The Inside News

The Inside News खबर के अंदर की सच्चाई

     एटा: निधौली पुलिस की दबंगई, शिकायकर्ता को ही कर दिया हवालात में बंद, पीड़ित ने IGRS से की थी मिट्टी खनन की शिकायत,द...
08/11/2025







एटा:

निधौली पुलिस की दबंगई, शिकायकर्ता को ही कर दिया हवालात में बंद,

पीड़ित ने IGRS से की थी मिट्टी खनन की शिकायत,

दरोगा अमन ने पीड़ित को जांच के नाम पर बुला खींचा फोटो,

खनन माफियाओं ने पीड़ित को घेर की बेल्टों से पिटाई कर जबरन गाड़ी में डाल करले पहुंचे थाने,

थाने में पीड़ित ने बताई IGRS की शिकायत का मामला, पुलिस ने किया अनसुना

जहां पीड़ित पर शिकायत वापस लेने के लिए बनाया जा रहा है दबाव,

पीड़ित का मोबाइल छीन जबरन किया निधोली थाने में बंद,


क्या Etah में ऐसे ही मिलेगा आम आदमी को न्याय?

जब इंडियन म्यूज़िक सीन में हर कोई एक जैसा लग रहा था,तब आया एक नाम जिसने पूरा गेम बदल दिया — “Yo Yo Honey Singh” 💥उसने सि...
06/11/2025

जब इंडियन म्यूज़िक सीन में हर कोई एक जैसा लग रहा था,
तब आया एक नाम जिसने पूरा गेम बदल दिया — “Yo Yo Honey Singh” 💥

उसने सिर्फ गाने नहीं दिए, उसने एक पूरा trend बना दिया —
उसकी बीट्स पर पूरी एक generation नाची, उसके swag ने लाखों को inspire किया 😎

💫 चाहे “Brown Rang” हो, “Desi Kalakaar”, “Love Dose” या “Blue Eyes” —
हर गाना आज भी party का heartbeat है ❤️

Honey Singh सिर्फ एक singer नहीं,
वो एक vibe, एक revolution और Indian Pop Culture का King है 👑

अब फिर से लौट रहा है वो अपने पूरे Swag और Fire के साथ 🔥
क्योंकि Legends कभी fade नहीं होते — वो हर बार comeback में नया इतिहास लिखते हैं 💪

🚀 Once a King, Always a King — Yo Yo Honey Singh!

29/10/2025

ये यूपी के ललितपुर के DM अमनदीप डुली है. इनका आज तबादला हो गया है. ये महज तीन महीने ही ललितपुर में DM का कार्यभार संभाल पाए. इन्होंने इसी लुक में दिवाली की शुभकामना संदेश दिया था. इनका ये वीडियो खूब वायरल भी हुआ था. लोगों ने इन्हें जमकर ट्रोल भी किया था और छठ वाले दिन इनके तबादले का ऑर्डर आ गया.

29/10/2025

जिला आगरा के थाना सिकंदरा की चौकी प्राची क्षेत्र का वीडियो है

गाँव जउपुरा के कुछ दबंग लोग खुलेआम जातिसूचक शब्द कहते हुए गाड़ी में से राइफल निकाल कर ठोकने की बात कह रहे हैं।
वीडियो वायरल

29/10/2025

कॉलेज स्टूडेंट का वायरल डांस 🚨

मिरिंडा हाउस कॉलेज की फ्रेशर पार्टी के दौरान अच्छा डांस किया है इस छात्रा ने कि सबको पसंद आया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय जो आज के समय लड़कियाँ के लिए फैशन का अड्डा बन चुका वही सादा सलवार सूट में ये डांस करना इनकी खूबसूरती को दर्शाता है।

आपको कैसा लगा इनका डांस?

26/10/2025

अर्थी निकालनी है तो सरकार की निकालिए.. योगी जी की निकालिए..
ये अफसर कौन है!! वीडियो कहां का है!! नहीं जानता.. लेकिन वीडियो देखकर लग रहा, इस अफसर को न सरकार का तनिक भी खौफ है, न योगी जी का..
दोनों की अर्थी निकलवाने में लगा है.. कुछ भी हो, अफसर ने बात तो बड़ी जिगरवाली की है.
बस सस्पेंशन का ऑर्डर आने ही वाला होगा!!

25/10/2025

एटा-राजा का रामपुर थाना के गांव अंगदपुऱ मे पुलिस और जुआरियो के बीच बहस का वीडियो वायरल,

जुआरियो को पकड़ने लिए पहुंची पुलिस को धमकाते करते दिख रहें ग्रामीण,

वीडियो मे बातचीत मे कह रहें ग्रामीण अगर गांव से जुआ खेल रहें लोग पकड़कर जाते हैँ तो गांव की होंगी बेज्जती-ग्रामीण

जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस नें 5 जुआरी पकड़े,

ग्रामीणो नें पुलिस से 5 जुआरियो को छुड़ाया,

वीडियो मे पुलिस को घेरे दिख रहें कई ग्रामीण,

पुलिस को घेरे खडे ग्रामीण सड़क जाम तक करनें की दें रहें धमकी-वीडियो

वायरल वीडियो -2-3 दिन पुराना बताया जा रहा हैँ,

जनपद भर मे जुआरियो के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई के दौरान हुआ मामला,

