Punjabi Press Club

Punjabi Press Club सच की होंगी जीत झूठ की खुलेगी पोल

15/07/2023

पंजाब CM और गवर्नर फिर आमने-सामने:पुरोहित ने PTU के VC को सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

पंजाब सरकार की सिफारिशों के उलट जाते हुए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अब IK गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति (VC) डॉ. सुशील मित्तल को सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर के VC का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह आदेश सरकार द्वारा गवर्नर को स्टेट यूनिवर्सिटीज के VC पद से हटाने की शक्तियां CM को सौंपने का विधेयक भेजने के लगभग 2 सप्ताह बाद आया है।गौरतलब है कि विधानसभा ने 20 जून को पंजाब विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया था। जिसकी कानूनी प्रक्रिया पर बाद में राज्यपाल ने सवाल उठाया था। चूंकि विधेयक को राज्यपाल की सहमति का इंतजार है, इसलिए वह स्टेट यूनिवर्सिटीज के चांसलर बने हुए हैं।
इससे पहले भी पंजाब की दो प्रमुख यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर नियुक्त करने को लेकर गनर्वर और मुख्यमंत्री भगवंत मान आमने सामने आ चुके हैं।

24/06/2023

700 भारतीय छात्रों को फर्जी दस्तावेजों पर कनाडा भेजने वाला ट्रैवल एजेंट बृजेश मिश्रा गिरफ्तार

कई भारतीय छात्रों को फर्जी दस्तावेजों पर कनाडा भेजने वाला ट्रैवल एजेंट ब्रजेश मिश्रा कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कनाडा में घुसने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया। उस पर कनाडा के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए भारतीय छात्रों को फर्जी स्वीकृति पत्र जारी करने में शामिल होने का आरोप है। इसका साथी राहुल भार्गव पहले ही 28 मार्च को जालंधर में गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे विद्यार्थियों ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इस मामले में एक टास्क फोर्स बनाई जाए, जो सारे मामले की पड़ताल करे। साथ ही इस मामले में पंजाब सरकार वकीलों का पैनल बनाए। उनकी कानूनी मदद करें ताकि उनको फायदा हो सके। पंजाब सरकार ब्रजेश मिश्रा समेत पांच एजेंटों पर कार्रवाई करे। विद्यार्थियों ने मांग की है कि सरकार कनाडा में फंसे विद्यार्थियों के परिजनों की भी आर्थिक मदद करे। विद्यर्थियों का कहना है कि अभी मामला हल नहीं हुआ है। ये मामला उस समय सामने आया जब कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी ने लगभग 700 भारतीय छात्रों को निर्वासन पत्र जारी किया था, जिनमें से ज्यादातर पंजाब से थे, क्योंकि कनाडा के विश्वविद्यालयों में उनके प्रवेश पत्र फर्जी पाए गए थे।

सभी भारतीय छात्र 3 वर्ष पूर्व छात्र वीजा पर कनाडा गए थे। उन्हें धोखाधड़ी का पता तब चला, जब उन्होंने परमानेंट रेजिडेंस के लिए अर्जी दी। जांच में खुलासा हुआ कि संस्थानों के दिए गए शुरुआती ऑफर लेटर फर्जी थे। इसके बाद जालंधर के ट्रैवल एजेंट बृजेश मिश्रा का नाम सामने आया था।

28/04/2023
Punjabi Press Club  आपको श्रद्धांजलि देता है
05/01/2023

Punjabi Press Club आपको श्रद्धांजलि देता है

Address

Sco 11-13 New Deol Nagar Opp. Punjab Mandi Board Nakodar Road
Jalandhar
144003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Punjabi Press Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Punjabi Press Club:

Share