
27/06/2025
शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश के बाद जालन्धर की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा सड़कों पर जलभराव और बडे़-बड़े गड्ढे होने से कई वाहन पलट गए जिससे कई लोग घायल हो गए कई सड़कों पर पानी निकासी नहीं है जालंधर के कई सड़कों की हालत बदतर है। प्रीत नगर सोडल रोड में शुक्रवार को सड़क पर बरसात का पानी इकट्ठा हो गया जिससे सड़क पर खड्डा दिखाई नहीं दिया और सोडल की तरफ से आ रहा ई रिक्शा खड़े बरसात के पानी के कारण खड्डा दिखाई नहीं दिया और सड़क पर पलट गया ई रिक्शा पलटने से चालक के हाथ पर गंभीर चोट आई और रिक्शा में बैठी सवारी भी घायल हो गई नगर निगम प्रशासन की तरफ से सड़क की मरम्मत या पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इससे शहर वासियों में नाराजगी है।