अपना जालौन, जिला

अपना जालौन, जिला मनोरंजन 😀 ,न्यूज
जिले से जुड़ी हर न्यूज आप तक पहुंचाएंगे
(1)

धर्मेंद्र सक्सेना कलकत्ता में गिरफ्तार, पोर्ट ब्लेयर की जेल में पहुंचाउरई। दूरसंचार के सिम कार्ड की फ्रेंचाइजी लेकर काम ...
25/09/2025

धर्मेंद्र सक्सेना कलकत्ता में गिरफ्तार, पोर्ट ब्लेयर की जेल में पहुंचा

उरई। दूरसंचार के सिम कार्ड की फ्रेंचाइजी लेकर काम करने वाले कस्बा जालौन निवासी धर्मेंद्र सक्सेना को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद अण्डमान निकोबार की एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
धर्मेंद्र सक्सेना के खिलाफ गत 25 फरवरी को बीएसएनएल के अण्डमान और निकोबार दूरसंचार मंडल के सहायक महाप्रबंधक ने एक रिपोर्ट पुलिस स्टेशन साइबर अपराध दक्षिण अण्डमान में दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक धर्मेंद्र सक्सेना के कहने से 38 हजार फर्जी आधार कार्ड उसके मुख्तारों ने जारी करवा दिये थे। जब यह मामला जानकारी में आया तो उसने सारा दोष अपने मुख्तारों पर मढ़ दिया। उसे आधार से संबंधित सभी गतिविधियां अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में ही संचालित करने की परमीशन दी गयी थी लेकिन बाद में उसने अपना काम अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर तक फैला दिया और अन्य राज्यों में भी लोगों को फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराने में मदद दी। इसके बचाव में धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि उसने अपने मुख्तार मो. साहिल को तत्काल ही फर्म से हटा दिया था लेकिन जांच हुई तो पाया गया कि साहिल उसकी सहमति के कारण ही व्हाटसएप ग्रुप पर प्रशासक के रूप में कार्यकर्ता रहा जिसका उपयोग नामांकन संबंधी संचार के लिए किया जा रहा था।
बताया जाता है कि अण्डमान निकोबार पुलिस के अनुरोध पर लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने इसे दबोच लिया था लेकिन बाद में यह बड़ी रकम देकर छूट गया था। इसी क्रम में अग्रिम जमानत के लिए इसने कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी थी। उच्च न्यायालय ने अभियोजन पक्ष के वकील की मजबूत दलीलों को सुनने के बाद धर्मेंद्र सक्सेना की याचिका खारिज कर दी। इसी दौरान कलकत्ता उच्च न्यायालय के बाहर विचरण करते हुए अण्डमान निकोबार के विशेष जांच दल ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
धर्मेंद्र सक्सेना जालौन जिले में कुख्यात नाम है जिसके खिलाफ पहले भी कई बार मामले सामने आ चुके हैं लेकिन यह पुलिस में लेन-देन करके हमेशा बचता रहा। हाल में कालपी कोतवाली के छौंक ग्राम में 6 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी में भी इसका नाम आया और यह पकड़ा भी गया। इसके ऑपरेटर सचिन सिंह सहित 26 लोगों को जेल भेजा गया। लेकिन कालपी पुलिस ने लंबी सौदेबाजी के बाद इसे छोड़ दिया था। यह मामला भी अब उखड़ चुका है। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक जालौन को नये सिरे से जांच करने के निर्देश दिये हैं। संकेत मिले हैं कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इसकी मदद करने वाले विवेचना अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उधर पोर्ट ब्लेयर की जेल में बंद हो चुका धर्मेंद्र सक्सेना अब बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा है। लेकिन केस लंबा चलेगा। उसे प्रोथरपुर की जिला जेल में भेजा जायेगा। वैसे तो सामान्य बैरक में रखे जाने की संभावना है लेकिन सुरक्षा कारणों से खास कैदी माना गया तो हाई सिक्योरिटी बैरक में भी भेजा जा सकता है। इसे कुल मिलाकर 10 साल तक की सजा और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
अपना जालौन, जिला

गंदा है पर धंधा है।ऑपरेशन सिंदूर के वक्त मोदी सरकार ने ऐलान किया था, पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं होगा। लेकिन अब मैच हो रहा...
13/09/2025

गंदा है पर धंधा है।
ऑपरेशन सिंदूर के वक्त मोदी सरकार ने ऐलान किया था, पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं होगा। लेकिन अब मैच हो रहा है और करवाने वाला वही है, आईसीसी का चैयरमैन जय शाह, अमित शाह का बेटा।
40 नागरिकों की शहादत पर भी धंधा और सत्ता का खेल भारी पड़ रहा है।

13/09/2025

एशिया कप में कल खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच t20 मैच..

जो रगो में गर्म सिंदूर बह रहा था अब पानी हो गया क्या.?🙄🙄

05/09/2025

GST और सीमेंट कंपनियों के खेल

सरकार ने सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया, जिसका मतलब है कि इसमें 10% की कमी आई।

इसका सीधा असर यह होना चाहिए था कि सीमेंट की बोरी की कीमत ₹40 से ₹50 कम हो जाती, जिससे आम जनता को राहत मिलती।

लेकिन, सीमेंट कंपनियों ने बड़ी चालाकी से काम लिया। उन्होंने जीएसटी में कटौती होने से 4-5 दिन पहले ही दाम ₹40-₹50 बढ़ा दिए।

अब जब टैक्स कम हुआ है, तो कंपनियां यह दिखावा करेंगी कि वे दाम कम कर रही हैं। हकीकत यह है कि जनता को कोई फायदा नहीं हुआ। इस पूरी चालबाज़ी का फायदा सिर्फ और सिर्फ कंपनियों को मिला है!



05/09/2025

9 साल तक जीएसटी बढ़ाने के फ़ायदे गिनाए गए, अब उसी जीएसटी को कम करने के फ़ायदे समझाए जा रहे हैं! क्या बात है, नीति नहीं, जादू है ये!🤷‍♂️😄

देखिए GST में बदलाव के बाद क्या सस्ता होगा और क्या महंगा?          अपना जालौन, जिला
03/09/2025

देखिए GST में बदलाव के बाद क्या सस्ता होगा और क्या महंगा?


अपना जालौन, जिला

अपना जालौन, जिला 11 दिन की बच्ची की मां को घर से निकाला, नवजात बेटी के साथ महिला धरने पर जालौन में एक महिला को उसकी 11 द...
03/09/2025

अपना जालौन, जिला
11 दिन की बच्ची की मां को घर से निकाला, नवजात बेटी के साथ महिला धरने पर

जालौन में एक महिला को उसकी 11 दिन की नवजात बच्ची के साथ ससुराल से बाहर कर दिया गया। मोहल्ला तोपखाना की निवासी नरगिस ने बताया कि डिलीवरी के लिए परिवार उसे इटावा में एक अस्पताल ले गया था। इलाज के दौरान ही ससुराल वाले उसे अस्पताल में छोड़कर चले गए। जब महिला बच्ची के साथ अपने घर लौटी तो वहां घर में ताला लगा मिला। विरोध करने पर उसके पति तालिव उर्फ छोटू, सास हसीना और ननद रहनुमा ने उसके साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और बताया गया कि पीड़िता की शारीरिक स्थिति इतनी खराब है कि वह ठीक से चल फिर भी नहीं पा रही है। आज मजबूरी में वह अपनी छोटी सी बच्ची के साथ घर के बाहर धरने पर बैठ गई, राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सूचना मिलने के बाद महिला को थाने बुलाया गया है एवं उसकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है। जालौन

जव मोबाइल फोन कम्पनियों ने आपके फोन की सैटिंग हज़ारों किमी दूर से बदल दी आपको पता भी नहीं चला  तो  E V M सैटिंग क्यों नह...
22/08/2025

जव मोबाइल फोन कम्पनियों ने आपके फोन की सैटिंग हज़ारों किमी दूर से बदल दी आपको पता भी नहीं चला
तो E V M सैटिंग क्यों नहीं बदली जा सकती

 #भ्रामक_खबर : क्या वाकई आज से बदल रहा फेसबुक का नियम, यह पोस्ट करने से नहीं होगा आपके डाटा का इस्तेमाल? आपको बता दें कि...
10/08/2025

#भ्रामक_खबर : क्या वाकई आज से बदल रहा फेसबुक का नियम, यह पोस्ट करने से नहीं होगा आपके डाटा का इस्तेमाल?

आपको बता दें कि भेड़ चाल एक ऐसी चाल है जिसमें बिना सोचे समझे लोग एक दूसरे के पीछे चलते रहते हैं। भेड़ चाल का अर्थ भेड़ का भेड़ के पीछे चलना है। भारत में भेड़ चाल काफी लोकप्रिय है और इसका पालन लोग प्रमुखता से करते हैं। देश में हर कोई दूसरे की नकल करना चाहता है और वह भी बिना सोचे-समझे। फास्ट और सस्ते इंटरनेट ने भेड़ चाल को एक नई गति दी है और इसमें काफी इजाफा हुआ है।

अब एक नई भेड़ चाल फेसबुक पर चल रही है। फेसबुक ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा। फेसुबक पर फिलहाल जिसे देखो वह फेसबुक को आदेश दे रहा है कि मेरे डाटा का इस्तेमाल ना किया जाए।

दरअसल यह पोस्ट पूरी तरह से एक भेड़ चाल का हिस्सा है। किसी को सच्चाई की जानकारी नहीं है, लेकिन सभी लोग कॉपी-पेस्ट जरूर कर रहे हैं। भारत के तमाम फैक्ट चैक ऐजेंसी पहले ही बता चुकी हैं और लगातार बता रही हैं कि फेसबुक ने इस तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है। इस तरह की पोस्ट पहले भी वायरल हुई थी। 2022 से 2025 तक हर साल यही पोस्ट वायरल हुआ है। सबसे जरूरी बात यह है कि फेसबुक आपके डाटा को अपनी कुछ शर्तों के साथ इस्तेमाल कर सकता है, तो फेसबुक की पॉलिसी पर आपने सहमति पहले ही दे दी है। बिना सहमति आप फेसबुक को इस्तेमाल ही नहीं कर सकते। यदि आपके किसी डाटा का इस्तेमाल फेसबुक को करना होगा तो वह आपके आदेश का इंतजार नहीं करेगा। एक बात और कि इंटरनेट की दुनिया में इतना समझ लीजिए कि आपका निजी कुछ भी नहीं है जो भी है सार्वजनिक है।

26/07/2025

मोबाइल और अपने टैलेंट का उपयोग सही जगह कीजिए
यही हाल है उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में 🙏 अपना जालौन, जिला

18/04/2025

Address

Jalaun
285123

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना जालौन, जिला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share