उसे खुद पर गर्व होने लग जाता है। फसल से मिलने वाला लाभ उसमें अभिमान की भावना पैदा करता है। अभी फसल के लाभ मिलने में बहुत झमेले शेष हैं। दोहे में झोला शब्द का अर्थ परेशानी या झमेला है। जब फसल भली-भांति घर पहुंच जाए, तभी समझना चाहिए की सफलता मिल गई है। नवजीत भारद्वाज जी कहते है कि इस दोहे से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अंजाम तक पहुंचे बिना थोड़ी सी सफलता को अंतिम मंजिल समझकर व्यक्ति को अभिमान नहीं करना चाहिए।
नवजीत भारद्वाज जी मां भक्तों को कहते है कि कबीरदास जी ने अपने इन सभी दोहों में कितने सरल एवं सहज उदाहरणों की सहायता से हम तक यह संदेश पहुंचाया है कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। साथ ही यह भी समझाया है कि जो व्यक्ति वास्तव में बड़ा होता है, वह अहंकार जैसे दोषों को अपने से दूर ही रखता है। हमें भी अपनी उपलब्धियों, अपने पद एवं प्रतिष्ठा पर घमंड नहीं करना चाहिए एवं सदैव शील एवं परोपकारी बनना चाहिए।

इस अवसर पर समीर कपूर, मोनिका कपूर, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप,दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

11/09/2025

LiVE BJP Jalandhar Municipal Councillors Press Conference at Punjab Press Club

09/09/2025

Om Namah Shivaya

09/09/2025

Jalandhar Community Online JCI Jalandhar BizLink Summit 2025 scheduled for 27th September 2025 says JCI President Puneet chadha JCI Mohit Sareen

07/09/2025

Jalandhar Community Online LiVE Press Conference BJP Punjab General Secretary Anil Sareen, Ex MLA Sheetal Angural,Sushil Sharma Punjab Press Club Jalandhar

Jalandhar Community Online गोबिंद चले आओ गोपाल चले आओ संकीर्तन में झूमे अली मोहल्ला निवासी - सनी दुआ चातुर्मास के उपलक्ष...
07/09/2025

Jalandhar Community Online गोबिंद चले आओ गोपाल चले आओ संकीर्तन में झूमे अली मोहल्ला निवासी - सनी दुआ
चातुर्मास के उपलक्ष में श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से आज की शुभ प्रभातफेरी अली मोहल्ला स्थित संत शिरोमणि महान काव्य रामायण रचयिता महर्षि भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर से निकाली गई संकीर्तन का शुभ आरंभ नीरज कोहली, दीपक शर्मा, सनी दुआ, विपुल सिसोदिया, गौरव कोहली, यानकील कोहली ने मंगलाचरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना और पंचतत्व से किया प्रभात फेरी अली मोहल्ला से होकर ब्रांडरथ रोड श्री वाल्मीकि मंदिर, नाज़ सिनेमा रोड से होती हुई मंदिर में ही संकीर्तन के साथ विश्राम हुई कुलदीप मेहता ने राधे राधे गोबिंद गोबिंद राधे का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया और संत शिरोमणि भगवान् वाल्मीकि जी की कथा का गुणगान करते हुए कहा कि आज पूर्णमासी हैं अगली पूर्णमासी को भगवान् वाल्मीकि जी का प्रगट उत्सव है और सभी भक्त इस उत्सव को मनाने के लिए संपूर्ण जोर-शोर से तैयारी चल रही हैं और इस उत्सव में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रार्थना की और श्री रामायण के श्लोक भी बोले नीरज कोहली जी ने हरे कृष्ण महामंत्र सकीर्तन करते हुए सभी को झूमने पर विवश कर दिया और गोबिंद चले आओ गोपाल चले आओ हे मुरलीधर माधव नंद लाल चले आओ का संकीर्तन करते हुए हरि बोल हरि बोल की ध्वनि से संकीर्तन को मंदिर में ही विश्राम दिया गया इस अवसर पर मंदिर कमेटी का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया प्रभातफेरी में सनी दुआ, गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, यंकील कोहली, दीपक शर्मा, वासु नागपाल, जतिन नागपाल, गोबिंद शर्मा,नीरज कोहली,जगन्नाथ, नेताई, तापस, रवि, विक्की सहदेव,गौरव,सागर, सुप्रिया, नीरज कल्याण, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गौरक्ष दुआ, लड्डु शर्मा, रोहित शर्मा, राघव धीर, लक्की नाहर, मंदिर कमेटी के प्रधान सेवक सनी कल्याण, मोनू कल्याण, राजेश मट्टू, रोहित सहोता, दीपक हंस, राज कुमार सभरवाल, राजू घई, पारस नाहर, मंदिर के पुजारी सेवक और भी बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे

06/09/2025

Jalandhar Community Online Honest Shoe Store organised Annual Retailer Meet wherein Multiple Brands were showcased

Address

Model Town
Jalandhar
144001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jalandhar Community Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share