Punjab Spot TV

Punjab Spot TV Punjab Spot Tv : Read latest news today, breaking news headlines, Top news. Discover national and international news on economy, politics, defence, sports, ...

26/03/2022

जालंधर कपड़े की सिलाई लेट होने के कारण दुकानदार पर कैंची से किया जानलेवा हमला पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की दी धमकी और दुकान में डीजल फेंक आग लगाने की कोशिश देखें वीडियो

22/03/2022

ਯਾਰ ਆਹ ਵੀਡੀਓ ਜ਼ਰੂਰ ਸੁਣੋ, ਲੋਕੀਂ police ਨੂੰ ਨਸ਼ਾ ਵੇਚਣ ਵਾਲੇ ਦੇ ਬਾਰੇ ਦੱਸ ਰਹੇ ਆ, ਜਦੋਂ ਪੁਲਸ ਪੁੱਛਦੀ ਹੈ ਕਿ ਕਿਥੋਂ ਲਿਆਂਦਾ ਤਾਂ ਅੱਗਿਓਂ ਮੁਜਰਿਮ ਕਹਿੰਦਾ ਸਾਬ ਤੁਹਾਨੂੰ ਪਤਾ ਹੀ ਹੈ 😂😂😂 ਤੇ ਪੁਲਸੀਆ ਵਿਚਾਰਾ ਦਾੜ੍ਹੀ ਖੁਰਕਣ ਲੱਗ ਪਿਆ

10/03/2022

जालंधर में भाजपा नेता किशन लाल शर्मा पर हमला, सीट जीतने के बाद कांग्रेसी वर्करों ने की गुंडागर्दी मारे लात घुसे फाड़े कपड़े, देखें वीडियो

कार सवार जीजा साली को घेर कर लूट की वारदात को अंजाम Jalandhar विवाह समारोह से घर लौट रहे जीजा साली पर हाई अलर्ट के बावजू...
09/03/2022

कार सवार जीजा साली को घेर कर लूट की वारदात को अंजाम

Jalandhar विवाह समारोह से घर लौट रहे जीजा साली पर हाई अलर्ट के बावजूद जालंधर के निकटवर्ती गांव रानीपुर से भाखड़ीयाणा मार्ग पर वारदात हुई है।
बताया जा रहा है कि लुटेरों ने कार सवार जीजा साली को घेर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फायरिंग करके युवक को घायल कर दिया। वारदात में युवती के मुंह पर कार का शीशा लगने से भी गहरी चोटें आई हैं।जानकारी के मुताबिकनिकटवर्ती गांव नंगलफतेह खां निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव कोटली थान सिंह में रिश्तेदारों के घर मैरिज थी।
वे देर शाम अपनी साली परमिन्द्रजीत कौर को लेकर कोटलीथान सिंह की तरफ जा रहे थे कि अचानक भाखड़ीयाणा मार्ग पर एक्टिवा व मोटर साईकल पर आए लुटेरों ने उन्हें घेर लिया।
लुटेरों ने तेजधार हथियार और रिवाल्वर निकाल लिए। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ कर नकदी, गहने लूट लिए। जाते समय फायर कर दिया।वारदात में गुरप्रीत सिंह के कंधे पर गोली लगी है जबकि परमिन्द्र कौर के मुंह पर कार का शीशा लगा है।बताया जा रहा है कि लुटेरे सोने की चेन, हज़ारों की नकदी और मोबाईल लूट ले गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस मौका ए वारदात की जगह पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

हैरोइन व ड्रग मनी सप्लाई करने वाले पहलवान और जोनी पुलिस ने किया काबू जालंधर,थाना भार्गव कैम्प की पुलिस ने महानगर में हैर...
09/03/2022

हैरोइन व ड्रग मनी सप्लाई करने वाले पहलवान और जोनी पुलिस ने किया काबू

जालंधर,थाना भार्गव कैम्प की पुलिस ने महानगर में हैरोइन सप्लाई करने वाले 2 युवकों 2 को काबू किया है, आरोपियों से पुलिस ने 60 ग्राम हैरोइन तथा ड्रग मनी भी बरामद की है।

ए.सी.पी. वरियाम सिंह ने बताया कि थाना भार्गव कैप के एस.एच.ओ. कुलदीप सिंह के नेतृव में ए.एस.आई. जगदीश लाल ने पुलिस जवानों के साथ अवतार नगर गली नंबर 13 के पास मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को रोका, तलाशी के दौरान इनसे 60 ग्राम हैरोइन, 57,250 ड्रग मनी व एक जोड़ा सोने के टोप्स बरामद किए।

मोटरसाइकिल चला रहे युवक की पहचान अरुण उर्फ पहलवान पुत्र शिव कुमार निवासी गली तेज मोहन नगर तथा दूसरे की पहचान योगेश उर्फ जोनी पुत्र किशन लाल निवासी नीवा सुराजगंज (थाना 4) के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर इनका अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमाड हासिल कर लिया है। ए.सी.पी. वरियाम सिंह ने बताया कि पता चला है कि दोनों आरोपी नशा सप्लाई करने का काम करते है। और अमृतसर बार्डर के पास से हैरोइन खरीद कर महानगर में सप्लाई करके मोटे पैसे कमाते थे। पुलिस जांच कर रही है कि इनके लिक किन लोगों के साथ है और जल्द उन्हें भी के ट्रेस किया जाएगा।

08/03/2022

10 मार्च को किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है

Address

Jalandhar City
Jalandhar
144001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Punjab Spot TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Punjab Spot TV:

Share