HOT SPOT LIVE News

HOT SPOT LIVE News Hi , welcome to jalandhar hot spot live . Now you can promote your business by going live with us on
(1)

22/07/2025

रिहाना जट्टा में युवकों ने बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति की पिटाई की

22/07/2025

Heavy rains and waterlogging

21/07/2025

BIG BREAKING
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया, खराब स्वास्थ्य के कारण दिया गया है इस्तीफा

21/07/2025

BIG BREAKING
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया, राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखकर इस्तीफ़ा दिया

20/07/2025

116 दुकानें जमींदोज, सड़क बंद, भारी पुलिस बल तैनात

पंजाब में आप को झटका: खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, कहा-दिल भारी हो रहा हैक्या अनमोल मान के साथ हुई राजन...
19/07/2025

पंजाब में आप को झटका: खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, कहा-दिल भारी हो रहा है

क्या अनमोल मान के साथ हुई राजनीति ?

19/07/2025

जालंधर देहात के आदमपुर में देर रात को एचपी गैस का टैंकर अंयंत्रित होकर पलट गया
गैस लीक होने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई

टेस्ला ने भारत में अपनी पहले शोरूम की लाॉन्चिंग के साथ ही देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y को भी लॉन्च कर दिया ह...
18/07/2025

टेस्ला ने भारत में अपनी पहले शोरूम की लाॉन्चिंग के साथ ही देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कर की कीमत करीब 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) के मैक्सिटी मॉल में खुला है। जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी इस साल सितंबर तक शुरू की जाएगी।

कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मंच गया, जब एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया गया। इस पर एफ-15 लड़ाकू विमान को ...
18/07/2025

कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मंच गया, जब एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया गया। इस पर एफ-15 लड़ाकू विमान को भेजा गया। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 39 वर्षीय शाहीर कासीम नामक कनाडाई व्यक्ति पर विमान हाईजैक करने और आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं।

यह घटना मंगलवार को हुई थी। नार्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने हाईजैक विमान के पीछे एफ-15 लड़ाकू विमान को भेजा, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

पुलिस के अनुसार, कासीम ने विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक उड़ान प्रशिक्षक को धमकी देकर एक सेना विमान पर कब्जा कर लिया था और फिर लगभग 64 किलोमीटर की उड़ान के बाद वैंकूवर पहुंचा। जांचकर्ताओं ने पाया कि संदिग्ध ने हवाई क्षेत्र बाधित करने के लिए एक वैचारिक मंशा के तहत इस कृत्य को अंजाम दिया।

16/07/2025

कर्नाटक के एक स्कूल में बच्चों को मोबाइल के नुकसान दिखाए गये,

ऐसे एक्टिविटी सभी स्कूलों में होनी चाहिए,

क्या कहते हैं आप?

16/07/2025

विक्की सिंह नाम के ये सरदार जी नावेद नाम के एक व्यक्ति के ढाबे पर काम करते हैं, जहाँ पूरा स्टाफ, जिसमें 9 अन्य लोग भी शामिल हैं, हिंदू हैं।

जब कुछ कांवड़ियों ने चाय पी और ढाबे के मालिक का नाम पढ़ा, तो वे सरदार जी पर अपना गुस्सा निकालने लगे।

Address

Jalandhar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HOT SPOT LIVE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HOT SPOT LIVE News:

Share