अपना जालौन, जिला

अपना जालौन, जिला मनोरंजन 😀 ,न्यूज
जिले से जुड़ी हर न्यूज आप तक पहुंचाएंगे
(1)

26/07/2025

मोबाइल और अपने टैलेंट का उपयोग सही जगह कीजिए
यही हाल है उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में 🙏 अपना जालौन, जिला

सैयारा फिल्म के जरिए एक बात तो समझ आ ही गई के हिंदुस्तान में लोगों को ब्रेनवॉश का शिकार आसानी से किया जा सकता हे
24/07/2025

सैयारा फिल्म के जरिए एक बात तो समझ आ ही गई के हिंदुस्तान में लोगों को ब्रेनवॉश का शिकार आसानी से किया जा सकता हे

16/07/2025

जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी पड़ोसी युवक गिरफ्तार, पेट दर्द की शिकायत पर हुई परिजनों को जानकारी

जनपद जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने एक महीने पहले मोबाइल दिखाने के बहाने उसे घर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की रात को बच्ची के पेट में दर्द उठा, जिस पर उसने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी, जहां बच्ची ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अंकल उसे मोबाइल दिखाने के बहाने घर ले गये थे और उसके साथ गलत काम कर रहे थे जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए, परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना सामने आई, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया साथ ही मुकदमा पंजीकृत करते हुए मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना कैलिया क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक लड़की के साथ एक माह पूर्व एक व्यक्ति द्वारा गलत काम करने के संबन्ध में वादिया की तहरीर के आधार पर थाना कैलिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है, इस संबन्ध में CO कोंच द्वारा बाईट भी दी गयी.
अपना जालौन, जिला

12/07/2025

देखिए उरई से कोटरा जाते समय चिल्ली गांव डकारे में चल रहा बालू डंप जिससे ट्रकों की वजह से आम इंसानों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ता है
fans अपना जालौन, जिला

कितने लोगों को अब डर है कोरोना का या फिर ये सियासत है चुनाव करीब है  आप अपनी राय दे भारत में कोरोना के एक्टिव केस लगातार...
02/06/2025

कितने लोगों को अब डर है कोरोना का
या फिर ये सियासत है चुनाव करीब है
आप अपनी राय दे
भारत में कोरोना के एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. अभी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा (1435) एक्टिव मामले हैं. वहीं महाराष्ट्र में 506 मामले हैं. जानिए देश के किस राज्य में कितने एक्टिव मामले हैं.

◆ जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग को फटकार, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं           ◆ टोल फ्री नंबर 1912 सहित मोबाइल नंबर 731...
21/05/2025

◆ जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग को फटकार, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं

◆ टोल फ्री नंबर 1912 सहित मोबाइल नंबर 7318124866 और 8004912655 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

◆ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभागीय लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था में सुधार लाया जाए, और ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में 24 से 48 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से उन्हें बदला जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने की घटनाएं अत्यधिक लोड का परिणाम हैं, अतः वहां क्षमता वृद्धि कर उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएं।जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया कि उपभोक्ताओं के फोन समय पर रिसीव किए जाएं और व्यवहार में बदलाव लाया जाए ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके। जर्जर तारों, पोल और खुले में लगे ट्रांसफार्मरों को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी ऐसे खतरनाक स्थानों पर तत्काल बैरिकेडिंग की जाए ताकि कोई जन या पशुहानि न हो।जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि "झटपट पोर्टल" पर आने वाले सभी उपभोक्ता आवेदनों का समय से निस्तारण किया जाए और किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। विशेष रूप से दिव्यांगों की शिकायतों का समाधान उनके घर जाकर किया जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे अनावश्यक बिजली की खपत न करें और आवश्यकतानुसार ही पंखा, बल्ब आदि का उपयोग करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने बताया कि विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। टोल फ्री नंबर 1912 सहित मोबाइल नंबर 7318124866 और 8004912655 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

◆ इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अधीक्षण अभियंता नंदलाल, अधिशासी अभियंता प्रथम जितेंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता द्वितीय महेंद्र भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 #कैंपा_एनर्जी_ड्रिंक भी आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है🦹। क्योंकि उस पर जो वार्निंग लिखी हुई है उसको आप ध्यान से पढ़ि...
04/05/2025

#कैंपा_एनर्जी_ड्रिंक भी आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है🦹। क्योंकि उस पर जो वार्निंग लिखी हुई है उसको आप ध्यान से पढ़िए 🧑‍💻।
High caffeine

जालौन मंडी भाव आज शनिवार
03/05/2025

जालौन मंडी भाव आज शनिवार

किसान भाईयों कोंच ताजा मंडी भाव
03/05/2025

किसान भाईयों कोंच ताजा मंडी भाव

बधाई हो
30/04/2025

बधाई हो

Only on Quality Lassi shop Near moti masjid canara bank JALAUN   No Compromise with Quality
20/04/2025

Only on Quality Lassi shop Near moti masjid canara bank JALAUN

No Compromise with Quality

18/04/2025

Address

Jalaun
285123

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना जालौन, जिला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share