Humare pyare bapuji

Humare pyare bapuji गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

17 सितम्बर - इंदिरा एकादशीआश्विन मास के कृष्णपक्ष की इन्दिरा एकादशी का व्रत बड़े-बड़े पापों का नाशक तथा आयु-आरोग्य, यश ब...
15/09/2025

17 सितम्बर - इंदिरा एकादशी
आश्विन मास के कृष्णपक्ष की इन्दिरा एकादशी का व्रत बड़े-बड़े पापों का नाशक तथा आयु-आरोग्य, यश बढ़ानेवाला तथा पितरों की सद्गति करानेवाला व्रत है। इस दिन पितृओं के निमित्त गौ ग्रास अवश्य अर्पण करें। आज के दिन उपवास, भगवदध्यान, जप आदि करके अपने मनुष्य जीवन को शुद्ध करें।

09/09/2025

Central government run institute, AIIMS के medical board ने जनवरी 24 में 86 वर्ष की उम्र में संत श्री आशारामजी बापू की स्थिति को बताया गंभीर, TIMI Score जो हृदय रोग की गंभीरता दर्शाता है वह 6/7 बताकर, high risk case का दर्जा दिया। ये भी कहा कि गंभीर हृदय रोग के शीघ्र उपचार की है अत्यंत आवश्यकता पर उपचार से ही हो रही है आंतों से ब्लीडिंग। बढ़ती उम्र और शारीरिक कमजोरी के कारण बायपास सर्जरी उपचार में भारी जोखिम। AIIMS JODHPUR ने अगस्त 2025 में चौथे हार्ट अटैक के बाद की गिरावट को देखते हुए जताई BED REST की आवश्यकता, चलने-फिरने में भी है जोखिम। स्थिति में कोई भी बदलाव आने पर डॉक्टरों से तुरंत संपर्क की दी सलाह। वहीं दूसरी ओर 2025 के उसी August महीने में गुजरात राज्य सरकार के सिविल hospital ahmedabad ने कहा स्वास्थ्य पूर्णत: Stable है, इन्हें न अस्पताल की और न किसी और प्रकार के मेडिकल attendance की है जरूरत । आखिर सरकार के ही तृतीय श्रेणी सिविल और सर्वोच्च श्रेणी एम्स अस्पतालों के परीक्षण और सलाह में जमीन-आसमान का अंतर कैसे? एम्स अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें उपचार के लिए बेल दी लेकिन, सिविल अस्पताल की रिपोर्ट में स्टेबल स्थिति को देखते हुए उन्हें 30 अगस्त 25 को फिर से जेल भेजा गया। जेल अधीक्षक के अनुसार उनके उपचार की व्यवस्था जेल में नहीं है। NALSA ie National Legal Services Authority ने बापूजी को terminally ill घोषित किया है, अर्थात मरणासन्न रूप से बीमार ! और union government’s advisory के अनुसार terminally ill prisoner को बेल पर रिलीज करने की आवश्यकता है। 12 वर्ष लगातार जेल में रहने से हुए हालातों को देखकर अनुकूल वातावरण में, और medical supervision में रखने की AIIMS ने दी है 2 बार warning । जेल से पहले भी सुविधाओं के अभाव में और emergency treatment मिलने में देरी होने से कई बार हुई थी स्थिति अत्यंत गंभीर। हो चुके हैं 14 बार blood transfusions. एक निर्दोष संत को वृद्धावस्था में ऐसी गंभीर स्थिति में जेल भेजने के बाद यदि सही समय पर उपचार न मिलना घातक सिद्ध हुआ तो देश की जनता को उत्तर कौन देगा?

31/08/2025
31/08/2025

31 अगस्त - श्री राधा अष्टमी
पूर्ण प्रेमस्वरूप परमात्मा भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को बरसाना गांव में वृषभानजी के घर राधाजी के रूप में प्रगट हुए थे। इसलिए यह दिन राधाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। श्रीकृष्ण प्रिया, सर्वेश्वरी, जगत कल्याणी, बृज की महारानी श्री राधिका रानी के अवतरण दिवस की आप सभी को खूब-खूब शुभकामनाएं !











28 अगस्त - ऋषि पंचमीलौकिक दृष्टि से तो यह अपराध के लिए क्षमा माँगने का और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, पर सूक्ष्म दृ...
27/08/2025

28 अगस्त - ऋषि पंचमी
लौकिक दृष्टि से तो यह अपराध के लिए क्षमा माँगने का और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है, पर सूक्ष्म दृष्टि से अपने जीवन को ब्रह्मपरायण बनाने का संदेश देता है। ऋषियों की तरह हमारा जीवन भी संयमी, तेजस्वी, दिव्य, ब्रह्मप्राप्ति के लिए पुरुषार्थ करनेवाला हो - ऐसी मंगल कामना करते हुए सप्तर्षियों कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, जमदग्नि, गौतम और वशिष्ठ के साथ माता अरुंधती को मन-ही-मन आदरपूर्वक प्रणाम करते हैं।

27/08/2025
गणेश चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन करने से साल भर में बड़ा भारी कलंक लगता ही है इसलिए चंद्र दर्शन निषिद्ध है। इस बार चतुर्...
25/08/2025

