Delhi Surkhiya

Delhi Surkhiya सच्ची मेहनत और लगन का प्रतीक

अब मोबाइल सर्विसिंग में न वेटिंग, न टेंशन – सब कुछ ऑनलाइन, स्मार्ट और सहज"अमन नंदाजालंधर, 16 मई 2025:आज की युवा पीढ़ी को...
16/05/2025

अब मोबाइल सर्विसिंग में न वेटिंग, न टेंशन – सब कुछ ऑनलाइन, स्मार्ट और सहज"

अमन नंदा

जालंधर, 16 मई 2025:
आज की युवा पीढ़ी को हर काम में स्पीड और स्मार्टनेस चाहिए। सुबह कॉलेज, दोपहर में वर्कशॉप, शाम को जिम और रात को ऑनलाइन गेम्स या सोशल मीडिया – ये जनरेशन टाइम से नहीं, टाइमिंग से चलती है। ऐसे में अगर मोबाइल खराब हो जाए या स्लो काम करने लगे, तो पूरा रूटीन बिगड़ सकता है।

इन्हीं जरूरतों को समझते हुए OPPO ने लॉन्च की है एक स्मार्ट और पूरी तरह से डिजिटल सर्विस बुकिंग सुविधा, जो खासतौर पर आज के तेज़ रफ्तार यूज़र्स के लिए डिज़ाइन की गई है।

समस्या नहीं, समाधान चाहिए – वो भी तुरंत!

युवाओं को इंतज़ार पसंद नहीं।
लंबी लाइनों में खड़े रहना, टोकन लेना, या “कल आना” जैसे जवाब अब इस जनरेशन को मंज़ूर नहीं।
OPPO जानता है कि एक यूज़र का फोन सिर्फ डिवाइस नहीं, उसकी लाइफलाइन है – सोशल मीडिया, बैंकिंग, कैब बुकिंग, फूड ऑर्डर, सबकुछ उसी पर है।

इसीलिए कंपनी ने एक आसान, तेज़ और भरोसेमंद प्रोसेस शुरू की है –
Online Appointment Booking
जहां बस एक लिंक पर क्लिक करके ग्राहक अपनी मर्जी का टाइम सिलेक्ट करता है, और जब वो सर्विस सेंटर पहुंचता है – उसका नंबर पहले से तय होता है।
---

क्या खास है इस डिजिटल सर्विस में?

1. आपका टाइम – आपकी मर्जी:
फ्री हो तभी अपॉइंटमेंट लें

2. वन-क्लिक एक्सेस:
लिंक पर क्लिक कीजिए, टाइम स्लॉट चुनिए और बुकिंग कन्फर्म।
न कोई कॉल करनी पड़ेगी, न कोई फॉर्म भरना।

3. प्रोफेशनल टेक्नीशियन:
आपके स्मार्टफोन को देखेंगे ट्रेन्ड प्रोफेशनल्स – ताकि आपका गेमिंग, इंस्टा या वीडियो एडिटिंग कभी धीमा न पड़े।

4. कम भीड़, ज्यादा फोकस:
अपॉइंटमेंट बेस्ड सर्विस का मतलब है कम भीड़, कम वेट और ज्यादा ध्यान – एकदम VIP ट्रीटमेंट।

एक ब्रांड जो यूथ की स्पीड को समझता है

OPPO सिर्फ मोबाइल नहीं बनाता – यह एक ऐसा ब्रांड है जो यूथ की सोच, उनके एटीट्यूड और उनकी ज़रूरतों को समझता है।
आज का युवा सिर्फ प्रॉडक्ट नहीं चाहता – वह अनुभव चाहता है।
और यही कारण है कि OPPO ने रिपेयर और सर्विस को भी उतना ही स्मार्ट बना दिया है जितना आपका फोन।

OPPO का वादा –

"हम आपको वही सुविधा देना चाहते हैं, जो हम खुद चाहते अगर हम ग्राहक होते।"
"आप बेस्ट डिज़र्व करते हैं, और आपका फोन भी।"

तो अब इंतज़ार कैसा?

