Daily live news

Daily live news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Daily live news, Media/News Company, Jalandhar.

21/05/2023
21/05/2023

यह राम घाट हर की पौड़ी हरिद्वार के ऊपर ही है जहां आप बहुत सारे ढाबे वगैरा देखते हैं। मुसलमान भगवा कपडे पहनकर खाने में मीट ग्रेवी डालकर खिला रहे हैं ।



17/02/2023

episode-1 farzi

19/03/2021

महीला की पुलिस से झड़प

14/03/2021

पुलिस की वर्दी पर दाग, मॉल से शर्ट चोरी करता रेंगे हाथ काबू

27/02/2021

एक तो चोरी, ऊपर से दादा गिरी, शेयर जरूर करें 🙏🏻

28/11/2020

ऐसी जॉब्स जो आपकी सोच से भी परे है

07/11/2020

देखें बाबा का ढाबा की असलियत

13/10/2020

UP : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने मंगलवार दोपहर एक महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली

"सपने"    ( हमें सोते समय  सपने क्यों आते हैं?)संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसको सपने ना आते हो आपने कई बार द...
12/10/2020

"सपने"
( हमें सोते समय सपने क्यों आते हैं?)

संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसको सपने ना आते हो आपने कई बार देखा होगा अपने घर दोस्तों में कि कोई व्यक्ति अपने सपने के बारे में सुबह जब बताता है तो कुछ लोग अंधविश्वास बातें बोलने लगते हैं।
√जैसे =सपने में किसी की मृत्यु देखना तो कई लोग कहते हैं कि उसकी उम्र लंबी हो गई। उसी तरह अन्य उदाहरण भी है।
सपने और निद्रा दोनों का संबंध एक-दूसरे पर आधारित है। आपने कभी सोचा कि सपनों का आना वैज्ञानिक कारण भी है तो चले आज हम यही वैज्ञानिक कारण जानते हैं।वैज्ञानिक कहते हैं कि एक इंसान सपनों में वही देखता है, वह महसूस करता है जिसका संबंध उसकी असली जिंदगी से होता है
√जैसे =कि आपने कई बार महसूस किया होगा आप पूरे दिन कोई काम कर रहे हैं तो रात को नींद में भी आपको उसी चीज की अनुभूति होती है।
ββ ((अब हम जानते हैं कि हमें सपने आते क्यों है?))
कुछ वैज्ञानिकों का मत है "कि सपनों का आना एक प्राकृतिक क्रिया है जो हमारी निद्रा का ही एक अंश है।"
इसी तरह वैज्ञानिकों का अपना-अपना अलग-अलग मत है। चलिए उन बातों को देखा व समझा जा।
1=जब किसी की तमन्ना या इच्छा अधूरी रह जाए तो उसके कारण में सपने आते हैं।
2=पूरे दिन में होने वाले कामों की वजह से भी सपने आ सकते हैं।
3=डरावनी फिल्म /कहानी पढ़ने के बाद सोते समय भी डरावने सपने आने का एक कारण है।
4=मनोरोग चिकित्सा एक का एक कारण भी हो सकता है सपनों के आने में।

सपने की तरह के हो सकते हैं =1बुरे सपने 2. ल्यूसिड ड्रीम( अपने मनचाहे सपने होना।)
*****मनोविज्ञान में सपने।*****
1=व्यक्ति की सपने देखते समय मृत्यु
होना।== अवसाद इस तरह के सपनों का मूल कारण है।ज़्यादातर मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों को ज्यादा आते है,
2=रोमांटिक सपने।==जो व्यक्ति किसी तरह के रोमांटिक रिलेशन से संबंधित है उन्हें इस तरह के सपने आते है।
3=सपनों को हमेशा भूल जाना।=सपने देखने के प्रारंभ के 5 मिनट के अंदर ही अंदर देखे गए सपने के 50% हिस्सा हम भूल जाते है तथा आने वाले 5 मिनट के अंदर हम देखे गए सपने के 90% हिस्सा को भी भूल जाते है।

**कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एक सिर्फ इत्तेफाक है पर यह बात भी सच है कि जो हम सपनों में देखते हैं वह हमारी भावना चिता धाराओं के ऊपर स्थित है जिसका अर्थ वाकई में रहता है। वह इन्हीं कारणों से हमें सपने आते हैं।

रचयिता- #मोनिका_धुन्ना

11/10/2020

कभी नहीं देखें होंगे एसे बॉडीबिल्डर्स

= #कहीं बन ना  जाए स्मार्टफोन आपके लिए मुसीबत का कारण  #=:::आज के समय में जहां समाज में आधुनिकता आ गई है वहीं इस आधुनिकत...
07/10/2020

= #कहीं बन ना जाए स्मार्टफोन आपके लिए मुसीबत का कारण #=

:::आज के समय में जहां समाज में आधुनिकता आ गई है वहीं इस आधुनिकता का एक अंश मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आ स्मार्टफोन की वजह से हम अपने परिवार दोस्तों के साथ हर समय संपर्क में रहते हैं। स्मार्टफोन हमारे जीवन का ऐसा हिस्सा बन गया है जिसने हमारे जीवन में कई योगदान दिया हैं।पर देखा जाए तो आज के आधुनिक समय में हम अपने जीवन का एक दिन भी बिना मोबाइल फोन के कल्पना भी नहीं कर सकते। वही मोबाइल फोन आज के समय की जरूरत बन गया। हमारे जीवन शैली का जहां स्मार्टफोन नेआरामदायक व आसान बना दिया है। वहीं इस के ज्यादा इस्तेमाल से हमारा स्वास्थ्य व शरीर पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। वहीं कई शोधकर्ता ने बताया है कि मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडियन तरंगे उसे हमें बहुत सी बीमारियां हो सकती हैं, जहां स्मार्टफोन का प्रभाव समाज पर हर जगह दिखाई दे रहा है। पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों व युवाओं पर देखने को मिलता है। आज के समय में बच्चे और युवा अपने सारा समय स्मार्टफोन पर बिताते हैं। जैसे गेम खेलना यूट्यूब पर वीडियो देखना है। सोशल मीडिया का उपयोग करना इत्यादि चीजों में रहते हैं जिसका प्रभाव उनकी सेहत पर दिखाई देता है।
** जैसे= 1, सिर में दर्द रहना
2,आंखों का कमजोर होना
3,कैंसर का होना
ऐसी बहुत सी बीमारियां होने का खतरा रहता है।

///स्मार्टफोन हमारे जीवन में इतना उपयोगी क्यों है?///
A)दूर बैठे व्यक्तियों के साथ आसानी से बातचीत कर सकते हैं।
B) नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन ट्रांसफॉरमेशंस बहुत आसानी से कर पाते हैं।
C)सोशल मीडिया के माध्यम से अपने व्यापार में वृद्धि कर पाते हैं।
D)आज के समय में जहां इतने अपराध हो रहे हैं वहीं स्मार्टफोन की सहायता से सुरक्षित भी हैं। जीपीएस की सहायता से हम कहीं पर भी किसी के फोन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
E)मोबाइल फोन हमारी मुसीबत का साथी है। असुविधा इमरजेंसी में हम किसी को भी फोन कर सकते हैं।
F)मोबाइल फोन छोटा होने की वजह से हम उसे हर समय अपने साथ रख सकते हैं। G)कहीं से भी किसी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
H)आज के समय में मोबाइल फोन इतना एडवांस हो गया कि उनमें हम कंप्यूटर जैसे उपकरण को मैं होने वाले कार्य को मोबाइल में कर सकते हैं।
I) बड़े से बड़ा काम बहुत जल्दी वआसानी से हो सकता है।
J)मोबाइल फोन से हम कहीं से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते। बिना कहीं पर बाहर जाए।
K) गूगल मैप की सहायता से हम कहीं की भी किसी भी जगह की एड्रेस को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
L) मोबाइल फोन की वजह से किसी भी परीक्षा की पढ़ाई बहुत सरल हो गई है।

