Punjabimail news

Punjabimail news सच की लड़ाई सब के लिए

16/08/2025

शंभू मंदिर बस्ती गुज़ा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
15/05/2025

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

12/01/2025

जालंधर के मेयर श्री वनीत धीर जी ने मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी शेर सिंह कॉलोनी जालंधर में आशीर्वाद लिया

09/01/2025

वनीत धीर जी को हार्दिक शुभकामनाएं

जालंधर में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले शीतल अंगुराल ने बस्ती...
20/06/2024

जालंधर में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले शीतल अंगुराल ने बस्ती क्षेत्र से भव्य रोड शो निकाला। रिटर्निगर ऑफिस अलका कालिया ने भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगुराल का नामांकन लिया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, एससी आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक केजी भंडारी, मनोरंजन कालिया समेत विभिन्न वरिष्ठ नेता रोड शो में पहुंचे। शीतल अंगुराल के समर्थक बस्ती दानिशमंद से नाचते-गाते डीसी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर रहे हैं

जालंधर: ऐलान कांग्रेस द्वारा अपने उपचुनावों के उम्मीदवार का, सुरिंदर कौर को मिली टिकट
19/06/2024

जालंधर: ऐलान कांग्रेस द्वारा अपने उपचुनावों के उम्मीदवार का, सुरिंदर कौर को मिली टिकट

17/06/2024

जालंधर वेस्ट में राजनीतिक घमासान शुरू आप किसको वोट करेंगे

अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा जालंधर शहरी के प्रधान बने *एडवोकेट रोहित गंभीर* ।गत दिन अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा की विश...
07/06/2024

अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा जालंधर शहरी के प्रधान बने *एडवोकेट रोहित गंभीर* ।
गत दिन अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा की विशेष बैठक पंजाब प्रधान श्री ऋषि अरोड़ा की अध्यक्षता में जालंधर में हुई, जहा बड़ी गिनती में अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा (Regd), पंजाब व जिला जालंधर से मेम्बर साहिबान पहुंचे और महासभा के चल रहे कार्यों व गतिविधियों के बारे में विचार समक्ष हुआ | जहा अरोड़ा महासभा (Regd) जालंधर के महामंत्री श्री रोहित गंभीर के पीछले समय के कार्य प्रदर्शन को देखते हुए और उनकी सेवा भाव व सामाजिक कार्यों में उनकी रुचि देखते हुए, उनके पद में उन्नति करते हुए उन्हें अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा जालंधर शहरी का प्रधान नियुक्त किया गया | रोहित गंभीर एक पढ़े लिखे व बुद्धिजीवि इंसान है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बीकॉम, एल.एल.बी., एल.एल.एम (आनर्स) की डिग्री हासिल की हुई है, और वह लंबे समय से जिला जालंधर की कचहरी में वकालत कर रहे है| रोहित गंभीर इससे पहले भी समाज के अलग अलग संस्थाओं में कई पदों पर सेवा का कार्य कर चुके है, जिसमें अरोड़ा महासभा जालंधर के महामंत्री पद पर, अरोड़ा खत्री महासभा के पंजाब मैं, वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए है, और यूथ कांग्रेस वार्ड प्रधान भी रह चुके है, वह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस लीगल सेल (जालंधर) के महासचिव व पंजाब यूथ कांग्रेस लीगल सेल के दोआबा क्षेत्र के स्टेट कॉर्डिनेटर भी है, इसके इलावा पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल की प्रशासनिक कमेटी के को - ऑप्टेड सदस्य भी रह चुके है, जिला बार एसोसिएशन के जूनियर उप प्रधान भी रह चुके है, वह श्री कृष्ण संकीर्तन मंदिर सैदा गेट, जालंधर व श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के सदस्य भी है| एडवोकेट गंभीर ये सारा श्रह अपनी माता श्रीमती पूजा गंभीर व अपने पिता स्वर्गीय श्री बोधराज गंभीर (पप्पू प्रधान) को देते हैं, जिन्होंने उन्हें समाज में विचारने व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की शमता भी पैदा की, इस कुछ श्रह वह अपनी धर्मपत्नी श्रीमती (डॉ) निधि गंभीर को भी देते है...... |
एडवोकेट गंभीर से विशेष बातचीत के चलते पहले उन्होंने पंजाब प्रधान श्री ऋषि अरोड़ा व सारी पंजाब की टीम का तहे दिल से आभार प्रकट किया और आश्वासन भी दिया की उनको दी गई जिम्मेदारी वह बड़ी ईमानदारी और समाज के कार्यों में बढ़चढ़ कर निभाएंगे , उन्होंने ने यह भी प्रण लिया के वो इस जिम्मेदारी को राजनीति पार्टी वाद व जाती वाद से उठ कर इंसानियत और हर धर्म के लोगो की सहायता के लिए कार्य करेंगे, हमारी महासभा अरोड़ा-खत्री समाज के इलावा हर जाती व धर्म के लोगो का समान करती है, हमारी महासभा हिन्दू - सिख एकता का प्रतीक है, यही हमारी ताकत है, महासभा कर हर कार्य समाज के हर धर्म व जाती के लोगो के पक्ष में होगा| एडवोकेट गंभीर ने बताया के वह जरूरत मंद लोगो को निशुल्क कानूनी सलाह भी देते है और निम्न वर्ग के लोगों के मुकदमे भी निशुल्क लड़ते है और उनको इंसाफ दिलाने की कोशिश का कार्य भी करते है, अंत में उन्होंने कहा कि वे ये सेवा आगे भी करते रहेंगे, वह जालंधर शहरी महासभा की टीम का गठन और साथ में नए सदस्य को जोड़ने का अभियान कार्य भी जल्द ही करेंगे |

17/05/2024

Address

Shop No. 1 Harbans Nagar Jalandhar
Jalandhar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Punjabimail news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Punjabimail news:

Share