HOT SPOT LIVE News

HOT SPOT LIVE News Hi , welcome to jalandhar hot spot live . Now you can promote your business by going live with us on

फिल्मी दुनिया में अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेर चुकीं सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया। 71 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनि...
06/11/2025

फिल्मी दुनिया में अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेर चुकीं सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया। 71 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। निधन की वजह अभी बताई नहीं गई है लेकिन कहा जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं। सुलक्षणा के भाई व संगीत निर्देशक ललित पंडित ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया

06/11/2025

नकली दूध का टैंकर पकड़ा गया, अगर आप भी रोज दूध मार्केट से लेते हैं तो सावधान हो जाइए।।

दौसा राजस्थान ।।

06/11/2025

झांसी में अंडमान एक्सप्रेस में पैसेंजर की “सेवा”करते वेंडर।
रेलवे में वेंडरों का ऐसा आतंक हो गया है कि जैसे पहले बस अड्डे पर इनकी मनमानी चलती थी,अब ये ट्रेन के अंदर करने लगे हैं
🚂

06/11/2025

Abhishek Daggar sitting on hunger strike ends his fast as the affidavit submition regarding protest to be withdrawn by Panjab University. However, Senate issue still not resolved, students need the same status as University had earlier. The call has been given by the university students for 10th November, Actor Amitoj Mann & Singer Babbu Mann too participated in the protest of Students.

06/11/2025

पटना एयरपोर्ट पर दर्जनों हेलीकॉप्टरों का काफिला खड़ा है।

एक ऐसे राज्य में चुनाव हो रहा है जहां की अधिकांश आबादी

ग़रीबी से जूझ रही है
विस्थापन का शिकार है
बेरोजगारी से पीड़ित है

मगर यहाँ प्रचार करने वाले नेता हेलीकॉप्टर से घूम रह हैं।

पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी का 11 करोड़ का विजेता मिलापंजाब स्टेट लॉटरी की दिवाली बंपर का 11 करोड़ रुपये का विजेता आखि...
06/11/2025

पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी का 11 करोड़ का विजेता मिला

पंजाब स्टेट लॉटरी की दिवाली बंपर का 11 करोड़ रुपये का विजेता आखिरकार मिल गया है। राजस्थान के जयपुर में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले अमित ने यह इनाम जीता है। मंगलवार को वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब स्टेट लॉटरी कार्यालय पहुंचे और इनाम क्लेम किया।

अमित ने बताया कि वे आलू-टमाटर बेचकर अपना परिवार चलाते हैं और पहली बार लॉटरी का टिकट खरीदा था। उन्होंने बठिंडा में “रत्न लॉटरी एजेंसी” से टिकट नंबर A 438586 लिया था। मोबाइल खराब होने के कारण उनसे पहले संपर्क नहीं हो सका। पैसे न होने की वजह से उन्होंने उधार लेकर चंडीगढ़ पहुंचकर इनाम का दावा किया।

अमित ने कहा कि वे अपने भाई जैसे दोस्त मुकेश की दोनों बेटियों को 50-50 लाख रुपये देंगे। लॉटरी विभाग के अनुसार, इनाम क्लेम करने के लिए विजेता को रिजल्ट आने के 30 दिनों के भीतर टिकट जमा करना होता है। पंजाब में ऑनलाइन लॉटरी पर पूरी तरह पाबंदी है, इसलिए टिकट केवल सरकारी मान्यता प्राप्त दुकानों से ही खरीदे जा सकते हैं।

05/11/2025

लुधियाना में ₹13 की शर्ट सेल पर हंगामाः VIDEO देखकर लोग पहुंचे, भीड़ लगी तो दुकान बंद कर भागा दुकानदार; पुलिस बुलानी पड़ी
#1313

जरूरी सूचना....MISSING ALERTप्रीति गोयल, कैथल(हरियाणा )उम्र 48 वर्ष 28 अक्टूबर 2025 से गुमशुदा है अगर इन्हें कोई देखे या...
05/11/2025

जरूरी सूचना....
MISSING ALERT

प्रीति गोयल, कैथल(हरियाणा )उम्र 48 वर्ष 28 अक्टूबर 2025 से गुमशुदा है अगर इन्हें कोई देखे या इनके बारे में कोई जानकारी हो तो निम्नलिखित नंबर पर सूचना दे। सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
संपर्क सूत्र 94162-15138
98121-61462

VARUN DHAWAN'S FIRST LOOK FROM 'BORDER 2' UNVEILED – 23 JAN 2026 RELEASE... After the tremendous response to the first p...
05/11/2025

VARUN DHAWAN'S FIRST LOOK FROM 'BORDER 2' UNVEILED – 23 JAN 2026 RELEASE... After the tremendous response to the first poster of featuring , the makers have now unveiled the of from the film.

Releases worldwide on 23 Jan 2026 – perfectly timed for a 4-day extended weekend, with 26 Jan 2026 [ ] on Monday.

Starring , , , and , with , , and , is directed by .

Produced by , , , and .

05/11/2025

Bullet 650 launch

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन जीपी हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति थे. उनके निध...
04/11/2025

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन जीपी हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति थे. उनके निधन से व्यापार जगत में एक बड़ी क्षति हुई है. जीपी हिंदुजा ने अपने नेतृत्व से ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था.

हाल में जीपी हिंदुजा और उनके परिवार ने यूके की संडे टाइम्स रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था. 18 मई, 2025 को जारी हुई इस सूची के अनुसार, उनके परिवार की कुल संपत्ति 33,67,948 करोड़ रुपये है, जो दूसरे स्थान पर रहे डेविड और साइमन रीबेन परिवार से 8,042 करोड़ रुपये अधिक है.

Address

Jalandhar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HOT SPOT LIVE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HOT SPOT LIVE News:

Share