अपने शहर के OPPO सर्विस सेंटर पर जाएं,
लेकिन जाने से पहले अपॉइंटमेंट जरूर बुक करें – ताकि अनुभव हो आसान और तेज़।
बुक करें अब : https://bit.ly/42VRbg4

12/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार PM नरेंद्र मोदी LIVE

शहर की सड़कों पर बेखौफ रफ्तार: P..... Transport की बस ने बाइक को मारी टक्कर,  बस चालक ने की अभद्रताजालंधर, 7 मई 2025 — ए...
08/05/2025

शहर की सड़कों पर बेखौफ रफ्तार: P..... Transport की बस ने बाइक को मारी टक्कर,
बस चालक ने की अभद्रता

जालंधर, 7 मई 2025 — एक अत्यंत चिंताजनक घटना ने एक बार फिर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और निजी बस ऑपरेटरों की लापरवाह कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शाम 7:15 बजे, जालंधर के लिंक रोड स्थित नकोदर चौक के पास एक P..... Transport की प्राइवेट बस ने तेज़ रफ्तार और अव्यवस्थित ढंग से चलते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

इस हादसे के बाद न केवल पीड़ित को शारीरिक नुकसान पहुंचा, बल्कि ड्राइवर का व्यवहार भी बेहद आपत्तिजनक और आक्रोशजनक था। ड्राइवर ने गाली-गलौच की, दबाव बनाने की कोशिश की और हाथापाई जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई। यह स्थिति एक नागरिक के लिए मानसिक रूप से परेशान करने वाली थी और सुरक्षा की भावना को ठेस पहुँचाने वाली भी।

यह स्थान कोई हाईवे नहीं, बल्कि एक शहरी सड़क है, जिसके आसपास स्कूल, अस्पताल और रिहायशी कॉलोनियाँ हैं। इस रोड पर भारी वाहन, वह भी तेज़ रफ्तार और आक्रामक ड्राइविंग के साथ, चलाना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है बल्कि आम नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ है।

स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि P..... Transport की कई बसें अक्सर ट्रैफिक नियमों को अनदेखा कर, शहर की सड़कों पर दौड़ती हैं — जैसे कि वे किसी एक्सप्रेसवे पर हों। तेज़ हॉर्न, अचानक ब्रेक, सवारियों को ठीक से चढ़ने-उतरने का समय न देना, और ड्राइवरों का अभद्र व्यवहार जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं।

इस घटना को लेकर शिकायत भेजी गई है:

पंजाब परिवहन विभाग

जालंधर ट्रैफिक पुलिस

जिला उपायुक्त कार्यालय

मुख्यमंत्री पंजाब कार्यालय

शिकायतकर्ता की मांग है कि:

P..... Transport जैसी कंपनियों के विरुद्ध लाइसेंस की समीक्षा की जाए

शहर के अंदर रफ्तार पर CCTV आधारित नियंत्रण लगे

बस चालकों की नियमित ट्रेनिंग और मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए

ऐसे मामलों में FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए

शहरवासियों का कहना है कि यदि अब भी प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, तो आने वाले समय में ये लापरवाही और लापरवाह वाहन शहर की सड़कों को और अधिक असुरक्षित बना देंगे।

23/12/2024

Instgram में चल रही babaji_1101 ने माता नैना देवी जी के बारे में की आपत्तिजनक टिप्पणी!

हिन्दू संगठनों में रोष, पुलिस कमिश्नर जालंधर से की कार्यवाही की मांग

4 जून को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे : ...
28/05/2024

4 जून को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे : जगत प्रकाश नड्डा

(दिल्ली सुर्खिया)

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित बुनकर कारीगर महासम्मेलन को संबोधित करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बुनकर एवं हथकरघा समाज के उत्थान के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री सतीश द्विवेदी, भारतीय बुनकर संघ की कार्यकर्ता श्रीमती शिप्रा शुक्ला सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि यह भारत की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि काशी से संबंध रखने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 2014 से पहले देश एक उदासीन माहौल में था और नाकारात्मक विचारधारा से भरा हुआ था। पहले कहा जाता था कि कोई भी राजनेता या राजनीतिक पार्टियां देश में बदलाव नहीं ला सकती है, इसलिए भारत अपना हुनर और परंपरागत ताकत खो चुका था, जिसके कारण नई पीढ़ी ने अपने परंपरागत कार्यों को तिलांजलि देने का मन बना लिया था। इस सोच से बुनकर समाज भी अछूता नहीं रहा है, लेकिन 2014 के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जीवन के हर क्षेत्र में लोगों में मन में भरोसा, उत्साह, ऊर्जा और विश्वास पैदा किया कि हम बदलाव ला सकते हैं और इसके चलते आज यह गर्व से कहा जा सकता है कि 2014 के पहले का उदासीन भारत आज मोदी जी नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकाल पड़ा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर क्षेत्र को ताकत देने का काम किया है, हर क्षेत्र में ऊर्जा का संचार किया, लोगों की समस्या के निवारण की और बुनकर समाज भी इससे अछूता नहीं रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुनकर समाज को भी प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास की है। ‘वोकल फॉर लोकल’ सिर्फ नारा नहीं है, सिर्फ एक पंक्ति नहीं है, यह भारत के आर्थिक जगत का मंत्र है और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल देश की आत्मसमान है। हमारा देश कितना संभ्रांत था और कितना विदित था इसका अंदाजा इस बात से होता है की हमारा टेक्सटाइल भिन्न भिन्न प्रकार के हैं। कॉस्टल भारत, मध्य भारत और पश्चिम भारत का परिधान भिन्न भिन्न प्रकार का है। यह स्पष्ट है कि सब जगह भारत की मिट्टी से निकला हुआ हुनर और उससे निकले हुए बुनकर का हुनर से स्पष्ट है कि वह आगे बढ़ा है। इसलिए चाहे बर्फ से ढका हुआ क्षेत्र हो, चाहे कॉस्टल बेल्ट हो, कच्छ जैसा रेतीला क्षेत्र सब जगह बुनकर भाइयों को प्रोत्साहन दिया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि खादी का नारा महात्मा गांधी ने दिया था, लेकिन 70 वर्षों में कांग्रेस स्वयं ही खादी को भुला चुकी है और उसके प्रति उदासीन हो चुकी थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही मन की बात कार्यक्रम में इसकी बात कर खादी को मुख्यधारा में लेकर आए हैं। भाजपा सरकार एक जिला एक उत्पाद पहल को प्रोत्साहित करते हुए परंपरागत हुनरों को मुख्यधारा में लेकर आई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने परंपरागत बुनकर और कलाकारों को प्रशिक्षित किया एवं उनके हुनर का अद्यतन करने हुए उन्हें आधुनिक प्रौद्योगिकी से जोड़ा, परिणामस्वरूप आज बुनकरी पेशे को छोड़ देने वाले लाखों बुनकर वापस इस पेशे में आए हैं और लाखों में कमाई कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रशिक्षण, अद्यतन और आधुनिक प्रौद्योगिकीकरण करते हुए बुनकर संस्थानों में 2 लाख रुपए का स्टाइपेंड और लगभग 1 करोड़ 20 लाख बुनकर भाइयों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण देकर बुनकरों को आर्थिक सहायता भी है।
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने टैक्सटाइल की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए परिष्कृत सूत की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुनकर समाज के सम्मान में 7 अगस्त को राष्ट्रीय हरकरघा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है। आज भारत में हथकरघा क्षेत्र का टर्नओवर 5 गुना, खादी का टर्नओवर 3 गुना और खादी के रेडीमेड कपड़ों का टर्नओवर 5 गुना तक बढ़ गया है। एक समय में खादी का टर्नओवर मात्र 20-25 हजार करोड़ रुपए हुआ करता था लेकिन आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लागू किए गए सुधारों और नीतियों के कारण ये टर्नओवर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। आज लगभग 1 करोड़ लोग हरकरघा क्षेत्र में कार्यरत हैं और 9वें हथकरघा दिवस में 3 हजार बुनकरों ने भारत मंडपम में अपने उत्पादों को विश्व के समक्ष रखा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुनकर समाज के उत्थान के लिए जितना काम पिछले 10 वर्षों में किया है, उतना काम पिछले 70 वर्षों में कोई सरकार नहीं कर पाई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि हर बड़े शहर में एक एकता मॉल हो ताकि बुनकर समाज द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक छत के नीचे रखा जाए। पूरे विश्व में बुनकर, कारीगर और हथकरघा समाज का यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से बड़ा कोई प्रचारक नहीं है। कांग्रेस शासन में बुनकर उत्पादों को पीछे रखा जाता था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर राष्ट्राध्यक्ष को किसी न किसी प्रदेश के बुनकरों द्वारा बनाया गया परिधान ही भेंट के रूप में देते हैं और भेंट देते समय इसके निर्माण की प्रक्रिया को भी अन्य व्यक्तियों के समक्ष रखते हैं। जी 20 के आयोजन के दौरान भी हर अवसर पर बुनकर उत्पादों को ही भेंट के रूप में उपयोग किया गया। बनारस में दीन दयाल हस्तकला संकुल द्वारा 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है जो बनारस के बुनकरों का जीवन बदल कर रख देगा।
श्री नड्डा ने कहा कि जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के बुनकर समाज की ही तरह देश के हर वर्ग के विकास की चिंता की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही पिछड़े राज्यों में गिने जाने वाले उत्तर प्रदेश का आज देश के अग्रणी राज्य बन चुके हैं और विश्व में भ्रष्ट देश के रूप में पहचाने जाने वाला देश आज तेज गति से विकसित भारत के पथ पर अग्रसर हो रहा है। 4 जून को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार विजयी होने वाले हैं और अब पूरा विश्व मान चुका है कि भारत को आगे बढ़ने से अब कोई नहीं रोक सकता।
माननीय रष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार आने के बाद वाराणसी की तस्वीर का कायाकल्प हो चुका है। आज वाराणसी में हाइवे, बाइपास और चौड़ी सड़कें बन रही हैं। कभी बनारस में पर्यटक संख्या मात्र 5 से 6 हजार प्रतिदिन हुआ करता थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास के कारण आज बनारस में प्रतिदिन 2 लाख पर्यटक आ रहे हैं। भाजपा कार्यकाल में बनारस रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण सहित पूरे बनारस के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास हुआ है। बनारस सहित पूरे देश में पिछले दस वर्षों में 24 किमी सड़क प्रतिदिन की गति से 55 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं 1 लाख 70 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है। आज भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है और तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आए दिन बेरोजागारी का राग अलापने वाले विपक्ष को ये समझ नहीं आता कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च होने से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी, वैसे वैसे रोजगार बढ़ेगा और भारत का बाजार आगे बढ़ेगा एवं जब भारत का बाजार आगे बढ़ेगा तो भारत को वैश्विक महाशक्ति से बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।

जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा।
27/03/2024

जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा।

।।जय गुरू जी।। || शुक्राना गुरू जी महाराज||        हार्दिक स्नेहिल निमन्त्रण गुरू जी के आशीर्वाद से 25 मार्च 2024 दिन सो...
24/03/2024

।।जय गुरू जी।।
|| शुक्राना गुरू जी महाराज||

हार्दिक स्नेहिल निमन्त्रण

गुरू जी के आशीर्वाद से 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को अरोड़ा परिवार की ओर से गुरू जी का सत्संग आयोजित किया गया है
इस सत्संग पर आप सभी सपरिवार राजू कॉलोनी न्यू देओल नगर (जालंधर) पहुँच कर गुरू जी का आशीर्वाद प्राप्त करे

16/02/2024

आज रहेगा ‘भारत बंद’

वीरवार को चंडीगढ़ में किसानों व केंद्र सरकार की मीटिंग देर रात 1.30 बजे समाप्त हुई जिसमे कुछ मुद्दों पर तो सहमति बनी लेकिन कुछ मुद्दों पर नहीं। जिसके चलते आज यानी 16 फ़रवरी को भारत बंद की कॉल वापिस नहीं ली गई है। और आज किसान सड़क बंद करने के साथ साथ ट्रेन रोकेंगे। टोल प्लाजा फ्री करवाया जाएगा। पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त लगभग सभी मार्किट एसोसिएशनों ने किसानो द्वारा दी गई बंद की कॉल को समर्थन दे दुकाने आदि बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं इस सब के बीच शिक्षण संस्थानों ने बच्चों को छुट्टी का ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा बैंक भी खुले रहेंगे।

😭दुखद समाचार😭परम पूज्य महाराज श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री गंगा दास जी हम सबको हमेशा के लिए इस दुनिया में छोड़ ...
02/01/2024

😭दुखद समाचार😭
परम पूज्य महाराज श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री गंगा दास जी हम सबको हमेशा के लिए इस दुनिया में छोड़ सतगुरु बाबा लाल दयाल महाराज जी के चरणों में जा विराजे हैं सतगुरु बाबा लाल दयाल महाराज जी हमारे पूज्य महाराज जी को अपने श्री चरणों में निवास स्थान दें।

04/11/2023

एकलव्य स्कूल के वार्षिकोत्सव (मंझाना फिएस्टा) में विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट

जालंधर (अमन नन्दा) एकलव्य स्कूल प्रतापपुरा ने वार्षिक उत्सव (मंझाना फिएस्टा)जोश और उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई। स्कूल के अध्यक्ष व इवेंट के चीफ गेस्ट जेके गुप्ता, निदेशक सीमा हांडा और प्रिंसिपल डिंपल शर्मा व सभी स्टाफ मौके पर मौजूद रहे । इसी के साथ साथ आए हुए अथिति गणों को सम्मानित भी किया गया।

Address

Jalandhar

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 9pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Delhi Surkhiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category