Gaurav Gupta freelance Reporter Etah

Gaurav Gupta freelance Reporter Etah FOR ANY NEWS CONTACT 9719424809, 9557658527 Mr Gaurav Gupta

Admission open
16/05/2025

Admission open

23/08/2024

#नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में लाशों के बीच ऐसा काम है ये चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी आउटसोर्सिंग के ज़रिए काम पर था, ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कर्मचारी की सेवाएँ समाप्त कर दी है। साथ ही FIR भी दर्ज करायी है…

23/08/2024

महाराजगंज में घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए लेखपाल महोदय गिरफ्तार।

21/08/2024


पुलिस वाले ने SDM साहब पर ही लाठी चला दी।

बिहार के पटना में लाठी चार्ज के दौरान SDMको भी लगी लाठी

#भारत_बंद के दौरान पटना में लाठीचार्ज....पुलिस की लाठी से पिट गए SDM साहब!

बताया जा रहा लाठीचार्ज का ऑर्डर भी उन्होंने ही दिया था!!

21/08/2024

एटा। जलेसर में आरक्षण को लेकर प्रदर्शनकर रहे सैकड़ों की संख्या में तहसील जलेसर पहुंचे प्रदर्शनकारी, नायब तहसीलदार को ज्ञापन के बाद, मांगों पर अड़े बसपा, कई संगठन पहुंचे आगरा चौराहे पर लगाने जाम, समझाकर जलेसर SHO ने लौटाया, नहीं लगने दिया जाम

भगवान शिव के श्रेष्ठ अवतार हैं हनुमान :-भगवान शंकर का हनुमान अवतार सभी अवतारों में श्रेष्ठ है। इस अवतार में भगवान शंकर न...
24/07/2024

भगवान शिव के श्रेष्ठ अवतार हैं हनुमान :-

भगवान शंकर का हनुमान अवतार सभी अवतारों में श्रेष्ठ है। इस अवतार में भगवान शंकर ने एक वानर का रूप धरा था। शिव का यह अवतार बल, बुद्धि विद्या, भक्ति व पराक्रम का श्रेष्ठ उदाहरण है। इस अवतार से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि यदि आप अपनी क्षमता को पहचाने तो सब कुछ संभव है। जिस तरह हनुमान ने अपनी क्षमता को जानकर समुद्र पार किया था उसी तरह हमारे लिए भी कुछ भी असंभव नहीं है। धर्म के पथ पर चलते हुए राम का हनुमान ने साथ दिया था उसी तरह यदि हम धर्म के मार्ग पर चलें तो भगवान हमारी सहायता भी अवश्य करेंगे।

पति की मृत्यु के बाद ही उसकी विधवा को एक कटोरा भांग और धतूरा पिलाकर नशे में मदहोश कर दिया जाता था। जब वह श्मशान की ओर जा...
24/07/2024

पति की मृत्यु के बाद ही उसकी विधवा को एक कटोरा भांग और धतूरा पिलाकर नशे में मदहोश कर दिया जाता था। जब वह श्मशान की ओर जाती थी, कभी हँसती थी, कभी रोती थी और तो कभी रास्ते में जमीन पर लेटकर ही सोना चाहती थी और यही उसका सहमरण (सती) के लिए जाना था। इसके बाद उसे चिता पर बैठा कर कच्चे बांस की मचिया
बनाकर दबाकर रखा जाता था क्योंकि डर रहता था कि शायद दाह होने वाली नारी दाह की यंत्रणा न सह सके। चिता पर बहुत अधिक राल और घी डालकर इतना अधिक धुआँ कर दिया जाता था कि उस यंत्रणा को देखकर कोई डर न जाए और दुनिया भर के ढोल, करताल और शंख बजाए जाते थे कि कोई उसका चिल्लाना,रोना-धोना,अनुनय-विनय न सुनने पाए। बस यही तो था सहमरण......" सतीप्रथा । सतीप्रथा से छुटकारा दिलाने वाले लोर्ड विलियम बेन्टीक और राजा राममोहन राय को सलाम।

एटा के कोतवाली जलेसर में मोबाइल फोन को किया बैन, आगंतुक कोतवाली जलेसर में मोबाइल नहीं ले जा सकते: SHO, क्या कोतवाली पब्ल...
21/03/2024

एटा के कोतवाली जलेसर में मोबाइल फोन को किया बैन, आगंतुक कोतवाली जलेसर में मोबाइल नहीं ले जा सकते: SHO, क्या कोतवाली पब्लिक प्लेस नहीं, जिलाधिकारी और एसएसपी एटा एक नजर इधर भी करें। क्या इस तरह मिल सकेगा फरियादियों को न्याय?



नई विद्युत लाइन डालते समय टूटा पोल, लाइन मैन की मौत।जलेसर। सोमवार को नया बिद्युत पोल लगाकर नई लाइन डालते समय नया विद्युत...
15/01/2024

नई विद्युत लाइन डालते समय टूटा पोल, लाइन मैन की मौत।
जलेसर। सोमवार को नया बिद्युत पोल लगाकर नई लाइन डालते समय नया विद्युत पोल टूट जाने से पोल पर चढ़े लाइन मैन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं विद्युत विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा शव को पंचनामा भरबाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में लाइनमैन राजेन्द्र सिंह सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे विद्युत पोल लगाकर लाइन डालने का कार्य ठेकेदार के साथ थाना क्षेत्र के गांव मुढई कर रहा था। विद्युत लाइन जोड़ते समय नया विद्युत पोल अचानक टूट गया। जिससे मृतक टूटे हुए पोल के साथ नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन फानन में घायल लाइन मैन को सीएचसी जलेसर लाया गया जहाँ चिकित्सक ने गम्भीर हालत देखते हुए लाइनमैंन को आगरा रेफर कर दिया। बताते हैं कि आगरा ले जाते समय लाइनमैन राजेन्द्र ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। लाइनमैन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।बकोतवाली पुलिस द्वारा शव को पंचनामा भरबाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Good mornong
28/09/2023

Good mornong

Good morning
26/09/2023

Good morning

गंगा नदी किनारे पर
25/09/2023

गंगा नदी किनारे पर

Address

Jalesar

Telephone

+919719424809

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaurav Gupta freelance Reporter Etah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaurav Gupta freelance Reporter Etah:

Share