28/10/2025
जैसी कारण बेहल के सिर सजा 2025- 26 की प्रधान का ताज जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार टीनू जगजीत सिंह चन्नी राजकुमार पाल सतपाल बजाज संजीव गांधी जोगी चरणजीत सिंह शायरी जगदीश पसरिचा मौजूद थे इसके बाद पूर्व प्रधान जैसी मानव कोचर ने नए प्रधान जैसी करण बहल को शपथ ग्रहण करवाई और जैसी अनूप वर्मा ने नए साल की कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलाई जिसमें संजीव नजर खजांची, अमित सभरवाल सचिव, जसप्रीत सिंह जस्सी वाइस प्रधान नियुक्त किए गए और इसमें नए मेंबर्स को शपथ ग्रहण करवाई गई इसके अलावा हरप्रीत संधू, अनूप वर्मा, जगदीश पाल अग्रवाल, दविंदरबंसल, जीवन उप्पल, जगमोहन अरोड़ा, दविंदर सूरि नवदीप सिंह, सुरेश ठकराल, रजत दुग्गल ,हितेश दिलबागी, नवीन सूरि वह अन्य मौजूद थे! मेले में लकी ड्रा निकल गए जिसका पहला इनाम मोटरसाइकिल था