HOT SPOT LIVE News

HOT SPOT LIVE News Hi , welcome to jalandhar hot spot live . Now you can promote your business by going live with us on
(1)

12/10/2025

Jalandhar

साइड देने को लेकर कार व स्कूटी चालक में हुआ विवाद

- विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में चले लात घुसे, फाडे कपड़े, बुजुर्ग की उतरी पगड़ी

जालंधर के लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में दो पक्षों में जमकर लात-मुक्के और थप्पड़ चले। गली नंबर 2 में कार सवार और स्कूटी सवार की साइड देने को लेकर मामूल बहस हो गई। इसके बाद स्कूटी सवार को कार चालक ने देखकर चलने को कहा तो दोनों आपस में उलझ गए। इसके बाद गाड़ी से उतरकर निकले सवार और स्कूटी चालक में तू-तू मैं-मैं बढ़ गई। स्कूटी सवार बुजुर्ग के परिवार के सदस्य भी इस दौरान मौके पर पहुंच गए और कार सवार की टी शर्ट फाड़ दी। इसके बाद कार चालक ने अपने लोग बुला लिए। इन्होंने आते ही गाली गलौच शरू किया और दूसरे पक्ष पर झाड़ू से हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग की पगड़ी हवा में उछलती नजर आई।अभी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। दोनों पक्षों में अभी गहमा-गहमी जारी है। इस सब घटना के वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष लाडोवाली रोड के रहने वाले हैं। हालांकी दोनों अभी तक थाने में नहीं गए हैं। इसलिए इसलिए इनकी पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक गली से निकल रहा था। इस दौरान कार की साइड दूसरे पक्ष के घर के बाहर खड़ी स्कूटी को लग गई। इस पर कार चालक ने स्कूटी मालिक को सॉरी कह दिया। इस बीच स्कूटी मालिक का बेटा बाहर और गया और कार चालक से बहस हो गई। बहस हाथापाई तक पहुंच गई और कार चालक की टीशर्ट फट गई। इसके बाद उसने भी अपने लोगों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में 10 मिनट तक जमकर बहस हुई और मारपीट भी हुई।
#

11/10/2025

Phagwara: रेकी कर रहे युवकों ने नौकर पर की फायरिंग, लोगों ने एक हमलावर को पकड़ किया पुलिस के हवाले

11/10/2025

PATIALA-डॉक्टरों की कथित लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत

11/10/2025

BATALA-अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

11/10/2025

फगवाड़ा में सुबह सुबह पहुंची JCB ,हंगामा

11/10/2025

वरिंदर घुम्मन के संस्कार में पहुंचे हजारों लोग

11/10/2025

वरिंदर घुम्मन का आखिरी सफर

11/10/2025

हर दिन याद रहेगा

11/10/2025

11/10/2025

अंतिम संस्कार में सैकड़ो फोन चोरी
भारी भीड़ में घुसे चोर उठा ले गए फायदा

10/10/2025

जालंधर के कपूरथला रोड पर निहंग सिंह जथेबंदियो का हंगामा

Address

Jalandhar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HOT SPOT LIVE News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HOT SPOT LIVE News:

Share