
15/07/2023
पंजाब CM और गवर्नर फिर आमने-सामने:पुरोहित ने PTU के VC को सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा
पंजाब सरकार की सिफारिशों के उलट जाते हुए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अब IK गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति (VC) डॉ. सुशील मित्तल को सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर के VC का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह आदेश सरकार द्वारा गवर्नर को स्टेट यूनिवर्सिटीज के VC पद से हटाने की शक्तियां CM को सौंपने का विधेयक भेजने के लगभग 2 सप्ताह बाद आया है।गौरतलब है कि विधानसभा ने 20 जून को पंजाब विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया था। जिसकी कानूनी प्रक्रिया पर बाद में राज्यपाल ने सवाल उठाया था। चूंकि विधेयक को राज्यपाल की सहमति का इंतजार है, इसलिए वह स्टेट यूनिवर्सिटीज के चांसलर बने हुए हैं।
इससे पहले भी पंजाब की दो प्रमुख यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर नियुक्त करने को लेकर गनर्वर और मुख्यमंत्री भगवंत मान आमने सामने आ चुके हैं।