
15/09/2025
17 सितम्बर - इंदिरा एकादशी
आश्विन मास के कृष्णपक्ष की इन्दिरा एकादशी का व्रत बड़े-बड़े पापों का नाशक तथा आयु-आरोग्य, यश बढ़ानेवाला तथा पितरों की सद्गति करानेवाला व्रत है। इस दिन पितृओं के निमित्त गौ ग्रास अवश्य अर्पण करें। आज के दिन उपवास, भगवदध्यान, जप आदि करके अपने मनुष्य जीवन को शुद्ध करें।