Bharat Meghwal

Bharat Meghwal INDIAN

23/09/2023

जय भीम✊🏻

  हमारे हिस्से में टूट जाना, बिखर जाना, बर्बाद होना , सब कुछ आएगा । लेकिन झुकना कभी नहीं।✊🏻
22/09/2023


हमारे हिस्से में टूट जाना, बिखर जाना, बर्बाद होना , सब कुछ आएगा । लेकिन झुकना कभी नहीं।✊🏻

  ✊🏻इतिहास गवाह है की जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती ,उसकी बदनामी शुरू कर दी जाती है .
22/09/2023

✊🏻
इतिहास गवाह है की जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती ,
उसकी बदनामी शुरू कर दी जाती है .

  ✊🏻
21/09/2023

✊🏻

  सत्य का ना कोई मित्र है, ना कोई शत्रु। सत्य की ना कोई जाति है, ना कोई धर्म। सत्य उस सूर्य की तरह है, जो कभी नही छिपता।...
21/09/2023


सत्य का ना कोई मित्र है, ना कोई शत्रु। सत्य की ना कोई जाति है, ना कोई धर्म। सत्य उस सूर्य की तरह है, जो कभी नही छिपता। हाँ थोड़ी देर के लिए सत्य छुप सकता है, ठीक उसी तरह जिस तरह सूर्य छिप जाता है कुछ समय के लिए, पर सत्य तो ये है सूर्य कभी अस्त होता ही नही बस वो आपकी नज़रों से थोड़ी देर के लिए विलुप्त हो जाता है और सुबह होते ही एक बार फिर से चमकता है।

उसी तरह सत्य थोड़ी देर के लिए आपसे छुपाया जा सकता है, पर अंत मे वो पाताल फाड़कर अपना अस्तित्व साबित करता है, ठीक उस सूर्य की तरह जो सुबह फिर से चमकता है और जीवन को प्रकाशमय बनाता है, उसी तरह अंत मे सत्य भी मानव जाति का मंगल करता है, उसे प्रकाशमय बनाता है और सत्य किसी को आहत नहीं करता, इससे ठेस केवल जूठ को ही पहुँचती है।
🌷सबका मंगल होए रे 🌷
नमोबुद्धाय 🙏🏻

  “लक्ष्य यदि सर्वोपरि है तो फिर आलोचना, प्रशंसा, विवेचना कुछ मायने नहीं रखते______🙏🙏🏿
21/09/2023


“लक्ष्य यदि सर्वोपरि है
तो फिर आलोचना, प्रशंसा, विवेचना कुछ मायने नहीं रखते______🙏🙏🏿

21/09/2023


शिक्षा के साथ सामाजिक, व्यावसायिक एवं राजनीतिक क्षैत्र को भी मजबूत करना होगा ..!!

20/09/2023

लड़ेंगे जीतेंगे✊🏻

20/09/2023

✊🏻
जीना यहां, मरना यहां
इसके सिवा जाना कहां..!

 #सिरोही  #कार्तिकभील_को_न्याय_दो ✊🏻*कार्तिक भील हत्याकांड* में न्याय की गुहार पिछले 8 माह से सिरोही जिला मुख्यालय पर पर...
19/09/2023

#सिरोही
#कार्तिकभील_को_न्याय_दो ✊🏻
*कार्तिक भील हत्याकांड* में न्याय की गुहार पिछले 8 माह से सिरोही जिला मुख्यालय पर परिजन धरना दे रहे हैं। *ST-SC विरोधी सरकार ने अभी तक कोई मदद नही की है*। इस लिये दिनांक *26.09.2023 को सिरोही जिला मुख्यालय पर एक बार फिर होगा महापड़ाव*।
आप सभी आदिवासी दलित समुदाय के साथ न्याय प्रिय लोगो से निवेदन हे की जायदा से जायदा संख्या में 26 सितंबर सिरोही जिला मुख्यालय पहुंचे।

   #सिरोही #कार्तिकभील_को_न्याय_दोकार्तिक भील का परिवार 9 महीने से आज भी न्याय की गुहार के लिए सिरोही कलेक्ट्रेट के सामन...
18/09/2023


