Humare pyare bapuji

Humare pyare bapuji गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

07/06/2025

*🙏पूज्य संत श्री आशारामजी बापूजी को क्या आप लोग जानते हो ❓❓❓*



08/03/2025
02/03/2025
2 फरवरी - वसंत पंचमीमाघ मास के शुक्ल पक्ष की यह तिथि वसंत पंचमी कही जाती है। यह मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है। इस दिन ...
01/02/2025

2 फरवरी - वसंत पंचमी
माघ मास के शुक्ल पक्ष की यह तिथि वसंत पंचमी कही जाती है। यह मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है। इस दिन प्रातः मां सरस्वती का ध्यान करके बिस्तर का त्याग करें। सफेद फूलों से मां सरस्वती का पूजन करें और जिन्होंने मुझसे सारस्वत्य मंत्र की दीक्षा ली है वे विद्यार्थी जिह्वा तालू में लगाकर सारस्वत्य मंत्र का जप करेंगे तो प्रतिभा संपन्न आसानी से हो जाएंगे।

22/01/2025

जीवन जीने की कला है की !



10 जनवरी - पुत्रदा एकादशी पौष मास के शुक्ल पक्ष की इस पुत्रदा एकादशी का व्रत पुत्रप्राप्ति की इच्छा से करनेवाला व्यक्ति ...
08/01/2025

10 जनवरी - पुत्रदा एकादशी
पौष मास के शुक्ल पक्ष की इस पुत्रदा एकादशी का व्रत पुत्रप्राप्ति की इच्छा से करनेवाला व्यक्ति सदगुण संपन्न पुत्र पाकर स्वर्ग का भी अधिकारी हो जाता है।

31/12/2024

अब ये नूतन वर्ष मना रहे हैं 🎉, हद हो गई 😲, हिंदुस्तान में भी यही हुआ 🇮🇳, तो हिंदुस्तान कहां जाकर पहुंचेगा? ❓

यह नूतन वर्ष है, जय राम जी की, अब ये नूतन वर्ष हुआ तो सत्यानाश हो जाएगा, इससे तो दिवाली और नूतन वर्ष, कोई शराब नहीं कोई बकरा नहीं आपना पाप ताप मिटा कर, नारायण का स्मरण करने वाली मैया दिवाली, नूतन वर्ष ,तुझे प्रणाम है ।नारायण हरि, नारायण हरि। खून बहाकर खुशियां खोजना, अरे प्रेम बहाकर परमात्मा को खोज ले, लाल ललिया, तेरा मंगल हो जाएगा बेटे।

*💁🏻‍♂️ये 🤔कैसा 🎊नया वर्ष हैं....❓*

🖥️👇🏻
https://youtu.be/ImNNzsGEpZg?si=2884ZcsTZTiPXfyI

🤔🎊🤔🎊❓🎊🤔🎊🤔

*बस 5 ग्राम का यह 🥣मिश्रण पेट में 😣भारीपन , 😖Acidity और 💔Heart Attack के भय से तुरंत छुटकारा दिलाएगा.....*

🖥️👇🏻
https://youtu.be/T033XYeQGe0?si=Aw0SxnryjTPcAwT6

🥣😣💔😖🥣😖💔😣🥣

_🖥️ 💁🏻‍♂️ये 🤔कैसा नूतन वर्ष.. ‼️_

*🎊 31 दिसंबर और 1 जनवरी :* 🎉नूतन वर्ष के नाम पर *🇮🇳भारतीय 🚩संस्कृति पर 🪓प्रहार....*

_🛕सनातनी हो तो ⚠️सावधान....‼️_

*🖥️ VDO* _साथ में हैं,_
_जरुर देखें/सुनें.._
Q

*🙏🏻🚩।।जय श्रीराम।।🚩🙏🏻*

30 दिसम्बर - सोमवती अमावस्या सूर्योदय से 31 दिसम्बर प्रातः 3 - 56 तकसोमवती अमावस्या सूर्य ग्रहण के बराबर पुण्यदायी कही ग...
29/12/2024

30 दिसम्बर - सोमवती अमावस्या सूर्योदय से 31 दिसम्बर प्रातः 3 - 56 तक
सोमवती अमावस्या सूर्य ग्रहण के बराबर पुण्यदायी कही गई है। इस दिन किया गया जप - ध्यान, दान, श्राद्ध व तीर्थ में किये गए स्नान का फल अक्षय होता है। इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता दूर होती है।

11 दिसम्बर - श्रीमद्भगवदगीता जयंतीआज गीता जयंती के अवसर पर आप सभी लोग संकल्प लें कि 'हम ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों, सदगुरुओं...
10/12/2024

11 दिसम्बर - श्रीमद्भगवदगीता जयंती
आज गीता जयंती के अवसर पर आप सभी लोग संकल्प लें कि 'हम ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों, सदगुरुओं द्वारा सत्संग में गीता के श्लोकों की, की हुई व्याख्या सुनेंगे-पढेंगे एवं उनका प्रचार-प्रसार करेंगे। यथाशक्ति गीता के श्लोकों को अर्थसहित याद करेंगे। समाज में पुनः गीता के महत्त्व एवं ज्ञान का प्रचार करेंगे।'

पंचांग के अनुसार इस बार उत्पत्ति एकादशी का व्रत गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उ...
25/11/2024

पंचांग के अनुसार इस बार उत्पत्ति एकादशी का व्रत गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप में 26 नवम्बर मंगलवार को करना है और बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, प. बंगाल, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, केरल व पूर्वोत्तर राज्यों में २७ नवम्बर बुधवार को करना है।

15 नवम्बर - कार्तिकी पूर्णिमा - देव दिवाली कार्तिक की पूर्णिमा ज्ञान की ज्योत जगानेवाली पूर्णिमा है। आज के दिन भगवान शिव...
14/11/2024

15 नवम्बर - कार्तिकी पूर्णिमा - देव दिवाली
कार्तिक की पूर्णिमा ज्ञान की ज्योत जगानेवाली पूर्णिमा है। आज के दिन भगवान शिवजी ने त्रिपुरासुर का वध किया था और देवताओं को अपना राज्य वापस मिला था इसलिए देवों ने शिवजी के सम्मान में दीपोत्सव करके दिवाली मनाई थी। आज का दिन त्रिपुरारी पूर्णिमा और देव दिवाली के नाम से भी जाना जाता है।

Address

Jalandhar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Humare pyare bapuji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Humare pyare bapuji:

Share