21/12/2025
आर्य समाज लसुड़ी मुहल्ला का 46वां वार्षिक उत्सव हर्षोउल्हास के साथ संमन्न
आर्य समाज लसुड़ी मुहल्ला, बस्ती दानिशमंदा जालंधर का 46वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्हास के साथ संमन्न हुआ सर्वप्रथम सुबह हवन यज्ञ किया गया पंडित अमित शास्त्री द्वारा उपस्थित यजमानों से विधिवत मंत्रों उचारण से आहुतियां डलवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदेश कुमार आर्य उपप्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब द्वारा की गई मंदिर कमेटी के प्रधान यश पाल आर्य तथा अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें फूलों के हार तथा सिरोपा डालकर स्वागत किया इस मौके पर आप नेता अतुल भगत, सुधीर शर्मा कोषाध्यक्ष आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब, समाज सेवक डा. शिव दयाल माली, सुभाष गोरिया, पार्षद पति संदीप वर्मा ने भी शिरकत की कमेटी द्वारा उनका भी सिरोपा तथा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया मंच संचालन आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष यश पाल आर्य द्वारा बाखुबी निभाया गया इस मौके पर पंडित अमित शास्त्री महोउपदेशक आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब द्वारा उपस्थित संगत को स्वामी दयानंद सरस्वती जी तथा स्वामी श्रद्धानंद जी की जीवनी के बारे में बताया तथा कहा कि आज जो हम बड़े बड़े मंचों से वेदों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं यह सब इन महापुरुषों की बदौलत ही संभव हो पाया है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुदेश कुमार आर्य ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी आर्य समाज में पढ़ना नही चाहती है मगर यह संभव है कि हमें उन्हें आर्य सम्मेलनों में लेकर जाना चाहिए जिससे कि उनको वेदों के बारे में पता लग सके और हो सकता है कि आने वाले समय में वहीं बच्चे वेदों में रुचि लेने लगे इस मौके पर कमेटी द्वारा निकाली गई प्रभात फेरियों में तथा शोभा यात्रा में अपना योगदान देने वाले महानुभवों को सिरोपा डालका तथा सत्यार्थ प्रकाश देकर सम्मानित किया गया अंत में प्रधान यश पाल आर्य ने अपनी कमेटी की तरफ से सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सबके सहयोग से ही यह आयोजन सफल हो पाया है कार्यक्रम को सफल बनाने में केवल कृष्ण, मनोहर लाल डोगरा, जोगिंद्र लाल, जय चंद हरिप्रकाश, रमेश भगत, निर्मल आर्य, काला प्रधान, पवन कुमार, राम लुभाया नंदा, पंडित दीपक, जनक राज, सुरिंद्र पाल, संरक्षक पूर्ण चंद, महामंत्री कमल भारती तथा मंदिर की स्त्री सत्संग सभा ने भी सहयोग किया