#सिरोही
#कार्तिकभील_को_न्याय_दो
कार्तिक भील का परिवार 9 महीने से आज भी न्याय की गुहार के लिए सिरोही कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा हुआ है
बेहद दर्दनाक दृश्य इतनी बारिश में भी परिवार मजबूती के साथ न्याय की उम्मीद सरकार से लगा कर बैठा है
न्याय प्रिय लोगों व े सभी सामाजिक संगठनों से अनुरोध है कि सब मिलकर संवैधानिक दायरे में इस परिवार को न्याय सुनिश्चित करावे✊🏻

Ashok Gehlot
Jignesh Mevani
Bhanwar Meghwanshi
Raghubhai Desai
Marwar Patrika
Chandra Shekhar Aazad

18/09/2023

#सिरोही
#सिरोही_मेघवाल_समाज_महाकुंभ

संघर्ष कल भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा।✊🏻

Jignesh Mevani
Otaram Rohin
Chandra Shekhar Aazad
Marwar Patrika

17/09/2023

मेघवाल समाज महाकुंभ सिरोही को सफल बनाने के लिए बधाई देने वाले सभी सम्मानित साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार
भाई- चारा जिंदाबाद🥰🙏
Adv Bharat Meghwal
रानीवाड़ा

17/09/2023

#सिरोही
मेघवाल समाज महाकुंभ✊🏻

16/09/2023

#रामसीन
समस्त भोमिया राजपूत समाज को रामसीन में आयोजित होने जा रहे भोमिया राजपूत जन चेतना संभाग स्तरीय महा-सम्मेलन के सफल आयोजन की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई🙏

 #सिरोही_चलो,  सिरोही चलो,मेघवाल समाज महाकुंभ (महापंचायत) सिरोही इस महापंचायत में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
16/09/2023

#सिरोही_चलो, सिरोही चलो,
मेघवाल समाज महाकुंभ (महापंचायत) सिरोही इस महापंचायत में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

 #सिरोहीकल होने जा रहे मेघवाल समाज महाकुंभ महासम्मेलन की सभी मेघवाल परिवार को अग्रिम बधाई एवं मंगल कामनाएं✊🏻आपका अपना यु...
16/09/2023

#सिरोही
कल होने जा रहे मेघवाल समाज महाकुंभ महासम्मेलन की सभी मेघवाल परिवार को अग्रिम बधाई एवं मंगल कामनाएं✊🏻
आपका अपना युवा साथी
एड. भरत मेघवाल
रानीवाड़ा

  सांचौर विधायक एवं राज.सरकार में राज्य मंत्री मा. सुखराम बिश्नोई  जी की माताजी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। प्र...
13/09/2023


सांचौर विधायक एवं राज.सरकार में राज्य मंत्री मा. सुखराम बिश्नोई जी की माताजी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
प्रकृति अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें।🙏
💐💐💐

किसी के ज़ख़्म को मरहम दिया है गर तूनेसमझ ले तूने ख़ुदा की ही बंदगी की है~ गोपालदास नीरज
12/09/2023

किसी के ज़ख़्म को मरहम दिया है गर तूने
समझ ले तूने ख़ुदा की ही बंदगी की है

~ गोपालदास नीरज

  हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब...✊🏻
10/09/2023


हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब...✊🏻

  यह जीवन बहुत छोटा है इसलिए छोड़ देने या हार मान जाने का कोई विकल्प नहीं✊🏻
08/09/2023


यह जीवन बहुत छोटा है
इसलिए छोड़ देने या हार
मान जाने का कोई विकल्प नहीं✊🏻

08/09/2023


कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

  यदि आपका कोई विरोधी नहीं है तो,इसका मतलब आप उन जगहों पर भी खामोश थे, जहां सच बोलना बहुत जरूरी था।।
06/09/2023


यदि आपका कोई विरोधी नहीं है तो,
इसका मतलब आप उन जगहों पर भी खामोश थे, जहां सच बोलना बहुत जरूरी था।।

INDIA THAT Is BHARAT 🇮🇳  #भारत
05/09/2023

INDIA THAT Is BHARAT 🇮🇳

#भारत

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो, दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है!! ✊🏻
04/09/2023

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो,
दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है!! ✊🏻



  अंतरमन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है....🌷  ✊🏻
03/09/2023


अंतरमन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा
यही जीवन का श्रेष्ठ अभिनय है....🌷
✊🏻

  आज सांचौर मे शिव मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 गणेश नाथ जी महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ । आपका आशिर्वाद सदैव ब...
01/09/2023


आज सांचौर मे शिव मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 गणेश नाथ जी महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ । आपका आशिर्वाद सदैव बना रहे गुरुदेव 🙏🌷

  सरदारशहर की बेटी कमला मेघवाल दोनो हाथो से  #विकलांग होने के बावजूद भी  #अध्यापक पद पर चयनित होकर बहन बेटियों के लिए एक...
01/09/2023


सरदारशहर की बेटी कमला मेघवाल दोनो हाथो से #विकलांग होने के बावजूद भी #अध्यापक पद पर चयनित होकर बहन बेटियों के लिए एक अलग मिशाल पेश की है

बधाई एवं शुभकामनाएं!!

01/09/2023


01/09/2023


अध्यापक लेवल प्रथम में चयनित सभी युवा मित्रों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ 💐💐

30/08/2023

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं🌷

दर्दनाक हत्याकांड.... #नागौर कुचामन थाना अंतर्गत राणासर के पास मेघवाल समाज के तीन युवकों पर अलग- अलग लगभग 5 केंपर में सव...
29/08/2023

दर्दनाक हत्याकांड....

#नागौर कुचामन थाना अंतर्गत राणासर के पास मेघवाल समाज के तीन युवकों पर अलग- अलग लगभग 5 केंपर में सवार बदमाशों द्वारा टक्कर मार-मार कर आत्मघाती हमला किया गया है। जिनमे 2 की मौके पर मौत हो गई है एक गंभीर रूप से घायल है।
मामले में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो और दोषियों की गिरफ्तारी हो , नागौर प्रशासन मामले को गंभीरता से ले....
Ashok Gehlot
Jignesh Mevani

28/08/2023


“औरो के जोर पर अगर उड़कर दिखाओगे तो अपने पैरों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।”

  ऐलान कर दे ऐ मंजिल शहर में तेरे, कदम हमारे अब कुछ नया करने वाले है।✊🏻Raghubhai Desai
27/08/2023


ऐलान कर दे ऐ मंजिल शहर में तेरे, कदम हमारे अब कुछ नया करने वाले है।✊🏻
Raghubhai Desai

26/08/2023
26/08/2023

देवासी एक जाति ही नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ संस्कृति भी है…!
सुंदर वेशभूषा एवं #सर्वश्रेष्ठ_संस्कृति , किसान व पशुपालक देवासी समाज को महाकुंभ की बधाई व शुभकामनाएं ….💐

26/08/2023

मैं बागी रहूंगा हमेशा उन महफिलों का,
जहां शोहरत तलवे चाटने से मिलती है||✊🏻

अपने कर्तव्य की पालना करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले राजस्थान पुलिस के वीर जवान श्री प्रहलाद सिंह जी को मैं विनम्र श...
25/08/2023

अपने कर्तव्य की पालना करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले राजस्थान पुलिस के वीर जवान श्री प्रहलाद सिंह जी को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

जिस साहस एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है प्रदेश की जनता इसे सदैव याद रखेगी।

भावभिनी आदरांजलि 💐💐🙏😔

  आभार मीडिया🌷🙏
25/08/2023


आभार मीडिया🌷🙏

मुश्किलों में अक्सर अपने ही अपनो के लिए तकलीफ सहते है,इसलिए इस को हम एकता की मिसाल कहते हैं.✊🏻💙Chandra Shekhar Aazad Har...
16/05/2023

मुश्किलों में अक्सर अपने ही अपनो के लिए तकलीफ सहते है,
इसलिए इस को हम एकता की मिसाल कहते हैं.✊🏻💙
Chandra Shekhar Aazad
Harsh Chhikara

Address

Jalore

Telephone

+918947992417

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Meghwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category