//स्मार्टफोन का पड़ता हमारे जीवन पर नकारात्मक//

1,स्मार्टफोन के ज्यादा प्रयोग करने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
a, नींद का ना आना
b. सिर में दर्द रहना c, मोबाइल की रेडियन की वजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाना
d,व्यक्ति में अवसाद की मात्रा अधिक होना
e,चिदचिदापन रहना
f, हदय रोग होना
g,काफी समय तक तेज आवाज में गाने सुनने से वजह से कानों की शक्ति का कमजोर होना बहरापन आना व्यक्ति के कानों में दर्द रहना है। सुनने में दिक्कत आना
h,आंखों की दृष्टि का कमजोर होना।

2,बच्चों में युवाओं द्वारा स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से बच्चों व युवाओं का पढ़ाई में मन नहीं लगता अर्थात उनका ध्यान भटकता रहता है।
3, कोई भी चीज याद रखने में दिक्कत आ आना पड़ता, स्मरण शक्ति कमजोर होना 4,लोगों में मोटापे का एक बहुत बड़ा कारण स्मार्टफोन भी है। हम अपना ज्यादा से ज्यादा समय फोन पर बिताते हैं जिससे का शारीरिक गतिविधि काम करते हैं और मोटापे का शिकार हो जाते हैं।
5,वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग करने से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।
6,आज के समय में ज्यादा से ज्यादा मोबाइल पर रहने की वजह से समाज में परिवार के मायने खत्म होते जा रहे हैं। परिवार के सदस्यों का एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं।
7,एक शोध से पता लगा है कि वर्तमान में तलाक की वजह स्मार्टफोन रहा है।
8,बच्चों के स्वभाव में बदलाव आना अर्थात स्मार्टफोन से ज्यादा यूज से बच्चों के स्वभाव में गुस्सा चिंता व चिड़चिड़ापन काफी आने लगता है।
9, हमारे लिए सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि उसका टावर भी नुकसानदायक है टावर से निकलने वाली रेडीयन मनुष्य के साथ जानवरों के लिए भी काफी हानिकारक है।
10,टावर की रेडियन तेज होने की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव पक्षीयो पर पड़ता है। पक्षी उड़ता उड़ता रेडियन के संपर्क में आते हैं। उनकी मृत्यु हो जाती है।

*-*-स्मार्टफोन के नकारात्मक प्रभाव से अपना बचाव कैसे करें -*-*

1,पूरे दिन में मोबाइल को कम से कम उपयोग करें।
2,अपनी पूरी दिनचर्या में कुछ समय योग व ध्यान को करने में लगाएं।
3,अपने परिवार के साथ समय बिताएं। 4,बच्चों के साथ खेलने उनके साथ घूमने जाएं।
5,बच्चों के लिए फोन उपयोग करने का एक टाइम पक्का करें
6,कोशिश करें कि से मोबाइल पर कम समय दें।
7, ड्राइव करते टाइम फोन का उपयोग ना करें।
8, काम या पढ़ाई के समय स्मार्टफोन का उपयोग कम करे

::::::::::::::::::::::उपसंहार:::::::::::::::::::::

आज के इस आधुनिक युग में जहां हमारा जीवन चारों तरफ से उपकरणों से घिरा हुआ है, एक जगह जहां हमारा जीवन इन उपकरणों की वजह से सरल हुआ है वही उसी वजह से हमें नुकसान भी बहुत है। हुआ है बिमारीयो का होना, परिवार से दूरी इत्यादि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल हमारे लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। मोबाइल का इसतमाल अपनी जरूरत के लिए करें। इसे अपना जीवन ना बनाए..

रचयिता- #मोनिका_धुन्ना

10/09/2020

इस तरह बनता है MakeUp का सामान

08/09/2020

खरगापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना गांव की यह घटना मानव समाज के लिए कलंक है..

02/09/2020

जालंधर : पंजाब पुलिस की गुंडा गर्दी, चालान करते समय युवक के मारा थप्पड़

Address

Jalandhar
144008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily live news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily live news:

Share