Jalandhar Khabarnama News Paper & Web Tv

Jalandhar Khabarnama News Paper & Web Tv ਜਲੰਧਰ ਖ਼ਬਰਨਾਮਾ ਅਖਬਾਰ ਅਤੇ ਚੈਨਲ ਨੂੰ ਖ਼ਬਰਾ?

11/08/2025
            *गाजी गुल्ला, प्रभात नगर के निवासी पिछले 4-5 साल से नरक मे जीवन व्यतीत कर रहे हैं।**मोहल्ला निवासियों का कहन...
25/07/2025



*गाजी गुल्ला, प्रभात नगर के निवासी पिछले 4-5 साल से नरक मे जीवन व्यतीत कर रहे हैं।*

*मोहल्ला निवासियों का कहना है कि अगर बुधवार तक इसका पक्का हल नहीं हुआ तो गाजी गुल्ला, चौक और चंदन नगर अंडर ब्रिज बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जब तक इस समस्या का हल नहीं होता*

*कुछ दिन पहले सब इकट्ठा होकर आम आदमी पार्टी के मौजूदा काउंसलर श्रीमती हर सिमरन कौर वार्ड नंबर 69 के घर गए तो काउंसलर पति दविंदर सिंह रोनी कहते हैं कि मेरे घर इकट्ठे होकर आने की कोई जरूरत नहीं मोहल्ले की समस्या वही सुनी जाएगी दोबारा यहां इकट्ठे होकर नहीं आना*

जालंधर के गाजी गुल्ला, प्रभात नगर के निवासी कई सालों से सीवरेज जाम और गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं अब मोहल्ले के हालात तो यह हो गए हैं कि लोगों के घरों के अंदर रसोई घर में सीवरेज का गंदा पानी बैक मारना शुरू हो गया है जिससे लोगों को घरों में रोटी खाना बनाना भी मुश्किल हो गया मोहल्ले में चमड़ी रोग फैलने शुरू हुआ और पीने वाले गंदे पानी की भी सप्लाई शुरू हो गई जिस मोहल्ले में डायरिया पीलिया और चमड़ी रोग के मरीजों की गनती दिन प्रतिदिन बढ़ रही है अगर यही हाल रहा तो इलाके में मौत का तांडव कब शुरू हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता इलाके की कई लोग अपने घर छोड़कर जा चुके है और तकरीबन 50 से 60 घरों ने अपना घर के फ्रेश ऊंचे किये अब तो ना कोई अपना पुराना घर बेच पा रहा है और ना ही कोई बाहर से आकर नई जगह खरीद रहा इलाका निवासी कई बार मेयर के पास भी जा चुके कमिश्नर से भी मिल चुके हैं पर इस गंदे पानी और सीवरेज जाम की समस्या से कोई हल नहीं मिला
मोहल्ला निवासी केवल कृष्ण, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश कुमार,चन्नी, पिंटू, बॉबी, नंदलाल, राम प्रकाश, हरीश कुमार, संजय पंडित, आदित्य पंडित, रूबी, राज कुमारी, मेषा, रितु, रानी, ने बताया कि कुछ दिन पहले हम सब इकट्ठा होकर आम आदमी पार्टी के मौजूदा काउंसलर श्रीमती हर सिमरन कौर वार्ड नंबर 69 के घर गए तो काउंसलर पति दविंदर सिंह रोनी कहते हैं कि मेरे घर इकट्ठे होकर आने की कोई जरूरत नहीं मोहल्ले की समस्या वही सुनी जाएगी दोबारा यहां इकट्ठे होकर नहीं आना मोहल्ला निवासियों का कहना है कि अगर हमारा जिताया हुआ काउंसलर ही नहीं हमारी सुनता तो अब हमारे पास संघर्ष के अलावा और कोई चरा नहीं

16/07/2025

मां चिंतपूर्णी मंदिर जालंधर के मुख्य पुजारी आनंद कुमार त्रिपाठी संक्रांत पुण्य काल के दिन आरंभ हुऐ श्रावण का माह प्रारंभ होने पर भक्तों को महिना सुनाते हुएं

Address

Sandhu Building Near Narinder Cinema, Jalandhar,Punjab’India
Jalandhar
144001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jalandhar Khabarnama News Paper & Web Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jalandhar Khabarnama News Paper & Web Tv:

Share