India khabarnama

India khabarnama Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from India khabarnama, Media/News Company, Jalandhar.

India Khabarnama - Our coverage Breaking, Politics, Business, Crime, health, sports, entertainment and the latest National and International news on India Khabarnama.

शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश के बाद जालन्धर की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां का स...
27/06/2025

शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश के बाद जालन्धर की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा सड़कों पर जलभराव और बडे़-बड़े गड्ढे होने से कई वाहन पलट गए जिससे कई लोग घायल हो गए कई सड़कों पर पानी निकासी नहीं है जालंधर के कई सड़कों की हालत बदतर है। प्रीत नगर सोडल रोड में शुक्रवार को सड़क पर बरसात का पानी इकट्ठा हो गया जिससे सड़क पर खड्डा दिखाई नहीं दिया और सोडल की तरफ से आ रहा ई रिक्शा खड़े बरसात के पानी के कारण खड्डा दिखाई नहीं दिया और सड़क पर पलट गया ई रिक्शा पलटने से चालक के हाथ पर गंभीर चोट आई और रिक्शा में बैठी सवारी भी घायल हो गई नगर निगम प्रशासन की तरफ से सड़क की मरम्मत या पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इससे शहर वासियों में नाराजगी है।

23/06/2025

श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा ने मनाया ज्योति ज्योत दिवस
पिछले 45 साल से गुरु घर की सेवा कर रहे मलकीत राय को श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा की तरफ से किया गया सम्मानित

21/06/2025

जालंधर रेलवे स्टेशन पर पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ चलाया गया सर्च अभियान देखे विडियो
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
यह अभियान लॉ एंड ऑर्डर और सुरक्षा के मद्देनजर चलाया गया पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर एक ,सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग की अभियान में यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। इस तलाशी के साथ-साथ जालंधर स्टेशन के बाहर स्कूटर स्टैंड में खड़े दो पहिया वाहनों की ई वाहन ऐप से चेकिंग की गई

ऐसा पहली बार नहीं हुआ पहले भी फोकल प्वाइंट फ्लाईओवर जालंधर से अमृतसर की तरफ जाते हुए गहरे गड्ढे पड़ चुके थे जीने एन एच ई...
21/06/2025

ऐसा पहली बार नहीं हुआ पहले भी फोकल प्वाइंट फ्लाईओवर जालंधर से अमृतसर की तरफ जाते हुए गहरे गड्ढे पड़ चुके थे जीने एन एच ई के ध्यान में लाकर उन्हें भरवारा गया था कोई बड़ा हादसा ना हो सके फोकल प्वाइंट से कुछ दूरी पर वेरका मिल्क प्लांट के सामने फ्लाईओवर पर भी 3 से 4 फीट गहरा गढ़ा पड़ गया है जिस समय सर से ना भरवाने पर हो सकता है बड़ा हादसा

10/06/2025

10–6–2025
दोआबा ऑटो यूनियन के ऑटो चालकों ने लगाया लंगर

सोडल चौक के निकट साइकिल पंचर की दुकान में हवा का कंप्रेशर फटने से हुआ जोरदार धमाका धमाके के साथ दुकान की छत और दीवारें उ...
30/05/2025

सोडल चौक के निकट साइकिल पंचर की दुकान में हवा का कंप्रेशर फटने से हुआ जोरदार धमाका धमाके के साथ दुकान की छत और दीवारें उड़ी कंप्रेसर की मोटर पेड़ पर जा लटकी गनीमत यह रही की घटना के समय दुकान पर दुकान का मालिक नहीं था अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था जानकारी के अनुसार घटना सोडल मंदिर के पास साइकिल दुकान से आई है जहां हवा भरने वाली मशीन का कंप्रेशर फटने से धमाका हो गया धमाके की आवाज सुन लोग अपनी दुकाने छोड़कर बाहर को भागे इस घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ मगर माली नुकसान हो गया बताया जा रहा है की दुकानदार का 1 लाख का नुकसान हो गया दुकान पूरी तरह ध्वस्त हो गई सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दुकानदार कंप्रेसर चलता छोड़ कहीं बाहर चला गया जिसके चलते यह घटना घटी ऐसी लापरवाही किसी बड़े हाथ से को न्योता दे सकती है

18/05/2025

नगर निगम जालंधर में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कुछ दिन पहले नगर निगम जालंधर दफ्तर के बाहर धरना दिया था इस दौरान कर्मचारियों ने पूरी तरह काम बंद रखा और सफाई कर्मचारियों ने कूड़े की लिफ्टिंग और अन्य कार्य बंद कर दिए इससे शहर के साथ-साथ कई इलाकों में सफाई प्रभावित हुई जिसके चलते नॉर्थ एरिया विकासपुरी डंप के बाहर सड़क पर काफी दूर तक कूड़ा इकट्ठा हो गया जिससे विकासपुरी के लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा जिसके चलते आज इलाका वासियों ने नगर निगम के खिलाफ रोष जाहिर किया

15/05/2025

(आशीष सहगल) 👇👇👇
🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳
जालन्धर शहर में आज भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

10/05/2025

शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे जालंधर मैं आसमान से धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी थोड़ी देर बाद जालंधर के होशियारपुर रोड गांव कगनीवाल में मिसाइल गिरने की सूचना मिली मिसाइल गिरने के बाद हुआ जोरदार धमाका घरों से निकले लोग देखिए लोगों ने क्या कहा

09/05/2025

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Deputy Commissioner Jalandhar Dr. Himanshu Agarwal gave important information 👇👇👇👇
डिप्टी कमिश्नर जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।👇👇👇👇

06/05/2025

डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को अभ्यास किया जा रहा है। डा.अग्रवाल ने बताया कि छावनी क्षेत्र में आज रात 8 से 9 बजे तक ब्लैकआउट अभ्यास किया जा रहा है, जबकि जालंधर जिले के बाकी हिस्सों में यह अभ्यास 7 मई को रात 8 से 9 बजे तक चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के दौरान सभी क्षेत्रों की लाइटें बंद रहेंगी तथा जिलावासियों से भी अनुरोध है कि वे इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें। यदि किसी कारणवश उन्हें लाइटें जलानी ही पड़े तो उन्हें अपनी लाइटें इस प्रकार चलानी चाहिए कि उनकी रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। इसके अलावा सी.सी.टी.वी. कैमरे की लाइटें, जो अंधेरा होने पर स्वचालित रूप से चालू हो जाती हैं, उन्हें भी इस दौरान बंद कर देना चाहिए, ताकि क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरा दिखाई दे।
इस दौरान, यदि कोई सड़क पर वाहन चला रहा है, तो उसे लाइटें बंद कर सड़क से हट जाना चाहिए, तथा किसी कच्ची सड़क पर वाहन रोक देना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह सिविल डिफेंस द्वारा एक अभ्यास के तौर पर किया जा रहा है

27/04/2025

डॉ चरणजीत लाल की अध्यक्षता में होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन का 270 वा जन्मदिन मनाया गया
डॉ चरणजीत लाल की तरफ से बताया गया की होम्योपैथिक दवाई कितनी कारगर है कितने लोग इस दवाई से ठीक हो चुके हैं

Address

Jalandhar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India khabarnama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India khabarnama:

Share