गणेश चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन करने से साल भर में बड़ा भारी कलंक लगता ही है इसलिए चंद्र दर्शन निषिद्ध है। इस बार चतुर्थी 26 August(चन्द्र-दर्शन निषिद्ध, चन्द्रास्त : रात्रि 8 - 56), गणेश चतुर्थी : 27 अगस्त (चन्द्र-दर्शन निषिद्ध, चन्द्रास्त : रात्रि 9 - 27) तक है।
अगर गलती से भी हो जाय तो नीचे दिए गए मंत्र का जप करके 'मैं भगवान कृष्ण और गणेशजी का स्मरण करता हूं, चंद्रमाजी को प्रणाम करता हूं मेरा कलंक निवृत हो' इस प्रकार प्रार्थना कर ले तो कलंक का प्रभाव कम हो जायेगा।
मंत्र : - 'सुंदर, सलोने कुमार ! इस मणि के लिए सिंह ने प्रसेन को मारा है और जाम्बवान ने उस सिंह का संहार किया है, अतः तुम रोओ मत। अब इस स्यमंतक मणि पर तुम्हारा ही अधिकार है।' (ब्रह्मवैवर्त पुराण, अध्याय : ७८)

गणेश चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन करने से साल भर में बड़ा भारी कलंक लगता ही है इसलिए चंद्र दर्शन निषिद्ध है। इस बार चतुर्...
25/08/2025

गणेश चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन करने से साल भर में बड़ा भारी कलंक लगता ही है इसलिए चंद्र दर्शन निषिद्ध है। इस बार चतुर्थी 6 सितम्बर (चन्द्र-दर्शन निषिद्ध, चन्द्रास्त : रात्रि 8 - 56), गणेश चतुर्थी : 7 सितम्बर (चन्द्र-दर्शन निषिद्ध, चन्द्रास्त : रात्रि 9 - 27) तक है।
अगर गलती से भी हो जाय तो नीचे दिए गए मंत्र का जप करके 'मैं भगवान कृष्ण और गणेशजी का स्मरण करता हूं, चंद्रमाजी को प्रणाम करता हूं मेरा कलंक निवृत हो' इस प्रकार प्रार्थना कर ले तो कलंक का प्रभाव कम हो जायेगा।
मंत्र : - 'सुंदर, सलोने कुमार ! इस मणि के लिए सिंह ने प्रसेन को मारा है और जाम्बवान ने उस सिंह का संहार किया है, अतः तुम रोओ मत। अब इस स्यमंतक मणि पर तुम्हारा ही अधिकार है।' (ब्रह्मवैवर्त पुराण, अध्याय : ७८)

विशेष - 22 अगस्त को सुबह 11:55 से लेकर 23 अगस्त को सुबह 11:35 तक अमावस्या है। कई लोग जानबूझकर एकादशी, अमावस्या, पूनम, मा...
22/08/2025

विशेष - 22 अगस्त को सुबह 11:55 से लेकर 23 अगस्त को सुबह 11:35 तक अमावस्या है। कई लोग जानबूझकर एकादशी, अमावस्या, पूनम, मासिक संक्रांति एवं अन्य पुण्यदाई तिथियों के दिन दूसरों को मुफ्त का खिला देते हैं। अतः प्रत्येक साधक सावधान रहें। मुफ्त का खिलानेवाले आपके एक महीने की साधना की कमाई ले लेंगे और आप ठनठनपाल हो जाओगे। अपनी ही रक्षा नहीं करोगे तो धर्म की रक्षा कहाँ से कर पाओगे। हर बार आपको सावधान कराया जाय यह संभव नहीं। अतः आप स्वयं अपनी साधना की रक्षा करना सीखो । यह संदेश अन्य लोगों को भेजकर उन्हें भी सावधान करें।

18/08/2025

@आशाराम बापूजी जिस समय में धर्म के लिए कार्य कार रहे थे उस समय में वह अकेले थे जो विधर्मी ताकते से लढ़ रहे थे और उनके समय में भी नहीं था फिर भी करोड़ो हिन्दुओं को धर्म से जोड़ने का सामर्थ्य उनमें था । इसी लिए विधर्मियो ने गहरी साजिश करके उन्हें फसाया है पर आज सोशल मीडिया का जमाना है हम हिन्दुओं को एक जुट होकर उनके लिए आवाज उठानी चाहिए और सभी सनातनियों तक यह बात पहुचानी चाहिए।

11/08/2025

*💥पूज्य बापूजी निर्दोष है*
*💥बापूजीको झूठे केस में फंसाया गया है*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*👉🏻संत समाज कि एक माँग*
*👉🏻पूज्य बापूजी का झूठा केस खत्म करो*
▫️अब हमारे हृदय कि आह निकल रही है..🙏

Sant Shri Asharamji Bapu की प्रेरणा से Mahila Utthan Mandal की बहनें हर साल जेलों में जाकर, हमारे देश की रक्षा करने वाले...
09/08/2025

Sant Shri Asharamji Bapu की प्रेरणा से Mahila Utthan Mandal की बहनें हर साल जेलों में जाकर, हमारे देश की रक्षा करने वाले भाइयों को, पुलिसकर्मियों को, और अन्य कई स्थानों पर जाकर Vedic Rakhi बांधती हैं।

https://youtube.com/shorts/svmb4EYstLQ?si=Z__I2HktnFi7f8Z_

Address

Jalandhar
144001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Humare pyare bapuji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Humare pyare bapuji:

Share