एसएसपी नें वायरल वीडियो होने के बाद प्रभारी निरीक्षक, 2 SI, 4 सिपाहियों को तत्काल से किया निलंबित,

एसएसपी श्याम नारायण सिंह की कार्रवाई के बाद पुलिस महिकमा मे ह्ड़कंप,

24/10/2025

गाँव के लाल ने रोशन किया नाम: साधारण किसान का बेटा भारतीय तट रक्षक में हुआ चयनित

एटा/जलेसर: साधारण पृष्ठभूमि से असाधारण सफलता की कहानी

एटा/जलेसर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के एटा जिले की जलेसर तहसील के अगरपुर गाँव की पंचायत देवकरनपुर में इन दिनों खुशियों का माहौल है। इस खुशी की वजह है गाँव के एक साधारण किसान के बेटे रवेन्द्र कुमार यादव का भारतीय जल सेना (Indian Coast Guard – भारतीय तट रक्षक) में सफल चयन। रवेन्द्र कुमार की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गाँव के लिए गर्व का विषय बन गई है। उनकी कहानी यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत, अटूट लगन और मजबूत इच्छाशक्ति से आर्थिक तंगी जैसी विपरीत परिस्थितियों को भी पार किया जा सकता है।

सफलता की उड़ान: संकल्प और समर्पण

रवेन्द्र कुमार के पिता, श्री तेजवीर सिंह, एक किसान हैं, जिन्होंने सीमित आय और अनेक संघर्षों के बीच अपने परिवार का पालन-पोषण किया। उन्होंने कठिन परिश्रम करके रवेन्द्र की शिक्षा पूरी करवाई। संसाधनों की कमी के बावजूद, रवेन्द्र ने अपने लक्ष्य से कभी ध्यान नहीं भटकाया।

अपनी शैक्षणिक यात्रा में, रवेन्द्र ने जलेसर के प्रतिष्ठित सरकारी विद्यालय, एम जी एम इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ उत्तीर्ण कीं। इसके बाद उन्होंने गाजियाबाद से पॉलिटेक्निक और कानपुर से बी.टेक. की पढ़ाई पूरी की। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में खुद को झोंक दिया और आखिरकार, अथक प्रयास के बल पर भारतीय तट रक्षक (नेवी) में अपनी जगह सुनिश्चित की।

गाँव में जश्न का माहौल: ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

जैसे ही यह गौरवपूर्ण समाचार देवकरनपुर गाँव पहुँचा, चारों ओर जश्न का माहौल छा गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर रवेन्द्र कुमार के घर का रुख किया और उनके माता-पिता को इस महान सफलता पर हार्दिक बधाई दी।

23/10/2025

लखनऊ: हाईकोर्ट में तैनात सीनियर एकाउंटेंट से बड़ा फ्रॉड

➡सीनियर एकाउंटेंट आलिया के नाम से करोड़ों का ट्रांजेक्शन
➡एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पर फ्रॉड करने का आरोप
➡हाईकोर्ट में तैनात सीनियर एकाउंटेंट को पता भीं नही चला
➡उनके नाम पर आरोपी ने मर्सिडीज़ कार भी खरीद ली
➡पीड़िता ने गुडंबा थाने में तहरीर दी,अभी तक FIR नहीं
➡गुडंबा थाने के कल्याणपुर स्थित HDFC बैंक का मामला

17/10/2025

एटा-डीएम प्रेम सिंह रंजन और एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में SDM सदर व CFO ने किया निरीक्षण,

मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे अग्निश्मन उपकरनौ का एसडीएम सदर विपिन कुमार मोरिल व CFO प्रशांत कुमार और ACMO ने सामूहिक रूप से किया निरीक्षण,

एटा शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर में लगे अग्निश्मन उपकरण किए चैक,

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने सामूहिक रूप से निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए CFO प्रशांत कुमार नें मेडिकल कॉलेज में लगे सुरक्षा उपकरण चैक कर दिए अवश्य दिशा निर्देश,

एटा/- मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर हुई जमकर मारपीट, नशे मेँ धुत सफाईकर्मी ने तीमारदार से की जमकर की मारपीट, पुलिस की मौजू...
17/10/2025

एटा/- मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर हुई जमकर मारपीट, नशे मेँ धुत सफाईकर्मी ने तीमारदार से की जमकर की मारपीट, पुलिस की मौजूदगी मेँ हुई जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी की घटना Following Love UP Police Etah Police ゚ ゚

 #बिजली विभाग के  #एसडीओ समेत दो को 10 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा!! #प्रयागराज एंटी करप्शन की टीम ने फतेह...
17/10/2025

#बिजली विभाग के #एसडीओ समेत दो को 10 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा!!

#प्रयागराज एंटी करप्शन की टीम ने फतेहपुर आबूनगर एसडीओ प्रेमचंद समेत दो को दस हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार !!

बिजली बिल के संशोधन के एवज में मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन की टीम मामले की जांच में जुटी!!

Address

Lacknow, Delhi
Noida

Telephone

+919719424809

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Inside News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Inside News:

Share