24/09/2025
*छतरपुर में नवागत डीआईजी विजय कुमार खत्री जी का पुलिस लाइन कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकारों ने किया भव्य स्वागत*
मध्य भारत वर्किंग जनरलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर, डीआईजी विजय कुमार खत्री जी किया सम्मान*
*एस एस भारत समाचार 24×7 न्यूज़*
*मध्यप्रदेश हेड गजेंद्र सिंह राठौर छतरपुर*
छतरपुर : मध्यभारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश एवं जिले के पत्रकारों ने नवागत डीआईजी विजय कुमार खत्री का पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में गरिमामयी स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें शाल,श्रीफल, पुष्पगुच्छ (गुलदस्ता) एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
* परिचय एवं सम्मान समारोह में उपस्थित सम्मानित पत्रकार साथी*
संगठन प्रदेशाध्यक्ष नवनीत जैन ‘बंटी भैया’, जिला अध्यक्ष सुनील पांडे, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौर खजुराहो होटल एसोसिएशन के संरक्षक एवं संगठन के प्रदेश सचिव अविनाश तिवारी, तुलसीदास सोनी, राजकुमारी शर्मा, विष्णु बागड़ी, माखन यादव, रविकांत गुप्ता किशनगढ़, बीडी अनुरागी,अखिलेश सेन, डॉक्टर खान, मोहम्मद तौफीक अली, बृजेश रैकवार, बालमुकुंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र खटीक, संजीव जैन (बड़ामलहरा), वकील तिवारी (बिजावर), अशफाक अली, महेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में सम्मानित पत्रकार साथी मौजूद रहे।
*स्वागत-परिचय बेला*
*इस विशेष अवसर पर मध्य भारत जर्नलिस्ट यूनियन नेशनल की ओर से स्वागत-परिचय बेला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले एवं सभी तहसीलों और ब्लॉकों के पत्रकार शामिल हुए।
*संवाद और सहयोग की नई परंपरा*
*स्वागत समारोह के दौरान पत्रकारों और पुलिस प्रशासन के बीच संवाद, भरोसा और सहयोग की नई मिसाल कायम हुई। पत्रकारों और डीआईजी साहब की मिलन बेला जिले में आपसी सावनवे के साथ प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका कब विशेष मिसाल बनकर नए कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे।